बहन से अवैध संबंध बनाकर रखने वाले युवक को फोन लगाकर हत्यारे भाई एवं पूर्व उसके साथी ने कन्नौद स्थित साईं मंदिर चौराहे पर बुलाया और चारों ने कुसमानिया-आष्टा मार्ग पर सड़क किनारे कन्नौद शराब दुकान से खरीदी बियर का लुत्फ उठाया। इसके बाद भी बियर से पेट नहीं भरा तो फिर कन्नौद शराब दुकान से बीयर की बाटले खरीद कर इस बार इन्दौर रोड स्थित सुखलिया डेम पर पीने गये जहां दीपक ने अपनी बहन से संबंध नहीं रखने की बात की गई जिसको प्यार में अंधे अनील ने ठुकरा दिया और वहां से अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जाने निकला जिसको फिर एक बार कलवार घाट पर रोक कर समझाने लगे नहीं मानने पर धार दार हथियार से पीछे से बार कर दिया जिससे अनील की राईट साइड का कान कटकर लटक गया।
कन्नौद (ब्यूरो) - एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना दिनांक 17/07/2023 को सिविल चिकित्सालय से सूचना आई कि एक गंभीर घायल व्यक्ति की मौत हो गई है लाश पीएम घर में रखी है जिसपर पुलिस थाना कन्नौद में सूचना क्रमांक 48/2023 धारा 174 जा फो मे मर्ग कायम किया गया थाना निरीक्षक श्री शिवमूरत यादव ने चिकित्सालय जाकर देखा और तत्काल बरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देकर जांच में जुट गये। मृतक की पहचान अनील पिता विक्रमसिह राजपूत उम्र 21 वर्ष जाति कोरकू निवासी ट्यूबवेलपुरा कलवार के नाम से होने पर उसके मोबाइल नंबर की काल डिटेल निकाली गई जिसमें संदिग्ध दीपक पिता हिम्मत सिंह जाति कोरकू उम्र 27 वर्ष निवासी ट्यूबवेलपुरा कलवार को पकड़ा जिसने घटना इस प्रकार बताई की मेरी बहन से अनिल के अवैध संबंध थे हम परिवार को यह पसंद नहीं था घटना दिनांक को जब कलवार से यह निकला तो इसके पीछे मैं भी कन्नौद आया और आष्टा रोड स्थित मेरे मित्र सुमेर पिता श्याम राजपूत उम्र 33 बर्ष निवासी लखन परमार का मकान आष्टा रोड सांई मंदिर चौराहा, विशाल पिता रामसिंह राजपूत उम्र 19 निवासी बायपास आष्टा रोड के साथ मिलकर फोन लगाकर अनील को सांई मंदिर चौराहा बुलाया जहां बीयर पार्टी के लिए राजी किया और आष्टा रोड पर सड़क किनारे बैठकर बीयर पीते रहे खत्म होने पर वापस कन्नौद आये सभी की इच्छा थी और बीयर पी जाय तो हम मेरी बोलोरो क्रमांक MPO7CEO635 से तीनों बैठकर इन्दौर रोड पर स्थित सुखलिया डेम पर पहुंचे जहां अनील अपनी मोटरसाइकिल से आ गया वहां फिर बीयर पी और अनिल को वहां समझाया कि बहन से संबंध मत रख जिसपर अनिल नहीं माना और मोटरसाइकिल उठाकर चल दिया जिसपर हमने उसका पीछा कर कलवार घाट पर बोलोरो आगे लाकर रोका और फिर समझाया नहीं मानने पर धारदार हथियार हासिये से उसको पीछे से मारा जिससे उसका कान लटक गया और गिर पड़ा हमने उसका मोबाइल और नगद रूपये निकाल कर आपस में बांट लिया था। श्री यादव ने घटना में संलग्न दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उपयोग में लाया वाहन और हथियार जप्त किया। घटना की विवेचना जिला पुलिस अधीक्षक श्री उपाध्याय के निर्देश पर एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एस डी ओ पी श्रीमती ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में मात्र 48 घंटे में इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया पुलिस ने धारा 302 भा द वि में मामला क्रमांक 477/2023 में दर्ज किया । इस कार्य में सहरानीय कार्य निरीक्षक शइबमूरत यादव ,उ नि राहुल रात,उ नि के के मालवीय,पर आ मोहन चौहान,दिनेश डामोर, बालकृष्ण छापे, योगेन्द्र , बृजभूषण शर्मा,आ चालक शैलेन्द्र,राजकुमार, जितेन्द्र,लोकेन्दृ,सायवर सेल से शिबपृसाद सिंह,सचिन चौहान की भूमिका पृशसायोग्य रही।
Comments
Post a Comment