Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

मध्य प्रदेश में भाजपा का चेहरा कौन? सवाल पर शिवराज के सामने शाह ने दिया जवाब

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट गई है। इस बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भाजपा को 2023 में बहुमत मिलने पर शिवराज सिंह चौहान ही सीएम होंगे सवाल पर अमित शाह के जवाब ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के पिछले 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस मौके पर मीडिया की तरफ से भाजपा को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने पर शिवराज ही मुख्यमंत्री होंगे सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। शाह ने कहा कि ऐसा है अभी शिवराज सिंह ही मुख्यमंत्री है। पार्टी का काम आप क्यों करने लगे? अभी शिवराज जी ही मुख्यमंत्री है? पार्टी पार्टी का काम करेंगी?  बता दें प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल ली है। साथ ही केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश के चुनाव में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद से कांग्रेस भाजपा पर सवाल उठा रही है कि उसे सीएम शिवराज पर भरोसा नहीं रहा। प्रदेश भाजपा के चेहरे बेदम हो गए है। केंद्रीय नेतृत्व को अब प्रदेश के चेहरे पर भरोसा नहीं रहा।...

नागपंचमी विशेष : कई रहस्यों को समेटे है नागोताल, लोगों का दावा यहां मिलते थे मणि वाले सांप

 उमरिया (डेस्क) - जिले के नौरोजाबाद में नागोताल नाम का एक गांव है, जहां एक शिव मंदिर है। इस मंदिर में नाग देवता और शिवजी विराजित हैं। यहां स्थित नाग देवता के बारे में जानकारों का कहना है वे स्वयंभू हैं। जो कि जमीन के अंदर से खुद प्रकट हुए हैं। पहले यह जमीन के अंदर दबे हुए थे, जिसे बाद में खोदकर निकाला गया है और यहां  स्थापित किया गया है। इतना ही नहीं लोगों का माना है कि यहां नाग लोक का भी प्रमाण है। नागपंचमी के दिन यहां नाग देवता की पूजा की जाती है। जहां इस दिन को यहां के लोग बड़े ही धूमधाम के साथ लोग मनाते हैं। साथ ही यह कोशिश करते हैं कि नागदेव के दर्शन हो जाएं। यहां एक ऐसी प्राचीन जगह भी है जहां अति प्राचीन सांपों को बसेरा है। यहां कभी भी, कहीं भी तरह-तरह के नाग देवता के दर्शन हो जाते हैं। इस जगह को नागोताल के नाम से जाना जाता है। साथ ही ऐसा माना जाता है कि यहां पर कभी मणि वाले सर्प भी मिला करते थे। जजा ऋषि मुनि यहां साधना किया करते थे, आज भी ये जगह कई अद्भुत रहस्य अपने आप में समेटे हुए है। यहां प्रकृति का अद्भुत रहस्य देखना हो या अद्भुत नजारा देखना हो, चमत्कार देखना हो और...

हुंकार रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, इस बात को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

 भोपाल (निप्र) - मध्यप्रदेश में कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है। समय समय पर पार्टी के भीतर की गुटबाजी सड़क पर आ जाती है। ताजा मामला भी गुटबाजी को लेकर कार्यकर्ताओं का आपस में भिड़ने का है। जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के मध्य विधान सभा क्षेत्र में हुंकार रैली निकाली जा रही थी। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्टर को लेकर आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के कार्यकर्ताओं ने हुंकार रैली निकाली थी। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद फैंस क्लब के कार्यकर्ताओं पोस्टर को लेकर दूसरे गुट से भिड़ गए। मामला हबीबगंज थाना इलाके का है। विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाचार के लिखे जाने तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी।

बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ सड़क पर उतरा भील समाज: पोस्टर पर जूतों की माला पहनाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

 धार (राजेश राठौर) - मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पिछली बार हारी हुई 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। इसमें धार जिले के धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कालूसिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन लगता है कि पार्टी की प्रत्याशी घोषित करने की रणनीति उल्टी पड़ती नजर आ रही है। कालू सिंह ठाकुर के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से उनके अभद्र भाषा के ऑडियो वायरल होने लगे हैं। वायरल ऑडियो में कालू सिंह के द्वारा एक महिला से बातचीत के दौरान भील आदिवासी समाज को अभद्र भाषा में बातचीत की गई। यह ऑडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। एक ऑडियो पूर्व गृहमंत्री जगदीश मुवेल का भी वायरल हुआ है। उसके बाद से ही भील समाज के लोग आक्रोशित हैं। आज सड़कों पर भारी तादाद में आदिवासी समाज के युवा कालूसिंह ठाकुर व जगदीश मुवेल का पोस्टर लिए सड़कों पर उतर आए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोशित समाज जनों के द्वारा कालू सिंह के पोस्टर पर जूतों की माला पहनाई गई। वीडियो में युवक नारे लगाते नजर आ रहे हैं कि भील समाज के गद्दारों ...

बगावती तेवर : बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा के बाद 39 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस का थामा दामन

खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। जिसके बाद कई सीटों से बीजेपी कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर भी सामने आ रहे है। ऐसी ही एक सीट खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा सीट है, जहां पूर्व विधायक आत्माराम पटेल का नाम आते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कसरावद विधानसभा क्षेत्र 184 में बीजेपी के उम्मीदवार आत्माराम पटेल का नाम घोषित करने के बाद से ही बगावती तेवर दिखने लगे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व कृषि मंत्री व कसरावद विधायक सचिन यादव के ग्रह ग्राम बोरावां पहुंच कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।  उल्लेखनीय है कि यहां से बीजेपी के दावेदारों की एक लंबी लिस्ट है। ऐसे अनेक भारतीय जनता पार्टी के नेता है जो अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे। लेकिन उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक आत्माराम पटेल को  जो दो बार हारने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दे दिया गया। जिससे क...

नाग पंचमी पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में खुले पट: विधि विधान से की पूजा

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - आज सावन का सातवां सोमवार और नागपंचमी का संयोग हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल की भस्मारती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर के धाम में शिखर के तीसरे खण्ड में प्रतिमा रूप में विराजमान नागचंद्रेश्वर के पट रात 12:00 बजे खोले गए। मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीतगिरी महाराज ने विधि-विधान से नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया। श्री नाग चंद्रेश्वर की प्रतिमा के पूजन के पश्चात श्री नागचंद्रेश्वर के शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया गया। पूजन अर्चन के बाद भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। साल में एक बार खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए 20 अगस्त की शाम से ही कतार में लगकर श्रद्धालु पट खुलने का इंतजार कर रहे। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, प्रशासक संदीप कुमार सोनी, समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा ‘गुरु ‘और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अध...

छत्तीसगढ़ के बाद आज मध्य प्रदेश में सीएम केजरीवाल-मान, जनता को देंगे बड़ी गारंटियां

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आज आम आदमी पार्टी हुंकार भरने जा रही है. आम प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. सतना जिले में उनकी रैली और कार्यक्रम होगा. यहां वे जनता के लिए गारंटियों का एलान करेंगे. इस रैली के जरिए वे विंध्य की 30 सीटों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करेंगे. विंध्य क्षेत्र आगामी विधानसभा चुनावके लिए काफी अहम है. केजरीवाल और मान दोपहर में सतना पहुंचेंगे. यहां निजी रिसोर्ट में आम आदमी पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में शामिल होंगे. टाउनहॉल कार्यक्रम में केजरीवाल जनता से संवाद करेंगे. दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा. वे एक रैली को संबोधित करेंगे और प्रदेश की जनता को आगामी चुनाव के मद्देनजर गारंटियां देंगे.  काफी अहम है विंध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र काफी अहम है. इस क्षेत्र में प्रदेश की 230 में से 30 विधानसभा सीट हैं. इस क्षेत्र में सभी पार्टियों का फोकस है क्योंकि यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. पिछले चुना...

तेज हुई चुनावी जंग, कमलनाथ के खिलाफ कपिल मिश्रा ने चलाया कैंपेन, सीएम शिवराज ने ली कांग्रेस की चुटकी

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अभियान तेज होता जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और शिवराज सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कठघरे में घेरने की कोशिश में लगे हैं। प्रदेश में एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार होने लगी है। इसी बीच बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। करीब 11 मिनट के एक वीडियो में कपिल मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। कपिल मिश्रा ने कमलनाथ की चक्की नाम से एक कैंपेन शुरू किया है और कई सवाल खड़े किये हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कांग्रेस के जिस नेता पर परमाणु कार्यक्रमों की जानकारी लीक करने का आरोप है और जिस पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उस व्यक्ति को मध्य प्रदेश की जनता आखिर कैसे स्वीकार कर सकती है।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सि...

एमपी सरकार ले आई महुआ से बनी 'विरासत' शराब, सरकार की अन्य राज्यों में बेचने की योजना

 भोपाल (ब्यूरो) -   एमपी में आदिवासियों की आबादी बड़ी है। आदिवासी बाहुल इलाकों में महुआ शराब का निर्माण खूब होता है। यह चोरी चुपके होता था। अब सरकार इसके लिए नीति लाकर उनके लिए रोजगार के नए अवसर खोल रही है। बार और वाइन शॉप में महुआ शराब की मांग के बाद आदिवासी बहुल इलाकों में इससे जुड़े काम बढ़ेंगे। अभी सरकार ने इसे लेकर प्रयोग शुरू किया है। राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव को खारिज किए जाने के ठीक एक साल बाद मध्यप्रदेश में महुआ की 'विरासत' शराब अब अलमारियों में है। सरकार की योजना इसे अन्य राज्यों में बेचने की है। 180 मिलीलीटर और 750 मिलीलीटर की बोतलों में 'मोंड' ब्रांडेड महुआ वाइन पेश की गई है, जिसकी कीमत सरकार ने 200 रुपए और 800 रुपए रखी है इसकी आपूर्ति शुक्रवार को राज्य पर्यटन निगम के बारों में की गई थी। इसे वाइन शॉप पर भी बेचा जाएगा लेकिन शराब की दुकानों पर नहीं। बार में इसके पैग की कीमत सरकार नियंत्रित नहीं करेगी। इस साल जनवरी में, सरकार ने एमपी 'हेरिटेज शराब' नियमों को अधिसूचित किया। फीडबैक लेने के लिए एमपी टूरिज्म कॉरपोरेशन (एम. पी. टी. सी.) में बार में महुआ...

साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड आज शाह करेंगे जारी, नाम दिया गरीब कल्याण महाअभियान

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव के काउनडाउन के साथ ही प्रदेश की सियासत भी गरमा रही है। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर भोपाल आ रहे है। शाह शिवराज सरकार के साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है। इसके बाद शाह ग्वालियर जाएंगे और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 12.25 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे। इसके बाद शाह 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के रवाना होंगे। 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। शाह 3.55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागा, जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचकर पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद 5.30 बजे होटल आदित्याज में बैठक में भाग लेंगे। रात 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।   कुशाभाऊ सभागार के आसपास नो फ्लाइजोन घोषित  ...

देवराज इंद्र की कृपा से गधों ने छककर खाए गुलाब जामुन

मंदसौर (निप्र) - लगभग बीस दिन से बारिश की बेरुखी से लोगों और किसानों को चिंता होने लगी थी। सावन माह के शुरुआती 15 दिन में क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, जिससे किसानों के चहरे खिल गए और किसानों ने खेतों में बुवाई कर दी। धीरे-धीरे बीज अंकुरित होने लगे और खेतो में छोटे छोटे पौधे नजर आने लगे, लेकिन अधिक मास के दौरान मानो इंद्र देव रूठ गए हों बारिश अचानक गायब हो गई। दोपहर में गर्मी का अहसास होने लगा तो वही खेतो में खड़ी फसलों को भी बारिश की खेच के चलाते नुकसान होने की आशंका किसानों को सताने लगी। रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए शहर सहित जिले भर में तरह तरह के जतन किए गए। रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए उज्जैनी भी मनाई गई तो सर्व समाज द्वारा प्रार्थना रैली का भी आयोजन किया गया। दो दिन पूर्व चंद्रपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्मशान में काल भैरव की पूजा कर गधों से हल खिंचवाकर खेत जोते। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाया गया। माना जा रहा था कि इस टोटके से बारिश होती ही है। हुआ भी ऐसा ही है। आज सुबह से रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौरा जारी है, जिससे आम लोगों सहित किसानों के चहरे पर भी खुशी...

अरुण यादव के एक ट्वीट से हुआ 'रिश्वतखोरी का सर्टिफिकेट' वायरल

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन के वायरल पत्र को लेकर सियासत खत्म होती नहीं दिख रही है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को परिवहन विभाग के चेक पोस्ट पर रिश्वतखोरी को लेकर लिखे एक साल पुराना पत्र शेयर किया है। साथ ही सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि कमीशनखोरों हिम्मत है तो अब एफआईआर करके दिखाओ। मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन के वायरल पत्र पर भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में एफआईआर कराई है। इस पर कांग्रेस के नेताओं ने जांच करने के बजाए एफआईआर कर सरकार पर कार्यकर्ताओं को डराने का आरोप लगाया था। इसके बाद से भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का पारा चढ़ा हुआ है। अब मामले में अरुण यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का प्रदेश सरकार को लिखा एक पत्र शेयर किया है। यह पत्र करीब एक साल पुराना है। परिवहन विभाग के चेक पोस्टों पर हो रही रिश्वतखोरी पर गडकरी ने लिखी थी चिट्ठी  इसमें परिवहन विभाग के ...

भाजपा से पीछे नहीं कांग्रेस, जल्द ही हो सकती है 66 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - उम्मीदवारों की घोषणा में भले ही भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली हो, लेकिन कांग्रेस में भी 230 में से 66 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। उन्हें उम्मीदवार बनाया जा रहा है। खुद कमलनाथ इन नेताओं को संकेत दे चुके हैं। इनकी अधिकृत घोषणा भी जल्दी होने वाली है। मालवा-निमाड़ की 66 में से 30 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कोई टकराहट नहीं है। अन्य सीटों पर दो या तीन नाम के पैनल हैं। पार्टी ने अपने ज्यादातर विधायकों को फिर से मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इस माह के अंत तक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी सूत्रों के मुताबिक पहले यह सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में जारी होना थी। बदली परिस्थितियों में अब 25 अगस्त के बाद कभी भी यह सूची जारी हो सकती है। इन सीटों पर है परिदृश्य है स्पष्ट इंदौर  इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एकः संजय शुक्ला इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दोः चिंटू चौकसे राऊः जीतू पटवारी देपालपुरः विशाल पटेल धार कुक्षीः...

10 दिन के अंदर भाजपा जारी कर सकती है प्रत्याशियों की दूसरी सूची

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 39 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब 10 दिन के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी जारी होगी. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विधानसभा प्रत्याशी के नाम पर समीक्षा की है. 10 दिन के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. दूसरी सूची में बीजेपी के करीब 15 आकांक्षी विधानसभा हो सकती है. मालवा और ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होगी. समीक्षा के बाद केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. दरअसल एमपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंचे हुए हैं. आज होने वाले दूसरे राज्यों के प्रशिक्षण और प्रवास की तैयारियों की जानकारी लेंगे. आज आयोजित प्रशिक्षण में भी शामिल होंगे. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कल बैठक भी हुई है. इस बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह, हितानन्द शर्म, सुमेर सिंह सोंलकी, महेंद्र सिंह सिसौदिया और इमारती देवी भी शा...

अयोध्या धाम में विराजेंगे नर्मदेश्वर महादेव, 600 किलो वजनी शिवलिंग 'प्रतिष्ठा यात्रा' के रूप में अयोध्या रवाना

बड़वाह (निप्र) - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 में इस मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु चार फीट ऊंचे और 600 किलो वजनी स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र से प्राप्त  600 किलो वजनी शिवलिंग यूपी के अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। शुक्रवार को शिवलिंग के पूजन के बाद इसे प्रतिष्ठा यात्रा के रूप में रवाना कर दिया गया। यह यात्रा 5 दिन में एक हजार से भी ज्यादा किमी का सफर तय करेगी। यात्रा उज्जैन, ब्यावरा, शिवपुरी, कानपुर में विश्राम करते हुए 23 अगस्त तक राम जन्मभूमि पहुंचेगी।  नर्मदा नदी के किनारे से प्राप्त होने पर इसे अयोध्या में नर्मदेश्वर शिवलिंग के रूप में जाना जाएगा। अभी तक ये ओंकारेश्वर के पास बिल्लोरा खुर्द में नजर निहाल आश्रम में रखा गया था। शुक्रवार सुबह 8 बजे श्रीश्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी ने शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध, दही और जल से अभिषेक किया। पूजन में संतों के साथ मप्र की पर्यटन एवं संस्...

चुनावी ऐलान से पहले भाजपा की लिस्ट जारी, हारे पर भी दांव

भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को चौंकाने वाला खबर सामने आई है। भले ही प्रदेश में चुनावों की आधिकारिक तारीखें सामने नहीं आई हैं, पर भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मप्र और छग के लिए लिस्ट जारी की गई है। मध्यप्रदेश में 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के लिए 21 नामों की घोषणा कर दी गई है। बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें प्रदेश के सीएम सहित कई नेताओं ने शिरकत की थी। आपसी सहमति के बाद समिति ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामों की सूची जारी की है। हालांकि भाजपा ने इतने पहले सूची जारी कर सभी को चौंकाया है। ऐसा प्रयोग पहली बार हो रहा है। जारी सूची में मालवा-निमाड़ इलाके की 11 सीटों पर नाम जारी किए गए हैं। बता दें कि इस बार मालवा-निमाड़ पर दोनो ही प्रमुख पार्टियों का फोकस ज्यादा है। हारे पर भी दांव  बीजेपी की पहली सूची में 2018 में चुनाव हारे 14 चेहरों को फिर से मौका दिया है। इनमें चार पूर्व मंत्री ललिता यादव, ला...

पांच किलो गांजे के साथ चार गिरफ्तार, मंडी ओवरब्रिज के पास बेचने की फिराक में थे

 सीहोर (ब्यूरो) -  मंडी थाना पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-42-सी-6909 में चार व्यक्ति गांजा लेकर बेचने की फिराक में रात में ओवरब्रिज के नीचे राजकुमार की होटल के आस-पास आने वाले हैं। सूचना पर कार को मौके पर घेराबंदी कर रोका गया। इस दौरान ड्रायवर ने कार सहित भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार में ड्रायवर सहित कुल चार व्यक्ति बैठे मिले। ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुजीब उर्फ मुजीम शाह पिता मेहबूब शाह (उम्र 34 साल) निवासी अरनिया कला थाना अवंतीपुर बडोदिया जिला शाजापुर का होना बताया। ड्रायवर सीट की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति जिसके पैरों के नीचे एक प्लास्टिक का सफेद कलर का भरा हुआ झौला रखा था, जिसने पूछताछ पर अपना नाम शंकर रघुवंशी पिता रामसिंह रघुवंशी 45 साल निवासी ग्राम हैदरगंज थाना मण्डी सीहोर बताया। पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम महेन्द्र सिंह राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत (उम्र 46 साल) मोती मौहल्ला वार्ड न. 20 मंडी शुजाल...

रिश्वत का आरोप लगाते हुए सिर मुंडवाया, नर्स बोलीं - सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारी मांग रहे घूस

  शाजापुर (ब्यूरो) - एक ANM (ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी) ने रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर अपने बाल मुंडवा लिए। ANM का कहना है कि उसने 4 महीने पहले अपने जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) अकाउंट से पैसे निकालने के लिए आवेदन दिया था। इसे मंजूर करने की ऐवज में सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शाजापुर अस्पताल में पदस्थ ANM कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा, 'मेरे पति कैंसर के मरीज हैं। उनका इलाज कराने के लिए पैसों की जरूरत है। सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारी राशि निकलवाने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे हैं।' मामले में सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना का कहना है कि ANM के खाते में राशि तो है, किंतु खाता लॉगिन करने पर बैलेंस शून्य बता रहा है। इस समस्या का समाधान होने पर ही राशि निकाली जा सकेगी। एएनएम ने कहा- सीएम को लिखूंगी खून से पत्र एएनएम कृष्णा विश्वकर्मा मंगलवार को सिर मुंडवाकर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची और जमकर हंगामा किया। उनसे कहा, 'मैं 4 महीने से यहां चक्कर काट रही हूं। तुम्हारी रुपयों की मांग से परेशान होकर मैंने अपना मुंडन कराया है।' उसने कहा- मेरी समस्या का ...

15 साल में बनकर तैयार हुआ ‘वन भवन’: 2008 में CM शिवराज ने किया था भूमि पूजन,

 अब एक छत के नीचे होगा विभाग का काम भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 पर अर्जुन नगर के पास ‘वन भवन’ (मंत्रालय) बनकर तैयार हो गया है। कल से शिफ्टिंग शुरू होगी। इसका निर्माण जुलाई 2008 में शुरू हुआ था। इसे जनवरी 2010 में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन बिल्डिंग बनने में 15 साल लग गए। अभी राजधानी में 3 अलग-अलग स्थानों पर विभाग संचालित हो रहा है। अब वन्य प्राणी, वानिकी, वन क्षेत्र समेत विभाग का काम एक ही बिल्डिंग में होगा। पीसीसीएफ कार्यालय समेत वन मंत्रालय के काम एक स्थान पर होंगे। कल से शिफ्टिंग शुरू होगी। नया भवन ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। बता दें कि साल 2006 में नए वन भवन प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली थी। जुलाई 2008 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका भूमि पूजन किया था। 17 महीने में काम पूरा होना था, लेकिन बिल्डिंग के निर्माण होने में 15 साल लग गए। गौरतलब है कि 1956 में पहली बार रीवा में वन मंत्रालय की स्थापना हुई थी। फिर भोपाल में 4 स्थानों पर वन मंत्रालय के काम होते थे। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर 2 पर 180 करोड रुपए की लागत से बने वन भव...

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी की दो परियोजनाएं बड़ी गलती का शिकार

 उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी की दो परियोजनाएं बड़ी गलती का शिकार हुई हैं। एक, 11 चौराहों के विकास की परियोजना और दूसरी, रामघाट सुंदरीकरण परियोजना। दोनों ही परियोजना का चलता काम अफसरों ने ऐसे रोका कि फिर दोबारा शुरू ही न हुआ। चर्चा है कि दोनों काम डीपीआर में त्रुटि-सुधार करने के उपरांत नए सिरे से निविदा प्रक्रिया कर शुरू कराएंगे, जिसमें परियोजना की लागत सवाया या दोगुना बढ़ना निश्चित है। मालूम हो कि उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने ठीक दो वर्ष पहले शहर के 11 प्रमुख चौराहों- तिराहों के विकास एवं सुंदरीकरण की परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए ठेकेदार को कार्य आदेश दिया था। आदेश अनुुरूप भरत पुरी तिराहा, नीलगंगा तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज तिराहा, गेल चौराहा, इस्को पाइप फैक्ट्री चौराहा, बीमा अस्पताल चौराहा, कोयला फाटक चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, शांति पैलेस तिराहा, चामुंडा माता चौराहा, महामृत्युंज तिराहा का विकास कार्य साढ़े सात करोड़ रुपये से किया जाना जाना था। ये काम नगर निगम, परिवहन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड सहित विभिन्न विभागाें के...

रिटायर्ड स्‍टोर कीपर पर लोकायुक्‍त का शिकंजा, संपत्ति देख टीम भी दंग

राजगढ़ (ब्यूरो) - दो साल पहले राजगढ़ जिला अस्पताल में स्टोर कीपर पद से सेवानिवृत हुए लटेरी निवासी अशफाक अली के लटेरी और भोपाल के आवास पर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा, जिसमें दस करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति मिलने का दावा किया जा रहा है। कंपाउंडर से स्टोर कीपर बने अशफाक का सेवानिवृत्ति के समय वेतन 60 हजार रुपये था लेकिन वह 39 वर्षों की नौकरी के करोड़पति बन गया। उसके भोपाल का आलीशान घर देखकर जांच अधिकारी भी हैरत में थे। घर पर विदेशी बिल्लियों के लिए एसी वाला अलग कमरा बना हुआ था।लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लटेरी निवासी अशफाक अली जिला चिकित्सालय राजगढ़ में स्टोर कीपर था। अभी तक की जांच पर अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी रशीदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों के क्रय संबंधी दस्‍तावेज प्राप्त हो चुके हैं। इनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक भोपाल में कार्रवाई हुई। इसके बाद टीम अशफाक को लेकर लटेरी पहुंची। यहां ती...

मध्य प्रदेश के परिवहन चेकपोस्ट होंगे बंद, गुजरात माडल की तर्ज पर वाहन जांच की होगी व्यवस्था

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश के चेकपोस्टों को बंद कर वाहन जांचने की व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जाएगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गुजरात माडल के लागू होने तक प्रदेश में चल रहे परिवहन चेकपोस्ट पर वाहनों के आवागमन को सुगम करने के लिए सात अस्थाई चेकपोस्ट (प्राणपुर, बिलौआ, नहर, समरसा, करहाल ,रानीगंज तिगेला, राजना) एवं इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रहे सभी छह चेकिंग प्वाइंट आज से ही बंद किए जाएंगे। चेकपोस्ट पर वाहनों की मैनुअल चालानी कार्रवाई चरणबद्ध रूप से बंद की जाएगी। आने वाले समय में आधुनिक पीओएस मशीन से चालानी कार्रवाई की जाएगी और चालान की राशि आनलाइन जमा होगी। उन्होंने बताया कि अभी महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलगांना, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल आदि राज्यों में परिवहन चेकपोस्ट पर मैनुअल चेकिंग की व्यवस्था चल रही है।                मध्‍य प्रदेश में गुजरात माडल लागू करने के लिए सभी परिवहन चेकपोस्टों पर आवश्यक संसाधन जैसे ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड रडारगन, पोर्टेबल तौलकांटे, बाडीवार्न कैमरा,...

20 साल से सड़क से वंचित ग्रामीण ! चुनाव बहिष्कार की चेतवानी ! बारिश में मार्ग बना तालाब !

हरदा (निखिल रुनवाल) - जिले में जैसे जैसे चुनाव करीब आते जा रहे है समय रहते ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर भी सक्रिय हो गए है अब गांव में पानी भरने से सड़के तलाब की शक्ल की हो गई है और उस पर से चलना दूभर वही रोड नही तो वोट नहीं नारे के साथ ग्रामीण इस बार चुनाव का बहिष्कार करने की चेतवानी दे रहे है मामला है हंडिया क्षेत्र की भमौरी से करताना तक 16 किमी सड़क का निर्माण - 20 साल से नहीं हो पाया है। इस कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में भरे बारिश के पानी से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बारिश के दिनों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से सड़क तालाब बन गई है। ग्रामीणों ने कहा दो दशक में भाजपा व कांग्रेस दोनों की सरकारें रहीं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली। इसी से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जुगरिया के पास सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। जुगरिया के मोहनलाल पटेल ने बताया कि भमौरी से करताना के बीच 16...

थानाप्रभारी ठाकुर ने स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को किया महिला एवं बाल अपराधों के प्रति जागरूक

बडवाह (निप्र) - महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधों को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर बड़वाह में भी पुलिस विभाग पिछले कुछ दिनों से जागरूकता अभियान चला रहे है। अब यह अभियान स्कूल और कॉलेज में चलाया जा रहा है। मंगलवार को नवागत थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर एवं महिला एसआई पूजा सोलंकी इस अभियान को लेकर ग्रेस स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थित दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ने अभिमन्यु अभियान की जानकारी दी। टीआई ने बताया कि महिला अपराधों के प्रति हमे संवेदनशील होना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे महिला अपराधों को न खुद करें न किसी और को करने दे। हमें प्रतिबद्ध होना होगा कि समाज में दहेज, रूढ़ीवादिता, भ्रूण हत्या, अश्लीलता और लिंगभेद जैसी विकृतियों से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रखे। यहां उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह पुलिस अपराधों में प्राथमिकी दर्ज करती है, जांच की जाती है। कॉलेज विद्यार्थियों से भी हुए रूबरू इसके बाद टीआई शासकीय कॉलेज के विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए। उन्होंने विद्...

दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उदारता के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़े - एसडीएम सोनी

  बडवाह (निप्र) - जनपद पंचायत सभाग्रह में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक में एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने सुपरवाइजरों से पूछा कि यदि मतदाता देवास विधानसभा मे रहकर मतदान करता था, अब वह बड़वाह विधानसभा में निवासरत है। यहां पर मतदाता का नाम जोड़ने के लिए क्या करना पड़ेगा? बीएलओ सुपरवाइजरों ने कहा कि फॉर्म सात भर कर उस विधानसभा से नाम कटवाना पड़ेगा, इसके बाद यहां जोड़ा जाएगा। यह सुन एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी ट्रेनिंगों के बाद भी सुपरवाइजरों को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नही है। तुरंत एसडीएम ने मास्टर ट्रेनरो को बुला कर एक बार और बीएलओ सुपरवाईजरो को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।कहा कि आज ही दो घंटे इन्हें बैठाया जाए,यहा पर मास्टर ट्रेनर विस्तार से बताएगे।सभी नोट कर लेना।एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बीएलओ जिम्मेदार होंगे। सुपरवाइजर रोजाना बीएलओ के कार्य की समीक्षा करें व उन्हें प्रोत्साहित करे। मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण से पूर्व सभी बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से अपने-अपने मतदान केन्द्र के क...

केंद्रीय विद्यालय बड़वाह पीएम श्री योजना में हुई शामिल

चालू होगी बाल वाटिका एक दो तीन, एक करोड़ की राशि से होगे विकास कार्य    बडवाह (निप्र) - शहर के जयंती माता रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय को पीएम श्री योजना में प्रथम वर्ष में ही शामिल किया गया । इस योजना में शामिल होने से स्कूल के बुनियादी ढांचे के सुधार हेतु  करीब एक करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी ।जबकि बाल वाटिका एक और दो तीन की कक्षाएं भी अगले वर्ष से शुरू होगी। यह सौगात क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मांग पर  पर उपलब्ध हुई । उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ- एनटीपीसी- एनएसडीसी- सीपीडब्ल्यूडी जैसे उपक्रमों के परिवारों के अलावा बड़वाह नगर के भी अनेक परिवारों के बच्चे सेंट्रल स्कूल में अध्ययनरत हैं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा यहां स्कूल को पीएम श्री योजना में शामिल करने एवं विद्यालय में कक्षाओं के सेक्शन बढ़ाने की मांग की थी। 14 हजार से अधिक शासकीय स्कूलों को विकसित करने का लक्ष्य  महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत आगामी समय में 14 हजार 500 से अधिक शासकीय स्कूलों को विकसित करने का लक्...

यौन शोषण अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए बालिका छात्रावास में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

 बड़वाह (निप्र) - स्थानीय बालिका छात्रावास में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।उक्त आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  मंडलेश्वर एवं तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के आदेशानुसार किया गया ।यह नाटक विधिक अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। जिसमें पैरालीगल वालंटियर के साथ निजी एनजीओ सदस्य ने भी नुक्कड़ नाटक में सहयोग किया ।इस नाटक का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण अपराधो को रोकने के प्रति जागरूक करना था ।उल्लेखनीय है की आये दिन हमे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से सुनने और देखने में आता है,कि घर के रिश्तेदारो ,पड़ोसी, मित्र या अन्य व्यक्ति द्वारा बच्चे बाल यौन शोषण का शिकार हो रहे हैं । चाहे लड़की हो या लड़का दोनो उत्पीड़ित हो रहे हैं। इन अप्रिय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए न्यायालय द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । ताकि इस जागरूकता से कम से कम यौन शोषण के प्रकरण दर्ज हो। ऐसे विषयो पर न्यायालय के आदेश पर जागरूकता लाने के लिए एनजीओ की टीम हमेशा सहयोग के लिए...

स्व सहायता समूह की हड़ताल से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों का भोजन बंद

कन्नौद (निप्र) - स्थानीय बस स्टैंड के सामने पुराने पुलिस थाना परिसर के पास सैकड़ों की संख्या में तंबू लगाकर सुबह से शाम तक स्व सहायता समूह की महिला अपनी मांगों को लेकर पिछले एक तारीख से हड़ताल, प्रदर्शन कर रही है किन्तु अंधा प्रशासन इनकी मांगों पर बात करना दुर स्कूलों में मिलने वाले बच्चों को भोजन से वंचित कर रखा है। बच्चे भोजन नहीं मिलने के कारण स्कूल नहीं जा रहे जहां शिक्षक समय पास कर शाला से लौट रहे हैं। हमने हड़ताली महिला समूह से इस संबंध में चर्चा की तो उनका दावा फूट पड़ा शासन और जनप्रतिनिधि को लेकर उन्होंने अपनी बात में मामा से लेकर विधायक और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ कहने लगी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री खातेगांव आये तब भी बड़ी मुश्किल से ज्ञापन लिया परन्तु हमारी बात तक नहीं सुनी गई कल कांग्रेस से भू पू विधायक और पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी दोनों आये थे उन्होंने भी हमारी बात कांग्रेस के वचन पत्र में लेने की बताई है। अभी तक विधायक जी नहीं आये जबकि यहां से अनेक बार देखते निकल गये है। जब तक सरकार हमारी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती हम हड़ताल,भूख हड़ताल,आमरण अनशन,जल समाधि ...

खुले मंच से संभाग प्रभारी को चेतावनी! साजिश-षडयंत्र की कही बात

 उज्जैन (ब्यूरो) - जिले की महीदपुर विधानसभा में शुक्रवार दोपहर कृषि उपज मंडी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम के दौरान भाजपा से क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान के संबोधन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में उज्जैन जिले व संभाग के भाजपा से प्रभारी आलोक व विनोद शर्मा की मंच पर उपस्थिति में दोनों पदाधिकारीयों को विधायक खुले मंच से 4 विधानसभा में घाटा करवाने की चेतावनी दे रहे हैं.वहीं, दूसरे वीडियो में भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान उज्जैन जिले के 10 से 20 चुनिंदा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि यह महिदपुर विधानसभा को खतरे में डालने की साजिश के षड्यंत्र रच रहे हैं. वीडियो में भाजपा विधायक के मन में खुद की पार्टी के विरुद्ध गुस्सा स्पष्ट नजर आ रहा है. जिसको लेकर अब पार्टी में कला की बात सामने आ रही है और तरह-तरह की बातें हो रही हैं. जानिए दोनों वीडियो में क्या है? वीडियो में विधायक मंच से कई कार्यकर्ताओं के सामने मंच पर बैठे आलोक शर्मा से कह रहे हैं, 'आलोक जी में आज कह रहा हूं, आपको मेरी विधानसभा के लोगों के अंदर बहुत गुस्सा है वो गुस...

चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. भाजपा ने इसके लिए कई दिग्गजों को ग्राउंड पर उतारा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जरिये उन्हें मनाने और नब्ज टटोलने में जुट गई है. चुनाव से ठीक पहले एमपी बीजेपी का कार्यकर्ताओं का सम्मेलन प्लान जारी हो गया है. बीजेपी प्रदेश के 230 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. कार्यकर्ताओं को मनाने के साथ उन्हें ऐक्टिव करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के दिग्गज नेता इसके अलग अलग-अलग विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर आज भोपाल के नरेला विधानसभा और गुना में चाचौड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगें. इन नेताओं को ग्राउंड पर उतारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना जिले के गुन्नौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बीजेपी के सीनियर नेता प्रभात झा देवास और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह क...

‘राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ टाइम’ जबकि, लोगों को चर्च पर पैसा लगाना चाहिए और वहीं प्रार्थना करनी चाहिए - शिक्षक गहलोत

  भड़के स्कूल स्टूडेंट्स, लगाए जय श्री राम के नारे, जमकर मचा बवाल देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के देवास जिले में 5 अगस्त को जमकर बवाल मचा. यहां के किंग जॉर्ज स्कूल टीचर ने बच्चों से कहा कि ‘राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ टाइम’ यानी ‘राम मंदिर बनाना समय की बर्बादी है.’ इस पर छात्रों ने टीचर के विरोध में मोर्चा खोल दिया और उन्हीं के सामने जय श्री राम के नारे लगाए. आरोप है कि इस बीच टीचर ने बच्चों को चांटे भी मारे. छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक उन्हें चर्च बनाने का ज्ञान दे रहे हैं. वे कहते हैं कि चर्च में हर धर्म के लोग आते हैं. वहां पढ़ाई होती है. इस घटनाक्रम के बाद छात्रों ने हिन्दू संगठन के साथ पहुंचकर स्कूल में जमकर हंगामा किया. बवाल मचता देख किंग जॉर्ज स्कूल की डायरेक्टर ने माना कि टीचर का पढ़ाने का तरीका गलत है. उन्होंने मौके पर ही 2 शिक्षकों को हटा दिया. इस मामले में पुलिस ने कहा कि अगर इसमें किसी की गलती निकलती है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि यह घटना किंग जॉर्ज स्कूल के 9वीं के छात्रों से साथ घटी. स्कूल के टीचर सुधांशु गहलोत बच्चों को डेमोक्रेसी प...

एक साल से कोटवार घूम रहा दफ्तर-दफ्तर, अधिकारियों से लगा रहा गुहार मुझे जिंदा कर दो

  उज्जैन (ब्यूरो) - जिले की जनपद पंचायत तराना उज्जैन संभाग की अजब-गजब जनपद है, जहां नित-नए किस्से सामने आते हैं। कुछ दिन पहले फर्जी बीपीएल कार्ड का मामला सामने आया था। अब यहां ग्राम कोटवार को समग्र आईडी में पिछले एक साल से मृत घोषित कर रखा है। इस वजह से ग्राम कोटवार को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी कागजातों में मृत होने के बाद भी इस ग्राम कोटवार ने एक साल तक नौकरी की। सरकार से ही वेतन भी लिया। फिर भी वह सरकारी कागजातों में जिंदा नहीं हो सका। अब सरकारी कार्यालयों में अपने जिंदा होने के सबूत लेकर चक्कर लगा रहा है। उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम पंचायत काथड़ी के ग्राम कोटवार अंबाराम अमजोरिया के साथ यह सब कुछ हुआ है। अंबाराम का कहना है कि जनपद पंचायत तराना ने मेरी समग्र आईडी में मुझे 2019 में मृत घोषित कर दिया। मैंने अगस्त 2022 तक ग्राम कोटवार का कार्य किया है। इसकी मुझे तनख्वाह भी मिली है।  जनपद पंचायत तराना ने ही अपने ग्राम कोटवार को मृत घोषित कर रखा है। ग्राम कोटवार अंबाराम अमजोरिया जनपद पंचायत का बनाया अपना मृत्यु प्रमाण पत्र भी जिंदा होने के बाद साथ ले...