भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 39 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब 10 दिन के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी जारी होगी. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विधानसभा प्रत्याशी के नाम पर समीक्षा की है. 10 दिन के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. दूसरी सूची में बीजेपी के करीब 15 आकांक्षी विधानसभा हो सकती है. मालवा और ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होगी. समीक्षा के बाद केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. दरअसल एमपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंचे हुए हैं. आज होने वाले दूसरे राज्यों के प्रशिक्षण और प्रवास की तैयारियों की जानकारी लेंगे. आज आयोजित प्रशिक्षण में भी शामिल होंगे. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कल बैठक भी हुई है. इस बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह, हितानन्द शर्म, सुमेर सिंह सोंलकी, महेंद्र सिंह सिसौदिया और इमारती देवी भी शामिल रही. बता दें कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी हारी हुई 39 सीटों पर नामों का ऐलान किया था. 39 सीटों में 8 SC, 13 ST, OBC 13 और सामान्य के 5 उम्मीदवार शामिल है. जबकि एमपी में 35 SC और 47 SC सीटें हैं. इस तरह कांग्रेस से पहले बीजेपी ने टिकट को लेकर दांव खेला है. पहली सूची में नेताओं के बेटे, बहू और पूर्व विधायकों को भी टिकट मिला है.
Comments
Post a Comment