हरदा (निखिल रुनवाल) - जिले में जैसे जैसे चुनाव करीब आते जा रहे है समय रहते ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर भी सक्रिय हो गए है अब गांव में पानी भरने से सड़के तलाब की शक्ल की हो गई है और उस पर से चलना दूभर वही रोड नही तो वोट नहीं नारे के साथ ग्रामीण इस बार चुनाव का बहिष्कार करने की चेतवानी दे रहे है मामला है हंडिया क्षेत्र की भमौरी से करताना तक 16 किमी सड़क का निर्माण - 20 साल से नहीं हो पाया है। इस कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में भरे बारिश के पानी से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बारिश के दिनों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से सड़क तालाब बन गई है। ग्रामीणों ने कहा दो दशक में भाजपा व कांग्रेस दोनों की सरकारें रहीं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली। इसी से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जुगरिया के पास सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। जुगरिया के मोहनलाल पटेल ने बताया कि भमौरी से करताना के बीच 16 किमी में जुगरिया, भमौरी, आदमपुर, गुल्लास, नांदरा, रुंदलाय व करताना गांव आते हैं। इंडिया होते हुए इंदौर जाने के लिए ग्रामीणों को घूमकर जाना पड़ता है। सड़क निर्माण के बाद करताना क्षेत्र के गांव इस रास्ते से सीधे इंदौर रोड पहुंच जाएंगे। रेत के ओवर लोड डंपरों की वजह से हुए बड़े-बड़े गड्ढे: कैलाश जाखड़, जगदीश पटेल, मानसिंह मौर्य ने बताया कि रेत खदान से निकलने वाले ओवर लोड डंपरों की वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्डों में बारिश का पानी भराने से तालाब जैस स्थिति बन गई है। जुगरिया से रिजगांव तक 3 किमी सड़क में चार पहिया वाहन चलाना मुश्किल होता है। इससे हादसे का डर बना रहता है
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment