भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - उम्मीदवारों की घोषणा में भले ही भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली हो, लेकिन कांग्रेस में भी 230 में से 66 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। उन्हें उम्मीदवार बनाया जा रहा है। खुद कमलनाथ इन नेताओं को संकेत दे चुके हैं। इनकी अधिकृत घोषणा भी जल्दी होने वाली है। मालवा-निमाड़ की 66 में से 30 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कोई टकराहट नहीं है। अन्य सीटों पर दो या तीन नाम के पैनल हैं। पार्टी ने अपने ज्यादातर विधायकों को फिर से मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इस माह के अंत तक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी सूत्रों के मुताबिक पहले यह सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में जारी होना थी। बदली परिस्थितियों में अब 25 अगस्त के बाद कभी भी यह सूची जारी हो सकती है।
इन सीटों पर है परिदृश्य है स्पष्ट
इंदौर
- इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एकः संजय शुक्ला
- इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दोः चिंटू चौकसे
- राऊः जीतू पटवारी
- देपालपुरः विशाल पटेल
धार
- कुक्षीः सुरेंद्र सिंह बघेल, हनी
- गंधवानीः उमंग सिंघार
- सरदारपुरः प्रताप ग्रेवाल
- धरमपुरीः पांछीलाल मेड़ा
- मनावरः डॉ. हीरालाल अलावा
खरगोन
- महेश्वरः डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ
- कसरावदः सचिन यादव
- भीकनगांवः झूमा सोलंकी
- खरगोनः रवि जोशी
- भगवानपुराः केदार डावर
बड़वानी
- राजपुरः बाला बच्चन
झाबुआ
- झाबुआः कांतिलाल भूरिया या विक्रांत भूरिया
- पेटलावदः वालसिंह मेड़ा
अलीराजपुर
- अलीराजपुरः मुकेश पटेल
रतलाम
- सैलानाः हर्ष विजय गेहलोत
- आलोटः मुकेश चावला
उज्जैन
- तरानाः महेश परमार
- घट्टियाः रामलाल मालवीय
- खाचरौदः दिलीप गुर्जर
- उज्जैन (उत्तर): माया त्रिवेदी
देवास
- सोनकच्छ: सज्जनसिंह वर्मा
- हाट पीपल्या: राजवीर सिंह बघेल
शाजापुर
- शाजापुर: हुकुमसिंह कराड़ा
- शुजालपुर: रामवीर सिंह सिकरवार
- कालापीपल: कुणाल चौधरी
आगर-मालवा
- आगर: विपिन वानखेड़े
Comments
Post a Comment