राजगढ़ (ब्यूरो) - दो साल पहले राजगढ़ जिला अस्पताल में स्टोर कीपर पद से सेवानिवृत हुए लटेरी निवासी अशफाक अली के लटेरी और भोपाल के आवास पर मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा, जिसमें दस करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति मिलने का दावा किया जा रहा है। कंपाउंडर से स्टोर कीपर बने अशफाक का सेवानिवृत्ति के समय वेतन 60 हजार रुपये था लेकिन वह 39 वर्षों की नौकरी के करोड़पति बन गया। उसके भोपाल का आलीशान घर देखकर जांच अधिकारी भी हैरत में थे। घर पर विदेशी बिल्लियों के लिए एसी वाला अलग कमरा बना हुआ था।लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लटेरी निवासी अशफाक अली जिला चिकित्सालय राजगढ़ में स्टोर कीपर था। अभी तक की जांच पर अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी रशीदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों के क्रय संबंधी दस्तावेज प्राप्त हो चुके हैं। इनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक भोपाल में कार्रवाई हुई। इसके बाद टीम अशफाक को लेकर लटेरी पहुंची। यहां तीन घंटे की जांच में एक कांप्लेक्स, एक दो मंजिला मकान, मकसूदनगढ़ रोड पर बन रही आलीशान कोठी और एक कालोनी के दस्तावेज मिले है।
21 लाख रुपये मिले
मंगलवार को अशफाक अली के ग्रीन वैली कालोनी भोपाल स्थित मकान और लटेरी स्थित मकान पर दो टीमों ने छापामार कार्रवाई की। भोपाल में चार हजार वर्गफीट में बने मकान में सर्च के दौरान 21 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए है, जिसकी गिनती के लिए नोट मशीन बुलाई गई। ये नकदी थैलों में ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। इसमें बंद हो चुके एक हजार और 500 के पुराने नोट भी मिले हैं, जांच में 45 लाख कीमत के सोना-चांदी के जेवरात समेत हीरे मिले हैं। इसके अलावा एंटीक क्राकरी और एक फरसा, घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान भी मिले हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है।
निर्माणाधीन कोठी के दस्तावेज भी मिले
कार्रवाई में लटेरी में चार भवन मिले हैं, जिसमें एक 14 हजार वर्गफीट का निर्माणाधीन शापिंग कांप्लेक्स और लगभग एक एकड़ जमीन पर करीब 2500 वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। उसके द्वारा लटेरी में मुश्ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी गया बनवाया है। इसमें निजी स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। अभी तक की जांच और सर्च कार्रवाई के दौरान आरोपी अशफाक अली और उनके स्वजन के नाम पर लगभग 10 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान है। इसके मूल्यांकन के लिए भोपाल विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को बुलाया गया है। टीम को निर्माणाधीन कोठी के दस्तावेज भी मिले है। इसका निर्माण डेढ़ वर्ष से चल रहा है।
विदेशी बिल्लियों के लिए अलग कमरा
अशफाक ने भोपाल के ग्रीन वेली कालोनी में बने मकान में विदेशी बिल्लियों के लिए अलग से कमरा बनवाया है। इसमें भी एसी लगा हुआ है। इसके अलावा हर कमरे में एसी लगे है।आलीशान मकान में एक काफी महंगा झूमर भी लगा है। वहीं वाहन खड़े होने के लिए बनाए गए पोर्च की छत कांच की बनाई गई है। स्टोर कीपर के आलीशान मकान में उसके ठाठ देखकर लोकायुक्त टीम भी दंग रह गई। सूत्रों के अनुसार उसके घर से 12 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड भी मिले है।
2021 में रिटायर हुआ था अशफाक
सूत्रों के अनुसार अशफाक स्वास्थ्य विभाग में कंपाउंडर के पद पर भर्ती हुआ था, फिर स्टोर कीपर बना। कुछ साल लटेरी के सरकारी अस्पताल में नौकरी के बाद उसका स्थानांतरण राजगढ़ के जिला अस्पताल में स्टोर कीपर के पद पर हुआ था। 26 साल तक वहीं नौकरी के बाद वह वर्ष 2021 में रिटायर हुआ था।
Comments
Post a Comment