Skip to main content

दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उदारता के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़े - एसडीएम सोनी


 बडवाह (निप्र) - जनपद पंचायत सभाग्रह में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक में एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने सुपरवाइजरों से पूछा कि यदि मतदाता देवास विधानसभा मे रहकर मतदान करता था, अब वह बड़वाह विधानसभा में निवासरत है। यहां पर मतदाता का नाम जोड़ने के लिए क्या करना पड़ेगा? बीएलओ सुपरवाइजरों ने कहा कि फॉर्म सात भर कर उस विधानसभा से नाम कटवाना पड़ेगा, इसके बाद यहां जोड़ा जाएगा। यह सुन एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी ट्रेनिंगों के बाद भी सुपरवाइजरों को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नही है। तुरंत एसडीएम ने मास्टर ट्रेनरो को बुला कर एक बार और बीएलओ सुपरवाईजरो को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।कहा कि आज ही दो घंटे इन्हें बैठाया जाए,यहा पर मास्टर ट्रेनर विस्तार से बताएगे।सभी नोट कर लेना।एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बीएलओ जिम्मेदार होंगे। सुपरवाइजर रोजाना बीएलओ के कार्य की समीक्षा करें व उन्हें प्रोत्साहित करे। मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण से पूर्व सभी बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से अपने-अपने मतदान केन्द्र के क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करे।  सभी पात्र मतदाता आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग कर सके,इसलिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उदारता के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़े जाए। साथ ही मतदाता सूची से नाम काटने से पहले पूरी बारीकी के साथ परीक्षण कर ले, कि किसी पात्र मतदाता का नाम न हट जाए। जनपद सभागृह में बडवाह विधानसभा में 25 बीएलओ सुपर वाइजरों की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, महेश जोशी, सतविंदर सिंह भाटिया, डॉ. परेश विजयवर्गीय सहित समस्त सुपरवाइजर मौजूद रहे।

शनिवार व रविवार को लगेंगे विशेष शिविर

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...