बडवाह (निप्र) - जनपद पंचायत सभाग्रह में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक में एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने सुपरवाइजरों से पूछा कि यदि मतदाता देवास विधानसभा मे रहकर मतदान करता था, अब वह बड़वाह विधानसभा में निवासरत है। यहां पर मतदाता का नाम जोड़ने के लिए क्या करना पड़ेगा? बीएलओ सुपरवाइजरों ने कहा कि फॉर्म सात भर कर उस विधानसभा से नाम कटवाना पड़ेगा, इसके बाद यहां जोड़ा जाएगा। यह सुन एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी ट्रेनिंगों के बाद भी सुपरवाइजरों को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नही है। तुरंत एसडीएम ने मास्टर ट्रेनरो को बुला कर एक बार और बीएलओ सुपरवाईजरो को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।कहा कि आज ही दो घंटे इन्हें बैठाया जाए,यहा पर मास्टर ट्रेनर विस्तार से बताएगे।सभी नोट कर लेना।एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बीएलओ जिम्मेदार होंगे। सुपरवाइजर रोजाना बीएलओ के कार्य की समीक्षा करें व उन्हें प्रोत्साहित करे। मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण से पूर्व सभी बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से अपने-अपने मतदान केन्द्र के क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे करे। सभी पात्र मतदाता आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग कर सके,इसलिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उदारता के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़े जाए। साथ ही मतदाता सूची से नाम काटने से पहले पूरी बारीकी के साथ परीक्षण कर ले, कि किसी पात्र मतदाता का नाम न हट जाए। जनपद सभागृह में बडवाह विधानसभा में 25 बीएलओ सुपर वाइजरों की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, महेश जोशी, सतविंदर सिंह भाटिया, डॉ. परेश विजयवर्गीय सहित समस्त सुपरवाइजर मौजूद रहे।
शनिवार व रविवार को लगेंगे विशेष शिविर
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।
Comments
Post a Comment