सीहोर (ब्यूरो) - मंडी थाना पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-42-सी-6909 में चार व्यक्ति गांजा लेकर बेचने की फिराक में रात में ओवरब्रिज के नीचे राजकुमार की होटल के आस-पास आने वाले हैं। सूचना पर कार को मौके पर घेराबंदी कर रोका गया। इस दौरान ड्रायवर ने कार सहित भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार में ड्रायवर सहित कुल चार व्यक्ति बैठे मिले। ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुजीब उर्फ मुजीम शाह पिता मेहबूब शाह (उम्र 34 साल) निवासी अरनिया कला थाना अवंतीपुर बडोदिया जिला शाजापुर का होना बताया। ड्रायवर सीट की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति जिसके पैरों के नीचे एक प्लास्टिक का सफेद कलर का भरा हुआ झौला रखा था, जिसने पूछताछ पर अपना नाम शंकर रघुवंशी पिता रामसिंह रघुवंशी 45 साल निवासी ग्राम हैदरगंज थाना मण्डी सीहोर बताया। पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम महेन्द्र सिंह राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत (उम्र 46 साल) मोती मौहल्ला वार्ड न. 20 मंडी शुजालपुर जिला शाजापुर हाल निवासी गुलजारी का बगीचा सीहोर थाना कोतवाली सीहोर बताया और एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम वकील खां पिता विलात खां (उम्र 35 साल) निवासी गोकलपुरा थाना मण्डी सीहोर बताया। शंकर रघुवंशी के पैरों के नीचे रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के झौले की तलाशी ली गई, जिसमें पांच किलो 50 ग्राम गांजा मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment