भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आज आम आदमी पार्टी हुंकार भरने जा रही है. आम प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. सतना जिले में उनकी रैली और कार्यक्रम होगा. यहां वे जनता के लिए गारंटियों का एलान करेंगे. इस रैली के जरिए वे विंध्य की 30 सीटों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करेंगे. विंध्य क्षेत्र आगामी विधानसभा चुनावके लिए काफी अहम है. केजरीवाल और मान दोपहर में सतना पहुंचेंगे. यहां निजी रिसोर्ट में आम आदमी पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में शामिल होंगे. टाउनहॉल कार्यक्रम में केजरीवाल जनता से संवाद करेंगे. दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा. वे एक रैली को संबोधित करेंगे और प्रदेश की जनता को आगामी चुनाव के मद्देनजर गारंटियां देंगे.
काफी अहम है विंध्य क्षेत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र काफी अहम है. इस क्षेत्र में प्रदेश की 230 में से 30 विधानसभा सीट हैं. इस क्षेत्र में सभी पार्टियों का फोकस है क्योंकि यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने यहां सिर्फ 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में कांग्रेस भी यहां अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. जल्द ही राहुल गांधी यहां रैली करने वाले हैं. प्रदेश में आदिवासी पेशाब कांड उजागर होने के बाद भाजपा भी यहां आदिवासियों को साधने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. पीएम मोदी भी जनसभा करके जा चुके हैं. अब यहां आप भी अपना दांव खेलने जा रही है.
Comments
Post a Comment