इन नेताओं को ग्राउंड पर उतारा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना जिले के गुन्नौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बीजेपी के सीनियर नेता प्रभात झा देवास और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मण्डला विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस डैमेज कंट्रोल की सबसे बड़ी वजह ये है कि कई सालों से प्रदेश की सरकार पर काबिज बीजेपी के कार्यकर्ता पिछल कुछ सालों से काफी नाराज चल रहे हैं. उनकी शिकायत है कि नेता और मंत्री अनदेखी कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं में नाराजगी
हाल ही में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और उज्जैन के महिदपुर से विधायक बहादुर सिंह चौहान ने कार्यकर्ता सम्मेलन में पीड़ा उजागर की. बीजेपी वर्करों ने दो टूक कहा कि अब सरकार के चेहरे पहले जैसे नहीं रहे. जो कार्यकर्ता दिन रात एक करके सरकार बनवाते हैं. उन कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा. बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं. मंत्री और सरकार में बैठे बड़े-बड़े चेहरों से मुलाकात मुश्किल हो गई. काम तो दूर की बात एक सेल्फी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है.
कार्यकर्ता की दो टूक
कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने वाले कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि सम्मान नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में असंतोष है. यही असंतोष पार्टी के लिए भारी पड़ जाएगा. कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने वाले नेताओं की यह प्रणाली बदलनी चाहिए. पहले बीजेपी मैं कार्यकर्ता को सम्मान मिलता था अब नहीं.
Comments
Post a Comment