वंचित कर रखा है। बच्चे भोजन नहीं मिलने के कारण स्कूल नहीं जा रहे जहां शिक्षक समय पास कर शाला से लौट रहे हैं। हमने हड़ताली महिला समूह से इस संबंध में चर्चा की तो उनका दावा फूट पड़ा शासन और जनप्रतिनिधि को लेकर उन्होंने अपनी बात में मामा से लेकर विधायक और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ कहने लगी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री खातेगांव आये तब भी बड़ी मुश्किल से ज्ञापन लिया परन्तु हमारी बात तक नहीं सुनी गई कल कांग्रेस से भू पू विधायक और पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी दोनों आये थे उन्होंने भी हमारी बात कांग्रेस के वचन पत्र में लेने की बताई है। अभी तक विधायक जी नहीं आये जबकि यहां से अनेक बार देखते निकल गये है। जब तक सरकार हमारी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती हम हड़ताल,भूख हड़ताल,आमरण अनशन,जल समाधि तक का निर्णय कर सकते हैं।
वंचित कर रखा है। बच्चे भोजन नहीं मिलने के कारण स्कूल नहीं जा रहे जहां शिक्षक समय पास कर शाला से लौट रहे हैं। हमने हड़ताली महिला समूह से इस संबंध में चर्चा की तो उनका दावा फूट पड़ा शासन और जनप्रतिनिधि को लेकर उन्होंने अपनी बात में मामा से लेकर विधायक और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ कहने लगी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री खातेगांव आये तब भी बड़ी मुश्किल से ज्ञापन लिया परन्तु हमारी बात तक नहीं सुनी गई कल कांग्रेस से भू पू विधायक और पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी दोनों आये थे उन्होंने भी हमारी बात कांग्रेस के वचन पत्र में लेने की बताई है। अभी तक विधायक जी नहीं आये जबकि यहां से अनेक बार देखते निकल गये है। जब तक सरकार हमारी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती हम हड़ताल,भूख हड़ताल,आमरण अनशन,जल समाधि तक का निर्णय कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment