Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

बीजेपी की दूसरी सूची में SC-ST सीटों पर प्रत्याशी होंगे घोषित: कई विधायकों के कटेंगे टिकट, नए चेहरों को मिल सकता है मौका!

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश में विस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं अब दूसरी लिस्ट की तैयारी में है। भाजपा की दूसरी सूची में ज्यादातर एससी-एसटी सीटों पर नाम तय होंगे। बताया जा रहा है कि कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं! नए चेहरों को मौका मिल सकता है। एमपी बीजेपी दूसरी सूची में अनुसूचित जाति-जनजाति सीटों के ज्यादातर उम्मीदवार घोषित कर देगी। कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। हारी हुई सीटों पर कई विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। उनकी जगह भाजपा नए चेहरों को मैदान में उतार सकती हैं। फिलहाल प्रदेश में भाजपा जन आशीर्वाद यात्राएं कर रही है। जिसके चलते अंतिम सूची पर चर्चा नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक केंद्रीय चुनाव समिति को लिस्ट भेजी जा सकती है। आपको बता दें कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से कुल 82 सीटें एससी एसटी के लिए आरक्षित हैं। इनमें 35 एससी और 47 सीटें एसटी के लिए सुरक्षित है। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में एसस...

मप्र के लिए ये ऐतिहासिक क्षण, एकात्मता के लोकव्यापीकरण की वैश्विक प्रेरणा बनेगा - मुख्यमंत्री शिवराज

अनावरण पर होगा संत समागम, सिद्धवरकूट में जुटेंगे देशभर के संत  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली होने से यहां ओंकार पर्वत पर उनकी 108 फीट ऊंची बहुधातु की एकात्मता की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण 18 सितंबर को करेंगे। प्रतिमा के निर्माण को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने निर्माण की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि मध्यप्रदेश के लिए ये ऐतिहासिक क्षण हैं। आदि शंकराचार्य जी की अलौकिक प्रतिमा अपने भव्य स्वरूप में प्रकट होने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह ने लिखा कि ‘शंकरावतरण’ सनातन संस्कृति के सतत् जागरण का प्रतीक है। ओंकारेश्वर में ‘एकात्म धाम’ विश्व बंधुत्व एवं एकात्मता के लोकव्यापीकरण की वैश्विक प्रेरणा बनेगा। बता दें कि निर्माण कार्य लगभग पूरा होने होने पर है। प्रतिमा का कार्य पूरा करने की समय सीमा पहले 31 अगस्त तय की गई थी। वही इसे बढ़ाकर पांच सितंबर तय किया, पर अभी फिनिशन कार्य बाकी होने से समय सीमा को लेकर अनिश्चि...

सीनियर सिटीजन के लिए वोटिंग की खास व्यवस्था, राजनीतिक दलों को बताना होगा क्रिमिनल को टिकट क्यों दिया ?

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब 2 महीने बचे है। चुनावी माहौल में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की कांफ्रेंस हुई। जिसमें बताया गया कि चुनाव निष्पक्ष कराए जाएंगे। वहीं सीनियर सिटीजन से वोटिंग के लिए खास व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग ने निर्देश देते हुए बताया कि राजनीतिक दलों को क्रिमिनल को टिकट क्यों दिया यह बताना होगा। वहीं सीनियर सिटीजन अपने घर से भी मतदान कर सकेंगे। इसके लिए फॉर्म 12 D दिया जाएगा, जो नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के 5 दिन के भीतर भरना होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने चुनाव की समीक्षा की है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराए जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि आगामी चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लें। वहीं वोट डालने वाले बुजुर्ग को लेकर भी कहा कि सीनियर सिटीजन की वोटिंग के लिए खास व्यवस्था की गई है। राजीव कुमार ने बताया कि एसपी कलेक्टर से लेकर डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक की गई है। एक परिवार का मतदान केंद्र स्थान पर होगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि सेंसेटिव केंद्र पर प...

शिवराज ने एमपी को विकास का पावर स्टेशन बनाया - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

खंडवा (निप्र) -  मध्य प्रदेश के खंडवा से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बीजेपी की 5वीं जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विकास का पावर स्टेशन अगर मध्यप्रदेश बना है तो इसका श्रेय शिवराज सिंह को जाता है। मंत्री गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी तक जो विकास हुआ वो तो ट्रेलर था, सही फ़िल्म शुरू होना बाकी है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में कृषि क्षेत्र में सात बार मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। यह शिवराज जी के नेतृत्व का ही परिणाम है। गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा है, उत्पादन बढ़ा है, जिसके कारण गांव समृद्ध और संपन्न बने हैं। हर हाथ को काम, हर खेत को पानी इसी बात को लेकर शिवराज जी ने सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाया, कृषि विकास दर बढ़ाया, कृषि उत्पादन बढ़ाया और देश में पहले नंबर का अव्वल स्थान प्राप्त किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश के भविष्य बदलने की यात्रा है। मध्य प्रदेश के किसानों को सुखी समृद्ध बनाने के लिए...

नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा: भांग की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा का माल जब्त

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भांग की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुखबिर की सूचना के बाद गोदाम में दबिश देकर 10 बोरी भांग जब्त किया गया है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। घटना के बाद संचालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पश्चिम क्षेत्र में अवैध रूप से भांग का कारोबार करने वाले हुकम यादव की लाखों रुपए कीमत की अवैध भांग को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मल्हारगंज क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा के माध्यम से भांग की तस्करी की जा रही है। जिस पर से पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो रिक्शा को पकड़ा।  इस दौरान ऑटो रिक्शा चालक सुरेश पिता बाबूलाल नागोरी ने बताया कि यह भांग वह तंबोली बाखल कुमार खाड़ी के गोदाम से लेकर आया है और यह गोदाम हुकम यादव का है। इधर जब मौके पर पुलिस ने दबिश दी तो वहां से 10 बोरी और भांग बरामद की गई है। गोदाम से कार्तिक और राजेश दीक्षित नामक दो व्यक्तियों को भी पकड़ा गया है। जिसमें से राजेश गोदाम क...

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में फर्जीवाड़ा: युवाओं का आरोप- रिश्वत ना देने पर अधिकारियों ने रिजेक्ट किए आवेदन, चोरी छिपे कर दी गई नीलामी

  राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। हितग्राहियों ने अधिकारियों पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाएं हैं। उनका कहना है कि 50 हजार रुपए रिश्वत नहीं देने पर उन्हें अपात्र बताकर फॉर्म ही रिजेक्ट कर दिया गया। साथ ही नीलामी भी चोरी छिपे कर दी गई। उन्हें जानकारी तक नहीं दी गई। मध्य प्रदेश में तकरीबन 26,000 उचित मूल्य की दुकान (PDS) है। जहां से गरीब परिवारों को राशन प्रदान किया जाता है। इन दुकानों पर गोदामों से राशन पहुंचाया जाता है। लेकिन जो परिवहन किया जाता है, उसमें बहुत तरह के घोटाले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे घोटाले को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना शुरू की है। इस योजना में प्रदेश के युवाओं को वाहन उपलब्ध कराकर गोदामों से खाद्य सामग्री को उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाने के लिए स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। जिन युवाओं को चयनित किया जाता है उनसे सरकार 7 वर्ष का अनुबंध भी करती। साथ ही सरकार खाद्यान्न मात्रा के अनुसार ₹45 से लेकर ₹65 तक प्रति क्विंटल परिवहन का किराया भी देगी...

मोटर सुधारने से मना करने पर पूर्व कांग्रेसी सरपंच ने किडनैप कर बेल्ट से पीटा, पिता से मांगे 3 लाख

 इंदौर (निप्र) - मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच ने मोटर सुधारने वाले के साथ जमकर मारपीट की है। सरपंच ने युवक को छोड़ने के लिए उसके पिता से तीन लाख रुपए की भी मांग की। वहीं पुलिस से मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया है। इंदौर के खुले थाना क्षेत्र में पूर्व सरपंच शेख अजीज, शेख आजाद और अजगर लतीफ ने मिलकर युवक को पहले किडनैप किया और फिर उसकी बुरी तरह बेल्ट से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं शिकायत करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद तीनों ने युवक के पिता को फोन कर 3 लाख रुपए की मांग की गई। वहीं युवक सुमित मालवीय ने बताया कि 2 दिन पहले मेरी दुकान पर पूर्व सरपंच शेख अजीज, शेख आजाद अजगर और लतीफ मोटर सुधारने का कहने आए थे। मेरे द्वारा उनकी मोटर सुधारने से मना किया गया तो सभी लोग मुंह बांधकर गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गए और घर ले जाकर बेल्ट से जमकर पिटाई की। युवक ने आगे बताया कि थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं मारपीट के बाद पूर्व सरपंच ने ही पीड़ित के मोबाइल से फोन लगाकर पिता को बताया और...

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2013 फर्जीवाड़ा: सॉल्वर और परीक्षार्थी को 5-5 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर की सीबीआई कोर्ट ने व्यापमं मामले में दो लोगों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने सॉल्वर और मूल परीक्षार्थी को 5-5 साल जेल और 2 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। 2013 में मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। शाजापुर में हस्ताक्षर और फोटो मिसमैच नहीं होने पर परीक्षा केंद्र प्रभारी ने परीक्षा दे रहे वासुदेव पाठक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरेंद्र सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 2016 में सीबीआई के पास मामला आया था। 2018 में सीबीआई ने कोर्ट में चार्ट शीट पेश की थी। 00 पन्नों का चलान और 30 लोगों की गवाही के आधार पर सीबीआई कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 5-5 साल की सजा सुनाई । साथ ही कोर्ट ने आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।

50 हजार रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक गिरफ्तार: एनओसी देने के एवज में मांगे थे डेढ़ लाख, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

 इंदौर (निप्र) - मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक सहकारिता निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा एनओसी प्रदान करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी पहली किस्त लेते ही लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया। दरअसल कुशाग्र शर्मा निवासी सांवरिया नगर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उन्हें विश्वास गृह निर्माण समिति में महेश राजपूत से एक प्लॉट खरीदा था। जिनकी रजिस्ट्री के लिए उन्हें एनओसी की आवश्यकता थी। एनओसी प्रदान करने के लिए विश्वास गृह निर्माण समिति के सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत कुशाग्र शर्मा ने लोकायुक्त को की थी।  वहीं शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरा जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपए लेते हुए सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने निरीक्षक के बैग से 50 हजार की राशि बरामद की है।फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।  

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: तीन आरोपी गिरफ्तार, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत 28 हजार के जाली नोट जब्त

 मुरैना (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके पास से जाली नोट बनाने वाला प्रिंटर, कंप्यूटर सहित करीब 28 हजार के जाली नोट जब्त किए है। लाखों रुपये के जाली नोट छापकर ग्वालियर-चंबल ही नहीं, बल्कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश तक खपा डाले। एक महीने पहले पुलिस के हाथ यह मामला लगा था, लेकिन कार्रवाई करने में 30 दिन से ज्यादा का समय लग गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जाली नोटों को मधुमक्खी पालन के डिब्बे में छुपाकर रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस तीनो ही आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। गिरोह में और कितने सदस्य शामिल है, इसके अलावा कब से जाली नोट छापने का काम चल रह है और कहां-कहां नोट आरोपियों ने खपाए है इसकी भी जानकारी पुलिस जुटाने में जुटी है।   नकली नोट खपाते-खपाते छापने लगे पिंकी और भूपेंद्र पहले उत्तर प्रदेश के आगरा से जाली नोट लेकर आते थे और उन्हें खपाते थे, लेकिन इस काम में मोटी कमाई को देखकर पिंकी ने नोट तस्करों के साथ आगरा में रहकर कंप्यूटर की मदद से जाली नो...

बेलगाम दौड़ रहे डंपर ने दो परिवार की आशा को कर दिया चकनाचूर

साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट इन्दौर बेतूल हायवे सड़क पर बेलगाम डंपर और बसों की रेस में हर दिन किसी ना किसी घर का चिराग बूझता है पर जबावदार जिस क्षेत्र में घटना होती है वहां एक दो दिन लोकदर्शक कार्यवाही कर इंसान के तीसरे की तरह फिर भूल जाता है कि इन हैवान हत्यारों पर सतत प्रशासन का डंडा चलता रहे। कन्नौद/देवास (ब्यूरो) -   गत मंगलवार की शाम दो परिवार की बरबादी की शाम थी। दो मासुम चेहरे जीवन में कुछ अच्छा बनने के सपने को साकार करने के लिए सरस्वती के मंदिर से ज्ञान अर्जन कर अपने घर के लिए पैदल निकले कलवार से मुश्किल से दो किलोमीटर भी नहीं चले की घाट पर हंसते खिलखिलाते दो मासूम अल्पना और भीम सिंह को यमराज डंपर ने कुचलकर मौत की नींद सुला दिया जो अव कभी भी दोनों के परिवार में उनकी आहट सुनाई नहीं देगी। दोनों स्कूल से अपने घर जाते समय दुर्घटना के शिकार हो गये। याने दो परिवार बर्बाद हो गये। तत्काल पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गए किन्तु तब तक दोनों अलविदा कह गये। चालक हत्यारा मौके से भाग निकला जिसपर पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम करना चाहिए जिससे कठोर से कठोर दंड मिल सके।इसी के साथ कानून के ...

उमा भारती के बाद ताई ने भी दी बीजेपी को नसीहत

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में उमा भारती को निमंत्रण नहीं मिला तो इस पर उन्‍होंने नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि मुझे इसलिए नहीं बुलाया क्‍योंकि उनको डर होगा कि सारी लाइम लाइट मैं लेकर न चली जाऊं। पूर्व सीएम उमा भारती के बाद अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी बीजेपी को नसीहत दे दी है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अपनी ही पार्टी से दो सीनियर लीडर का नाराज बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकता है। मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती के बाद पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन का भी दर्द उभर आया है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी घोषणा पत्र बना रही है, इसके लिए इंदौर की जनता से उनकी सहमति और सुझाव मांगे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में पहुंची पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन से जब पूछा गया कि चुनाव के ठीक पहले बीजेपी के पुराने नेता पार्टी छोड़कर जा रहे है, जिसमें भंवर सिंह शेखावत भी शामिल है। इस सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा कि जो छोड़कर जा रहे हैं, मैं उन्‍हें रोक न...

ऐसी कार्रवाई होगी, जो मिसाल बनेगी... चुनाव आयोग की टीम ने कई जिलों के एसपी को हड़काया

  भोपाल (ब्यूरो) - चुनाव आयोग की टीम मध्यप्रदेश में है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार अधिकारियों से बात कर रही है। साथ मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चल रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जिलों के एसपी और कलेक्टर की 10 घंटे तक मैराथन मीटिंग ली है। मीटिंग के दौरान वोटिंग प्रतिशत को लेकर कुछ कलेक्टर को हड़काया भी है। साथ ही अप्रत्यक्ष तरीके से किसी राजनीतिक दल के पक्ष में काम करने वाले जिलों के एसपी को भी चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल इलाके एसपी को फटकार लगी है। आयोग ने मीटिंग के दौरान सभी को नसीहत दी है कि अधिकारी की राजनीतिक छत्रछाया से बाहर निकलें। इसके साथ ही कहा है कि जानबूझकर कोई गलती करने से बचें। साथ ही कहा है कि नहीं तो ऐसी कार्रवाई होगी, जो मिसाल बनेगी। दरअसल, मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की मीटिंग हुई थी। आयोग ने अन्य चीजों के लेकर भी फटकार लगाई है। इसके साथ कानून व्यवस्था की स्थिति और आपराधिक मामलों में कार्रवाई करने के दौरान लापरवाही बरतने व...

साले ने गलती से कर लिया जीजा का 'शिकार', अब गैर इरादतन हत्या का केस चलेगा

  बुरहानपुर (निप्र) - जिले मे सोमवार रात नेपानगर क्षेत्र के ग्राम बाकड़ी में जीजा साले शिकार के लिए जा रहे थे। इस दौरान 12 बोर की बंदुक से गलती से गोली चल गई जो जीजा को पीठ पर लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह नेपानगर थाने की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नेपानगर भेजा गया। पुलिस के अनुसार बाकड़ी से करीब एक किमी अंदर जंगल में दो लोग शिकार के लिए गए थे। उनके पास 12 बोर की बंदूक भी थी। नेपानगर थाना एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने बताया कि बाकड़ी निवासी तेनसिंह अपने साले कमल के साथ रात में शिकार करने जंगल गया था। दोनों पैदल जा रहे थे तभी कमल की बंदूक से गोली चली और तेनसिंह को पीठ में लगी। उसकी मौके पर मौत हो गई। तेनसिंह आगे-आगे चलकर टॉर्च दिखा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी एएस कनेश ने बताया यह घटना बाकड़ी गांव से करीब एक किमी अंदर की है। घटना रात करीब 11 बजे की है। कमल और तेनसिंग रिश्ते में जीजा-साले हैं। रात में एक किमी दूर जंगल में शिकार करने जा रहे थे। उनके पास अवैध बंदूक थी। कमल के हाथ से गोली चली जो तेनसिंह को लगी। गैर ...

वन विभाग के अधिकारियों से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - चिंकारा के शिकारियों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने चिंकारा का शिकार कर उसके मीट का परिवहन करने वालों पर कार्रवाई न होने के मामले को सख्ती से लिया। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने मामले में अनावेदक वन अधिकारियों से पूछा है कि अब मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह जनहित याचिका टीकमगढ़ निवासी प्रकाश प्रजापति की ओर से दायर की गई है, जिसमें कहा गया कि आबकारी अधिकारियों ने 20 मई 2010 को सफेद बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब और चिंकारा का चार किलो मीट जब्त किया था। उसके बाद आबकारी विभाग ने तत्काल उक्त मीट को टीकमगढ़ के वन अधिकारियों को सौंप दिया। उसके दूसरे दिन मीट को जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेज दिया। अगस्त 2010 में रिपोर्ट आई, जिसमें पाया गया कि उक्त मीट चिंकारा का था। इसके बाद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। याचिकाकर्ता ने आरटीआई के तहत डीएफओ टीकमगढ़ से उक्त मामले की जानकारी मांगी, लेकिन उसे अधूरी जानकारी दी गई। आबकारी विभाग से दस्तावेजों सहित पूरी जानकारी लेकर पीसीसीएफ को पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की राहत चाही गई, लेकिन उसके बाद...

खराब फसल लेकर जनसुनवाई में पहुंचे बीजेपी विधायक: एडीएम से बोले- किसानों की आर्थिक स्थिति खराब, जल्द कराया जाए सर्वे

 खंडवा (निप्र) - मध्यप्रदेश के खंडवा में आज कलेक्टर की जनसुनवाई में भाजपा विधायक किसानों के साथ खराब हुई फसलों को लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में विधायक ने एडीएम को किसानों की खराब हुई फसलें दिखाई और जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की। दरअसल जिले में बारिश नहीं होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसी को लेकर पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पंधाना विधायक राम दांगोरे अपनी विधानसभा के किसानों के साथ हाथों में सोयाबीन की खराब हुई फसलों को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने मांग की है की किसानों की फसलों का तुरंत सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए। पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कहा कि लगातार हम किसानों के संपर्क में है किसानों के फोन भी आ रहे हैं। फसलों को नुकसान होने से किसान पूरी तरीके से टूट गए हैं। किसान फोन पर बात करते करते रोने लगे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी मेने इस बात से अवगत कराया है। जल्द से जल्द किसानों के सर्वे का काम किया जाएगा। पटवारी की हड़ताल है पटवारी को ही सर्वे करना है हम लगातार...

घर में कर रहा था तांत्रिक क्रिया, परिजनों ने रोका तो मासूम की ले ली जान

धार (निप्र) -  धर जिले के घाटाबिल्लोद में एक सिरफिरे पिता ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे की पटक-पटककर हत्या दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घाटाबिल्लोद चौकी के चंदन नगर में रहने वाले उमेश परिहार घर में तांत्रिक क्रिया कर रहा था। घर वालों ने जब विरोध किया तो उसने इशारे से चुप रहने को कहा और घर का सामान पटकने लगा। पिता और पत्नी ने मना किया तो उनको मारा और बेटे को कमरे में सोया देख शटर लगा लिया। इसके बाद उसे जमीन में पटक पटक कर मार डाला। आरोपी मासूम को तब तक पटकता रहा जब तक उसका शव क्षत विक्षत नहीं हो गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि आज सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने घर में आग लगा ली है। जब हमारी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो घर से धुआं निकल रहा था। 5 मिनट बाद एक सिपाही ने फोन कर बताया कि उमेश परिहार अंदर अपने बच्चों को पटक पटक कर मार रहा है और अंदर से शटर लगा लिया है। अंदर घुसने की जगह नहीं है। इसके बाद सीएसपी अमित कुमार मिश्रा के साथ साथ हम मौके पहुंचे। तब वह बच्चे को मार रहा था। हमने उसे समझाने के प्रयास किए कि वह शटर खोल दे...

जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, शुरू हुआ सियासी टकराव

 बीजेपी ने बताया कांग्रेस की साजिश, कांग्रेस नेता बोले - ये सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा भोपाल (ब्यूरो) - नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पहले यात्रा को रोकने की कोशिश की। लेकिन जब यात्रा नहीं रुकी तो पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस हमले में यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के कांच फूट गए। वहीं बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए। हमले के पीछे की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध बताया जा रहा है। वहीं इस हमले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस का साजिश बताया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिसे देखकर कांग्रेस घबरा गई है। कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा गलत आरोप लगा रही है। कांग्रेस अहिंसा परमो धर्म की विचार पर चलती है। कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद पर चलती है. हिंसा करना हमारे संस्कारों में नहीं है। बीजेपी की यात्राओं का पह...

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का बड़ा दावा - "टल सकते हैं मप्र विधानसभा चुनाव"

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है। सभी राजनीतिक दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने विधानसभा चुनाव टलने की आशंका जताई है। रावत के मुताबिक यदि वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार संविधान में कुछ जरूरी संसोधन कर पाने में सफल हो जाती है तो फिर मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कुछ और दिनों के लिए टल सकते हैं। पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत के मुताबिक वन नेशन-वन इलेक्शन होना संभव है। इसके लिए केंद्र सरकार को लोकसभा और राज्यसभा में बिल लाकर कुछ जरूरी संसोधन करने होंगे। संविधान के प्रावधानों में संसोधन तो लोकसभा और राज्यसभा के जरिए कराए जा सकते हैं लेकिन कई ऐसे भी प्रावधान हैं, जिनमें संसोधन कराने के लिए देश की आधे से अधिक विधानसभाओं की मंजूरी भी आवश्यक होगी। साथ ही उन विधानसभाओं में संबंधित प्रस्तावों का पास होना भी जरूरी होगा।ओपी रावत के अनुसार अगर केंद्र सरकार ऐसा कर पाती है तो फिर विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में न कराते हुए उसे अगली साल जनवरी माह तक ...

खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, मची चीख-पुकार

सनावद (निप्र) - शिवडोले चल समारोह से ड्यूटी कर लौट रहे सनावद थाने के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनकी कार सुबह 5 बजे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में दो उपनिरीक्षक, एक आरक्षक सहित तीन की मौत हो गई. एक आरक्षक और एक नगर सैनिक गंभीर हालत में इन्दौर रेफर किए गए हैं. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह हादसा इतना खतरनाक था कि पुलिसकर्मियों की कार के परखच्चे उड़ गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं.  गौरतलब है कि, 1 सितंबर को खरगोन में सिद्धनाथ महादेव का शिव डोला निकाला जा रहा था. इसी शिव डोले में सनावद के पांच पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी थी. शिव डोला देर रात तक चला था. ड्यूटी करने के बाद पांचों पुलिसकर्मी ऑल्टो कार से सनावद के लिए निकले. यहां जैसे ही उनकी कार बडूद के पास पहुंची वैसे ही पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सुबह के 5 बज रहे थे. टकराते ही मौके पर जोरदार आवाज आई. धमाके जैसी आवाज स...

चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका: एक साथ इन दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले प्रदेश में दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज  बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने आज कांग्रेस की सदस्यता ज्वाइन कर ली है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज प्रदेश कार्यालय में सभी को पार्टी की जसदस्यता दिलाई। इसमें नौ कद्दावर नेताओं ने बीजेपी को छोड़ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई है। इन नौ नेताओं में भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित एक वर्तमान विधायक और 7 अन्य नेता शामिल हैं।   ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल  1. भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार 2. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र 3. वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी 4. छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी 5. अरविंद धाकड़ शिवपुरी 6. सुश्री अंशु रघुवंशी गुना 7. डॉ केशव यादव भिंड 8. डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे 9. महेंद्र प्रताप सिंह ...