बीजेपी की दूसरी सूची में SC-ST सीटों पर प्रत्याशी होंगे घोषित: कई विधायकों के कटेंगे टिकट, नए चेहरों को मिल सकता है मौका!
भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश में विस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं अब दूसरी लिस्ट की तैयारी में है। भाजपा की दूसरी सूची में ज्यादातर एससी-एसटी सीटों पर नाम तय होंगे। बताया जा रहा है कि कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं! नए चेहरों को मौका मिल सकता है। एमपी बीजेपी दूसरी सूची में अनुसूचित जाति-जनजाति सीटों के ज्यादातर उम्मीदवार घोषित कर देगी। कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। हारी हुई सीटों पर कई विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। उनकी जगह भाजपा नए चेहरों को मैदान में उतार सकती हैं। फिलहाल प्रदेश में भाजपा जन आशीर्वाद यात्राएं कर रही है। जिसके चलते अंतिम सूची पर चर्चा नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक केंद्रीय चुनाव समिति को लिस्ट भेजी जा सकती है। आपको बता दें कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से कुल 82 सीटें एससी एसटी के लिए आरक्षित हैं। इनमें 35 एससी और 47 सीटें एसटी के लिए सुरक्षित है। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में एसस...