नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: तीन आरोपी गिरफ्तार, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत 28 हजार के जाली नोट जब्त
मुरैना (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके पास से जाली नोट बनाने वाला प्रिंटर, कंप्यूटर सहित करीब 28 हजार के जाली नोट जब्त किए है। लाखों रुपये के जाली नोट छापकर ग्वालियर-चंबल ही नहीं, बल्कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश तक खपा डाले। एक महीने पहले पुलिस के हाथ यह मामला लगा था, लेकिन कार्रवाई करने में 30 दिन से ज्यादा का समय लग गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जाली नोटों को मधुमक्खी पालन के डिब्बे में छुपाकर रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस तीनो ही आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। गिरोह में और कितने सदस्य शामिल है, इसके अलावा कब से जाली नोट छापने का काम चल रह है और कहां-कहां नोट आरोपियों ने खपाए है इसकी भी जानकारी पुलिस जुटाने में जुटी है।
नकली नोट खपाते-खपाते छापने लगे
पिंकी और भूपेंद्र पहले उत्तर प्रदेश के आगरा से जाली नोट लेकर आते थे और उन्हें खपाते थे, लेकिन इस काम में मोटी कमाई को देखकर पिंकी ने नोट तस्करों के साथ आगरा में रहकर कंप्यूटर की मदद से जाली नोट छापना सीखा और चार माह से ज्यादा समय से वीरमपुरा में भूपेंद्र धाकड़ के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम करने लगा। रामपुर थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया का कहना है कि रामपुर में एक हाथठेले वाले पर एक युवक नकली नोट देकर सामान ले जाता था। उसकी शिकायत पर छानबीन की और इस गिरोह का पर्दाफाश हो सका।
Comments
Post a Comment