इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर के विधानसभा चुनाव में अब जल्द ही इंडिया गठबंधन से जुड़े अन्य दलों की एंट्री भी होने जा रही है. इंदौर की विधानसभा 1 में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कांग्रेस ने आमंत्रित किया है. ममता की एंट्री के बाद इस विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी ने यहां से कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है और कांग्रेस की तरफ से संजय शुक्ला हैं. कैलाश विजयवर्गीय बंगाल में बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं और वहां ममता के खिलाफ प्रचार किया था. दो पुराने प्रतिद्वंद्वी फिर आमने सामने होने वाले हैं. लेकिन इस बार मैदान पश्चिम बंगाल का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का इंदौर. और इंदौर का विधानसभा 1 क्षेत्र है. पं. बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस का प्रचार करने आ रही हैं. विजयवर्गीय ने बंगाल के प्रभारी रहते पिछले कई चुनाव में ममता के खिलाफ लगातार मोर्चा संभाला था. हालांकि बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ा था. दीदी बताएंगी बंगाल की कहानी कांग्रेस प्रवक्ता विवेक ख...