Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

पुलिस थाना स्तर तक होगा मुख्यमंत्री का डायरेक्ट कंट्रोल, पहली बार CMO-P का गठन

भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने थाना स्तर तक की पुलिस को अपने डायरेक्ट कंट्रोल में लेने के लिए एक नई पहल की है। यह मध्य प्रदेश में पहली बार हुआ है। इसे आप CMO(P) - Chief Minister operations for police department कह सकते हैं। शासन स्तर पर "अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों की संभागीय प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति" नाम दिया गया है।  मध्य प्रदेश पुलिस संभागीय प्रभारी ADG के अधिकारी एवं कर्तव्य मध्य प्रदेश शासन, गृह विभाग मंत्रालय द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2023 को विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत कुल 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मध्य प्रदेश के सभी 10 संभाग आवंटित किए गए हैं। आदेश में बताया गया है कि प्रभारी अधिकारियों के दायित्व क्या होंगे।  1. संभागीय स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ली जा रही बैठकों में कानून व्यवस्था एवं पुलिस के कार्यों से संबंधित दिये गये निर्देशों का पालन कराना। 2. जिलों में यदि कोई विषय पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के समन्वय से संबंधित है जो इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की विभिन...

यात्री बस और तीर्थ यात्रियों की कार में टक्कर, कार सवारों की आई चोटें

बडवाह (ऋतेश दुबे) - बड़वाह से करीब 4 किमी दूर चोरबावड़ी के निकट एक तेज रफ्तार यात्री बस और महाराष्ट्र के यात्रियों की कार के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर के चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।ये तो गनीमत रही की टक्कर के बावजूद कार बैठे कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। कार में कुल चार युवक सवार थे। चोटिल तीन युवको को उपचार हेतु बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया है। घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बस अमर ज्योति एमपी 10 झेड सी 5595 इन्दौर से बड़वाह की और आ रही थी। महाराष्ट्र के यात्री कार से उज्जैन दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बस में सवार यात्रियों ने बताया की बस अपनी रफ्तार से चल रही थी। लेकिन कार चालक ने अचानक ओवरटेक किया। जिससे वह टकरा गए। यह भी बताया जा रहा है की कार चालक ने गड्डे को बचाने के चक्कर में अचानक गाडी रोंग साईड में कर ली।जिसके चलते कार एवं बस की टक्कर हो गई। इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। वही चोटिल युवक सड़क पर पड़े हुए थे। 108 एम्बुलेंस द्वारा तीन घायलों को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया। ...

लोकनर्तक संजय महाजन ने नृत्य नाटिका "नारी के राम"के माध्यम से बताया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन

अंतराष्ट्रीय स्तर के ग्रुप सहित दादाजी धाम में दी विशेष प्रस्तुती बड़वाह (ऋतेश दुबे) - नगर के समीप ग्राम नावघाट खेड़ी स्थिति दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी का  जन्मोत्सव 24 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दादाजी के भक्तगण दादाजी धाम में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।16 दिसम्बर से शुरू हुए जन्मोत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह 10 से 1.30 बजे तक दादाजी धाम में विख्यात कथावाचक दीनबन्धु दास जी महाराज द्वारा ब्रह्मांड पुराण कथा का वाचन किया जा रहा है।वही शाम को भजन-कीर्तन सहित कई धार्मिक गतिविधियों का आयोंजन किया जा रहा है।शुक्रवार रात को दादाजी धाम में अंतराष्ट्रीय स्तर के लोकनर्तक संजय महाजन एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक भजनों पर लोकनृत्यों के माध्यम से प्रस्तुती दी गई।रात करीब 9 बजे शुरू हुए आयोजन के तहत सबसे पहले गणेश वन्दना हुई।इसके बाद दादाजी के प्रति भक्तिभाव लिए भजन एवं श्रीकृष्ण भजन पर संजय महाजन द्वारा आकर्षक प्रस्तुती दी गई।इसके साथ ही महाजन एवं उनके ग्रुप ने "नारी के राम"नृत्य नाटिका के माध्यम से मर्यादा पुरषोत्तम राम के सम्पूर...

नर्मदा पुल पर भारी वाहन प्रतिबंधित, हल्के वाहन जा सकेंगे

बड़वाह  (ऋतेश दुबे) - बीते वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुए नर्मदा पुल की मजबूती जांचने के लिए तकनिकी महाविद्यालय एसजीएसआईटीएस के दल ने तीन दिनों के भार परिक्षण के पश्चात् अपनी रिपोर्ट एनएचआई को सौंप दी है। जिसके बाद शनिवार दोपहर फिर एक बार हल्के वाहनों का आवागमन पुल पर शुरु किया गया। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर एनएचआई तकनिकी विशेषज्ञों की सहमती के बाद ही पुल से भारी वाहन गुजर सकेंगे। हालाकि इसकी रिपोर्ट आने तक अभी नर्मदा पुल से फिर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू किया गया  है। नतीजे आने में करीब 15 दिन का इंतजार करना होगा । जिसके बाद ही पुल से भारी वाहनों के आवागमन शुरू हो सकेगा। उल्लेखनीय है की बडवाह सनावद समेत मालवा को निमाड़ से जोड़ने वाले इस मार्ग का उपयोग करने वाले परिवहन उद्यमी इस बात से निराश हो सकते है। जनचर्चा है की रात के अँधेरे में कई भारी वाहन इस पुल से गुजर जाते है साथ ही भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण ने नहर मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया था। व्यवसायिक दृष्टी से इस पूल की उपयोगिता और आवश्यकता प्रशासन को ज्ञात है परन्तु कोई विकल्प ना...

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का सश्रम कारावास

बड़वाह (ऋतेश दुबे) - अभियोजन कार्यालय बड़वाह से विशेष लोक अभियोजक चम्पालाल मुजाल्दे ने बताया गया कि  31 जुलाई 2022 को पीडिता और उसका परिवार खाना खाकर सो गया था ।तभी रात को करीब 2.00 बजे उसके पिता को दरवाजा खोलने की आवाज आई । और उन्हें पीडिता नहीं दिखी ।परिजनों ने पीडिता को आसपास ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद थाना बड़वाह पर परिजनों ने ‍पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । विवेचना के दौरान पीडिता को 5 अगस्त 2022 को सदाशिव ऊर्फ सतीश पिता कमल हिरवे निवासी टावर बेड़ी बड़वाह के कब्‍जे से दस्‍तयाब किया। इस मामले में पुलिस ने जब पीडिता से पूछताछ की तो  उसने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ इंदौर ले गया था । वहा पर उसके साथ गलत काम किया और वहां से उसे पीथमपुर लेकर गया। वहा भी उसके साथ गलत काम किया। पुलिस आरोपी को पकड़कर बड़वाह थाने लेकर आई । पुलिस ने अपराध में अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया। जहां माननीय न्‍यायालय ने आरोपी सदाशीव को दोषी मानते हुए धारा-5एल/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डि...