बड़वाह (ऋतेश दुबे) - अभियोजन कार्यालय बड़वाह से विशेष लोक अभियोजक चम्पालाल मुजाल्दे ने बताया गया कि 31 जुलाई 2022 को पीडिता और उसका परिवार खाना खाकर सो गया था ।तभी रात को करीब 2.00 बजे उसके पिता को दरवाजा खोलने की आवाज आई । और उन्हें पीडिता नहीं दिखी ।परिजनों ने पीडिता को आसपास ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद थाना बड़वाह पर परिजनों ने पीड़िता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । विवेचना के दौरान पीडिता को 5 अगस्त 2022 को सदाशिव ऊर्फ सतीश पिता कमल हिरवे निवासी टावर बेड़ी बड़वाह के कब्जे से दस्तयाब किया। इस मामले में पुलिस ने जब पीडिता से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ इंदौर ले गया था । वहा पर उसके साथ गलत काम किया और वहां से उसे पीथमपुर लेकर गया। वहा भी उसके साथ गलत काम किया। पुलिस आरोपी को पकड़कर बड़वाह थाने लेकर आई । पुलिस ने अपराध में अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी सदाशीव को दोषी मानते हुए धारा-5एल/6 पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया एवं साथ ही 12,500 रू. के अर्थदण्ड से भी दण्डित किया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक चम्पालाल मुजाल्दे द्वारा की गई ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment