बड़वाह (ऋतेश दुबे) - बीते वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुए नर्मदा पुल की मजबूती जांचने के लिए तकनिकी महाविद्यालय एसजीएसआईटीएस के दल ने तीन दिनों के भार परिक्षण के पश्चात् अपनी रिपोर्ट एनएचआई को सौंप दी है। जिसके बाद शनिवार दोपहर फिर एक बार हल्के वाहनों का आवागमन पुल पर शुरु किया गया। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर एनएचआई तकनिकी विशेषज्ञों की सहमती के बाद ही पुल से भारी वाहन गुजर सकेंगे। हालाकि इसकी रिपोर्ट आने तक अभी नर्मदा पुल से फिर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू किया गया है। नतीजे आने में करीब 15 दिन का इंतजार करना होगा । जिसके बाद ही पुल से भारी वाहनों के आवागमन शुरू हो सकेगा। उल्लेखनीय है की बडवाह सनावद समेत मालवा को निमाड़ से जोड़ने वाले इस मार्ग का उपयोग करने वाले परिवहन उद्यमी इस बात से निराश हो सकते है। जनचर्चा है की रात के अँधेरे में कई भारी वाहन इस पुल से गुजर जाते है साथ ही भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण ने नहर मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया था। व्यवसायिक दृष्टी से इस पूल की उपयोगिता और आवश्यकता प्रशासन को ज्ञात है परन्तु कोई विकल्प ना होने से सिवाय प्रतीक्षा के और मार्ग नहीं है बहरहाल अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment