लोकनर्तक संजय महाजन ने नृत्य नाटिका "नारी के राम"के माध्यम से बताया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन
अंतराष्ट्रीय स्तर के ग्रुप सहित दादाजी धाम में दी विशेष प्रस्तुती
बड़वाह (ऋतेश दुबे) - नगर के समीप ग्राम नावघाट खेड़ी स्थिति दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी का जन्मोत्सव 24 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दादाजी के भक्तगण दादाजी धाम में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।16 दिसम्बर से शुरू हुए जन्मोत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह 10 से 1.30 बजे तक दादाजी धाम में विख्यात कथावाचक दीनबन्धु दास जी महाराज द्वारा ब्रह्मांड पुराण कथा का वाचन किया जा रहा है।वही शाम को भजन-कीर्तन सहित कई धार्मिक गतिविधियों का आयोंजन किया जा रहा है।शुक्रवार रात को दादाजी धाम में अंतराष्ट्रीय स्तर के लोकनर्तक संजय महाजन एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक भजनों पर लोकनृत्यों के माध्यम से प्रस्तुती दी गई।रात करीब 9 बजे शुरू हुए आयोजन के तहत सबसे पहले गणेश वन्दना हुई।इसके बाद दादाजी के प्रति भक्तिभाव लिए भजन एवं श्रीकृष्ण भजन पर संजय महाजन द्वारा आकर्षक प्रस्तुती दी गई।इसके साथ ही महाजन एवं उनके ग्रुप ने "नारी के राम"नृत्य नाटिका के माध्यम से मर्यादा पुरषोत्तम राम के सम्पूर्ण जीवन की सुंदर झांकी प्रस्तुत की।देर रात तक चले इस आयोजन को दादाजी धाम में पधारे भक्तो ने कडकडाती ठंड के बावजूद भी टकटकी लगाए देखा।इस दौरान छोटे सरकार भी पुरे आयोजन के दौरान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment