Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

दिनदहाड़े परीक्षा देने पहुंची छात्रा का अपहरण, पीजी कॉलेज के सामने से पांच युवक कार में उठाकर ले गए

धार (निप्र) - जिले में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। चार-पांच युवक उसे पीजी कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े एक कार में उठाकर ले गए। कार इंदौर की ओर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार धार जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार पीजी कॉलेज आई थी। कॉलेज के सामने ईको वाहन में चार से पांच युवक पहुंचे थे। छात्रा को देखते ही उन्होंने उसे जबरजस्ती कार में खींच लिया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस को खबर की गई। छात्रा की सहेलियों ने बताया कि वे जब सड़क पर जा रही थीं तो इंदौर नाका की ओर से एक कार आई और उसका गेट खोलकर कुछ यूवकों ने हमारे साथ चल रही ललिता बुंदेला को खींच लिया और जबरजस्ती अपहरण कर इंदौर की ओर ले गए। हम लोगों ने शोर भी मचाया व उक्त वाहन का पीछा भी किया तब तक आरोपी जा चुके थे। छात्रा के सनसनीखेज अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ...

शिव ज्योति अर्पणम, पौराणिक फिल्मों का अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव, वेद अंताक्षरी एवं विभिन्न लोक नृत्य से भव्य होगा "विक्रमोत्सव"

हेमामालिनी, जुबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियां भी संभव  उज्जैन (निप्र) - आगामी एक मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैन जिले में विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा। एक मार्च से 9 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 8 मार्च को शिव पर केंद्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दशहरा मैदान में की जाएगी। इस दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। वहीं एक अप्रैल से 6 अप्रैल तक त्रिवेणी सभागार एवं विक्रम कीर्ति मन्दिर में पौराणिक फिल्मों का अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें एशिया, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीकी देशों की पौराणिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार विक्रमोत्सव में पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध पुरलिया छाऊ नृत्य एवं मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध गोण्ड ठाट्या नृत्य की प्रस्तुति भी की जाएगी। दर्शक भक्ति भावना से अभिभूत होंगे, क्योंकि विक्रमोत्सव में भक्ति गायन से लेकर कृष्ण एवं भगवान श्रीराम पर आधारित नाटक का भी प्रस्तुतीकरण होगा। विश्व पटल पर अवन्तिका विषय पर विमर्श भी होगा तथा महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान में वेद अंताक्...

किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष के घर पर हमला, वीडियो वायरल

  उज्जैन (निप्र) - मध्यप्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी किसान मोर्चा के घर पर रात को मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में घायल पीड़ित आईसीयू में भर्ती है। पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने पांच बदमाशों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज किया है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना उज्जैन के उन्हेल नागदा रोड भैरवगढ़ की बीती रात की है। बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा रात में दुकान बंदकर अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के सामने कार खड़ी है। कार को हटाने कहा तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए उनके बड़े भाई सहित घर की महिलाओं से भी जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के बाद बदमाश धमकी देते हुए भाग गए कि हमसे उलझने का परिणाम बुरा होगा। मारपीट से दिनेश विश्वकर्मा के अलावा उनके बड़े भाई और भाभी को भी चोट पहुंची है। दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने 5 बदमाशों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिला कलेक्टर महोदय देवास जिले को चंद्रमौली बनने से बचा लो

 देवास जिला पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली के पद चिन्हो पर चल पड़ा है खुलकर हो रहा था भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार?  साप्ताहिक चलता चक्र की यह खास रिपोर्ट  देवास (डेस्क) -  देवास जिले में जब से श्री ऋषभ गुप्ता जिला कलेक्टर के रूप में आए हैं और उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए जिले की जनता को धीरे-धीरे विश्वास बनने लगा था कि अब देवास जिले में से भ्रष्टाचार का जनाजा उठ जाएगा किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि फिर से एक बार जिस तरह चंद्रमौली के राज में भ्रष्टाचार तेजी से फल फूल रहा था राजनेताओं के तलवे चाटते हुए लोग दौलत कमाते रहे बहती गंगा में न सिर्फ अधिकारी और कर्मचारी लिप्त थे वरन राजनेताओं के सिपाह सलाहकारों ने जी भरकर भ्रष्टाचार किया! अगर पिछले पन्ने उलट कर देखा जाए तो स्वयं शासन की जांच में कई नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए और उसकी जांच भी हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद आज तक क्या हुआ यह सर्व विदित है!  राजनेताओं की कठपुतली बनकर चला चंद्रमौली का शासन काल सड़क छाप नेताओं से लेकर कई कर्मचारी और अधिकारियों को कुबेर...

महादेव भारती जी महाराज की पुण्यतिथि पर विशेष पूजन-अर्चन एंव सुन्दरकाण्ड पाठ

बड़वाह (निप्र) - शहर के एमजी रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर सत्ती घाटा के साकेतवासी संत महादेव भारती जी महाराज की पुण्यतिथि गुरुवार को श्रद्धा-भाव के साथ मनाई गई। मंदिर से जुड़े भक्तों ने बताया कि ब्रह्मलीन श्री मंहत बलजीत भारती जी महाराज की सद्प्रेरणा और श्री मंहत मोहन जी भारती महाराज की अनुशंसा पर पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। समाधि स्थल की आकर्षक साज-सज्जा हुई। महंत सुन्दर भारती जी महाराज ने बाबा की समाधी का विधिवत पूजन-अर्चन किया और आरती कर प्रसादी का वितरण किया। शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान आस-पास के श्रद्धालु शामिल हुए।

सनातन धर्म में तिथियों के असमंजस पर समन्वय बनाने के लिए संत समाज की पहल, रेवा खंड में माघ मास में शुरू होगा कल्पवास

नर्मदा जंयती की तारीख को लेकर संतो और ब्राह्मणों का महत्वपूर्ण निर्णय "15 फरवरी को संपूर्ण रेवाखंड में मनायी जाएगी नर्मदा जंयती" बड़वाह (ऋतेश दुबे ) -  गुरुवार सुबह 11 बजे धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री कल्याण आश्रम पर डॉ कल्याणी चैतन्य ब्रह्मचारिणी 'अम्मा जी' की मासिक पुण्यतिथी के अवसर पर संत महंत और विद्वतजन के साथ प्रेसवार्ता आयोजित हुई। पर्वों और त्योहारों को लेकर सनातन समाज में फैले असमंजस को दूर करने के उद्देश्य से संत समाज और वैदिक विद्वानों के मध्य शास्त्र सम्मत परिचर्चा हुई। लोक मत, शास्त्र मत और विभिन्न ग्रंथो के तिथि निर्णयों पर सभी संतजनो का शास्त्रार्थ हुआ। आगामी नर्मदा जयंती के आयोजन को लेकर सभा ने एकमत से निर्णय लिया कि 15 फरवरी को समस्त रेवा खंड में नर्मदा जंयती मनायी जाएगी। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री कल्याण आश्रम के महंत सच्चिदानंद महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि " मॉ नर्मदा माघ शुक्ल सप्तमी को मध्याह्न मे प्रकट हुई थी, एवं निर्णय सिंधु ग्रंथ अनुसार षष्ठिया युता सप्तमी च कर्तव्या तात सर्वदा वचन अनुसार प्रमाणित रूप से लोक विधा औऱ शास्...

भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा हनुमत धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह - यज्ञ आचार्य पंडित शर्मा

कन्नोद/देवास (निप्र) - अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के देवास जिले के कन्नौद नगर से 3 किलोमीटर दूर हनुमत धाम दो नदियों के संगम की पावन भूमि पर तीसरी बार महायज्ञ होने जा रहा है जिसमें श्री हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ महायज्ञ में सवा लक्ष्य आहुतियां विद्वान यज्ञाचार्य पंडित आदर्श गुरु, भगवन संस्था गुप्त काशी के सानिध्य में गुप्त काशी के प्रकांड विद्वानों के  द्वारा संपादित किया जाएगा! कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण देते हुए प्रमुख आचार्य पंडित श्री आदर्श गुरु जी ने बताया कि सर्वप्रथम जेल वाले हनुमान से भब्य शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें समस्त  जिले की महिला एवं पुरुष हाथी घोड़े बग्गी के साथ हनुमत धाम स्थित यज्ञशाला पहुंचेगी जहां पर विद्वान पंडितो एवं समिति के सदस्यों के द्वारा सभी धर्म प्राण जनता का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा! इसी के साथ महायज्ञ का प्रारंभ होगा 11 कुंडी यज्ञ में  गो-घृत एवं तिल के साथ आहुतिया डाली जाएगी! प्रतिदिन यज्ञ स्थान पर श्री राम कथा विद्वान मठाधीश संतों के माध्यम से दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक होगी...

खिवनी अभ्यारण का सर्वनाश करने वाला जेल की सलाखों के पीछे

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नोद/देवास (निप्र) - क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पर्यटन एवं अभ्यारण के स्टाफ की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा संगठित होकर अवैध कटाई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर अभ्यारण कर्मचारियों द्वारा आरोपियों की पहचान कर श्री निवासी रिची खो को अमले द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया यहां से न्यायालय ने हिरासत में मुलजिम को जेल भेजने के निर्देश दिए! स्मरण रहे देवास तथा सीहोर जिले के सीमा पर अनेक पुकार जानवरों के साथ ऑन के बीच खीवनी अभ्यारण है जिसमें दूर-दूर से पर्यटन के लिए लोगों का आना-जाना बना रहता है इस बन की सुरक्षा के लिए चारों ओर वायर फेंसिंग होने के बावजूद घाट ऊपर के बदमाश ग्रहण के द्वारा भारी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जाता रहा है!

सबसे स्वच्छ शहर पर नशे का धब्बा, 70 रेस्तरां और पान दुकानों से भारी मात्रा में गोगो पेपर जप्त

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की बिजनेस कैपिटल अब नशे का गढ़ बनती जा रही है। यहां के युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं। इसकी वजह है पान की दुकानों और चाय कैफे में आसानी से मिलने वाला नशीला समान है। ऐसे ही नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गोगो पेपर के खिलाफ इंदौर पुलिस ने कार्रवाई की। बुधवार को कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से भारी मात्रा में गोगो पेपर जप्त किए हैं। पुलिस ने पूरे शहर में करीब 70 रेस्तरां और पान दुकानों पर ये कार्रवाई की है। नशे के बढ़ते केस के चलते शहर के पुलिस कमिश्नर ने इस कार्रवाई करने के दिए। उनके आदेश के बाद कल इंदौर पुलिस ने करीब 70 रेस्तरां और पान दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर वहां से भारी मात्रा में गोगो पेपर जप्त किए हैं। पुलिस ने सभी दुकान संचालकों के खिलाफ बॉन्ड ओवर की कार्रवाई भी की है। दरअसल, चरस,गांजा, तंबाकू व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के लिए एक खास पेपर का उपयोग किया जाता है। इन नशीले पर्दार्थों को कन्ज्यूम करने के लिए युवा रोलिंग पेपर (गोगो) का इस्तेमाल करते है। इस पेपर का उपयोग पब, बार, होटल, ढाबे और रेस्तरां में खुलेआम ह...

विश्व हिंदी दिवस पर चोरों ने मध्यभारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी को बनाया निशाना, 60 हजार नगदी और सामान पर किया हाथ साफ

 ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्व हिंदी दिवस के दिन चोरों ने हिंदी साहित्य की लाइब्रेरी को अपना निशाना बनाया। बुधवार 10 जनवरी की अल सुबह 4 बजे चोरों ने लाइब्रेरी पर धावा बोला और ताला तोड़कर 60 हजार रुपए नगदी और सामान ले उड़े।ऐतिहासिक मध्य भारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में चोरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजबाड़ा इलाके की है। जहां स्थित हिंदी लाइब्रेरी में चोरी की घटना हुई है। प्रबंधक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।  

फिर नंबर वन बना इंदौर, राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा अवार्ड

    भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर को स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन स्थान मिला है. इंदौर को लगातार 7वीं बार ये अवार्ड मिला है. इसके साथ ही इस बार सूरत को भी ये अवार्ड मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुरस्कार दिया. पुरस्कार लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अश्विनी शुक्ला भी मौजूद रहे. वहीं 7वीं बार स्वच्छ रैंकिंग में इंदौर के नंबर 1 पर बरकरार रहने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…मैं सभी प्रदेश वासियों को बधाई देना चाहूंगा कि स्वच्छता नगर का पुरस्कार इंदौर नगर निगम को मिला है… यह संदेश देता है कि हमें देश में स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए…”  गुजरात के शहर सूरत को भी सबसे स्वच्छ शहर के अवार्ड से नवाजा गया. .  मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सात बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. हालांकि इस बार इंदौर के साथ-साथ गुजरात क...

सीआईएसएफ कैंपस में दिखा तेंदुआ, बंदर का किया शिकार, वन विभाग ने सतर्क रहने का आग्रह किया

बडवाह (निप्र) - नगर से लगे वनक्षेत्र में अक्सर वन्यप्राणी विचरण करते बस्तियों तक पहुँच जाते है। इसका कारण भोजन की तलाश या मार्ग से भटकाव हो सकते है। बीते मंगलवार की रात्रि को सीआईएसएफ कैंपस बड़वाह के परिसर क्षेत्र एवं उसके आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया। जंयती माता रोड़ स्थित सुदर्शन भवन के नजदीक बन्दर पर हमला किया। परिसर में मौजूद अधिकारीयों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद भी किया। तेंदुए के हमले से बचने और उसे सुरक्षित करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सीआईएसएफ कैंपस के अन्दर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। प्रथम आरक्षित वाहिनी में पदस्थ सीनियर कमाण्डेन्ट श्रीमती रूची आंनद द्वारा सीआईएसएफ एवं उनके परिवार के सदस्य/बच्चों एवं स्थानीय निवासियों को तेंदुआ से सर्तक रहनें की अपील की गई है। वन विभाग द्वारा भी आसपास के रहवासियों और आवागमन करने वाले नागरिको से सतर्क रहने एवं तेंदुआ दिखने पर उसकी सुचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की गई है। उल्ल्लेख्ननीय है की जयंती माता से लगाकर सिद्ध्वरकूट तक लगे वन क्षेत्र में श्रद्धालुओ एवं बाँध कर्मचारियों समेत अनेक ल...

एक बार नाक कटने के बाद फिर कैसे मिलता है सम्मान चुटीले व्यंग्य भरे नाटक 'नाक' का मंचन

             उज्जैन (निप्र) - कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में परिष्कृति सामाजिक सांस्कृतिक संस्था और बाल मंच के संयुक्त तत्वावधान में नट रंग भूमि सोसाइटी मुंबई द्वारा विश्व प्रसिद्ध लेखक निकोलोई गोगोल की कहानी दनोज पर आधारित नाटक नाक की प्रस्तुति हुई। इसमें चुटीले व्यंग्य के माध्यम से नाटक नाक का मंचन हुआ। नाटक का रूपांतरण मनोज मिश्रा लखनऊ बीएनए का रहा और निर्देशक मनीष राजाशिर्के थे। बाबा योगेंद्र के 100वें जन्मदिन के अवसर मुख्य वक्ता संस्कार भारती की अखिल भारतीय नाट्य विधा के सह संयोजक श्रीपाद जोशी ने कर्मयोगी बाबा योगेंद्र की समर्पित कला साथना के बारे बताया। कालिदास संस्कृत अकादमी के निर्देशक डॉ गोविंद गंधे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबा के साथ बीते प्रसंग को साझा किया। संस्कार भारती मालवा प्रांत महामंत्री संजय शर्मा ने बाबा के संस्कार भारती को दिए अवदान की चर्चा की। इसके बाद नाक नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसमें आत्म-मुग्ध नौकरशाह नागेश नागवेकर एक दिन सुबह उठे तो उन्हें पता चला कि उनकी नाक उनके चेहरे से हट गई है।...

मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देने पर विचार, पंजीयन निरस्तीकरण सम्बन्धी परिवर्तन भी संभव

      भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में अब मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन दिए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने विभाग की समीक्षा बैठक में इसके प्रावधानों को लेकर भी चर्चा की है। मंत्री पटेल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया गया। मंत्री पटेल ने कहा, असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों को 60 साल के बाद पेंशन देने संबंधी विचार किया जाएगा। मंत्री पटेल शासकीय योजनाओं में 60 साल की आयु के बाद मजदूरों को लाभ की पात्रता नहीं होने संबंधी प्रावधानों की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री पटेल ने कहा कि मजदूरों के संबंध में प्रावधानों और निर्णयों में संवेदनशीलता का ध्यान रखा जाए। श्रम मंत्री पटेल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को 45 वर्ष की उम्र के बाद बीमा योजना में कवर करने संबंधी विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इससे मजदूरों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन के लाभ के साथ अन्य राशि भी प्राप्त होगी। मंत्री पटेल न...

स्कूल शिक्षा मंत्री ने अनुकंपा नियुक्ति अभियान के आदेश दिए

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने आज राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में स्कूल शिक्षा विभाग की वृहद समीक्षा बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को एक अभियान चला कर पूरा करने के आदेश दिए। समय पर छात्रवृत्ति और विद्यार्थियों के बैंक खातों में साइकिल के लिए धनराशि ट्रांसफर करने की भी आदेश दिए। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सभी पात्र विद्यार्थियों को समय से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाहियाँ पूर्ण करें। बच्चों को साइकिल प्रदाय योजना में राशि अंतरित करने की व्यवस्था की जाये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विभाग के अधोसंरचना विकास एवं शैक्षणेत्तर संचालन कार्यों में जहाँ भी संभावना हो वहाँ युवाओं को रोज़गार देने के प्रयास करें। विभाग के चतुर्थ श्रेणी के समस्त रिक्त पद जो अनुकंपा नियुक्ति से भरे जाने हैं, उनके लिए अन्य विभागों से भी माँग मंगायें ताकि रिक्तियों में भर्ती की कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। स्कूल शिक्षा मंत्री को प्रदेश में विभागीय शैक्षणिक अधोसंरचना, साक्षर...

फर्जी तांत्रिक बाबा कैंसर का इलाज के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, जेल की सलाखों के पीछे

 घर को ही चिकित्सालय बना डाला चार खटिया डालकर मरीजों को करता था कैंसर का इलाज दूसरे प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र से आते थे इलाज करवाने  लाखों रुपए कैंसर के इलाज के नाम पर ठगने वाले बाबा अब पुलिस की सलाखों के पीछे है! स्थानीय नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम रायपुरा के पास खेत में कैंसर के इलाज के नाम से चल रहा है फर्जी दवाखाना  फर्जी बाबा पांचवी पास भी नहीं और करता था कैंसर का इलाज दूसरी बार पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी तांत्रिक बाबा! जब से कन्नौद में थाना प्रभारी के रूप में तहजीब काजी आए हैं तब से नोटों के बल पर पुलिस को खरीदने वाले अपराधी तत्व के लोग  अज्ञातवास में चले गए या फिर पास के थाना क्षेत्र में जाकर अपने  अवैध कारोबार  को संचालित कर रहे हैं!   कन्नौद/देवास (ब्यूरो) - जिला पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने जिले में अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए सख्ती के निर्देश दिए हुए हैं इसी के अंतर्गत एडिशनल एसपी श्री आकाश भूरिया ने एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ को अपने अनुभाग मे संचालित अवैध कारोबार को रोकने के लिए निर्देश दिए. जिस पर कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काज...

पुलिस ने बनाए ओवरलोड ओवर हाईट डम्परो के चालन

बडवाह (निप्र) - नर्मदा पुल के कमजोर होने से भारी वाहनों का यातायात प्रतिबंधित किया गया है.बीते वर्षाकाल से अब तक इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन शहर में चर्चा और रोष का विषय बना हुआ है. राजमार्ग प्राधिकरण पुल की जांच और मरम्मत दोनों कर चूका है लेकिन पुल की क्षमता को लेकर अब तक कोई निर्णय ना होने से भारी वाहनों को पुल से गुजरने पर रोक लग रखी है. इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टर खासे नाराज है क्यूंकि भारी वाहनों के प्रतिबंधित होने के बावजूद कुछ वाहन अब भी पुल से गुजर रहे है जिनमे हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी के मालवाहक वाहन एवं ताप विद्युत सयंत्र से आने वाले राखड से भरे डम्पर शामिल है. इसके अलावा कई बार एसपी खरगोन से अन्य मालवाहक वाहनों के गुजरने की कई शिकायतें भी की गई है. ट्रांसपोर्टर का कहना है की यदि पुल की क्षमता भार सहने की नहीं है तो फिर ये वाहन कैसे गुजर सकते है? खैर मामला तकनिकी कारणों में उलझा पड़ा है परन्तु कुछ वाहनों को रोज पुल से गुजरते देख ट्रांस्पोर्टेर्स में भारी रोष व्याप्त है. शासन के इस दोहरे रवैये से वे खासे नाराज है चूँकि अन्य मार्गो से नर्मदा पार करने में वाहनों अधिक इंधन...

पशुओ की तरह लोडिंग टेम्पो से शिविर में पहुंची छात्राएं, शिकायत के बाद मंगाया सवारी वाहन

 बड़वाह (निप्र) - स्थानीय शासकीय महाविद्यालय के जिम्मेदार छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कितने लापरवाह है.? इसकी बागनी मंगलवार सुबह देखने को मिली। महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को भेड़-बकरी की तरह ठूस-ठूस कर माल वाहक वाहन में भरकर ग्राम मुरल्ला में लगे एनएसएस कैंप में सहभागिता निभाने हेतु ले जाया जा रहा था। इस दौरान शहर के जागरूक नागरिक विशाल वर्मा,गड़बड़ तिवारी आदि की नजर पड़ उक्त वाहन पर पड़ गई। महाविद्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने विरोध जताया और छात्राओं को माल वाहक वाहन से उतरवाया। इसके बाद महाविद्यालय के जिम्मेदारों ने छात्राओं को कैंप तक ले जाने के लिए टेंपो वाहन से पहुंचा। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। जिस पर शहर के आमजन ने नाराजगी जाहिर कर कॉलेज प्रशासन पर गहरे सवाल खड़े किए। घटनाक्रम के प्रत्येकदर्शी विशाल वर्मा ने बताया कि सुबह के समय मैं कालेज की तरफ जा रहा था। तभी देखा की करीब 25 से अधिक बालिकाओं को छोटे लोडिंग वाहन में खड़े कर ले जाया जा रहा था। जब मेने बच्चो को इस तरह वाहन में ले जाने की जानकारी एनएसएस प्रभारी गोविंद वास्कले से चाही ...

जोन और थानों की सीमाओं में बदलाव जनप्रतिनिधियों की सहमति से हो - सीएम यादव

 सोमवार को आयोजित भोपाल संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूसों का आयोजन देर रात तक ना हो। सघन क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस का आवागमन सुगम किया जाए। जोनों और थानों की सीमाओं का पुनर्निधारण जनप्रतिनिधियों की सहमति से ही किया जाए।  भोपाल (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में भोपाल संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में जोन और थानों की सीमाओं के प्रस्तावित युक्तियुक्तकरण का कार्य जनप्रतिनिधियों की सहमति से किया जाए। ऐसी व्यवस्था करें कि किसी भी जुलूस का संचालन देर रात तक न हो, आयोजन निश्चित समय सीमा में पूर्ण हों, इसके लिए शांति समितियों के साथ पहले से ही बैठक कर कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सघन बस्तियों से त्योहारों के समय निकलने वाले जुलूसों में जिन क्षेत्रों में अपराध, हिंसा, अव्यवस्था की संभावना रहती है, उन क्षेत्रों का विकास पुलिस तथा नगरीय निकाय सहित अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर समन्वित रूप से किया जाए। उद्देश्...

शीत लहर के चलते स्कूलों का समय बदला, 20 जनवरी तक सुबह 10 बजे से लगेंगे, परीक्षाएं तय समय पर

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में शीतलहर से अत्यधिक ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के लिए समय परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए।  इसमें सरकारी और निजी सुबह जल्दी संचालित होने वाले स्कूलों को 10 बजे से संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों के लिए समय सुबह 10 बजे से ही तय करने को कहा गया है। वहीं, सुबह 10.30 बजे से संचालित होने वाले स्कूलों का समय यथावत रहेगा। यह दिशा निर्देश 20 जनवरी तक के लिए जारी किए गए है। आदेश के अनुसार कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए है।  

सरकारी स्कूलों में 10 से 14 जनवरी तक खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग 10 से 14 जनवरी 2024 तक प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती और मकर संक्रांति पर 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त जिला कलेक्टर्स और विभागीय शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में 10 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाओं में स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक और व्याख्यान संबंधी कार्यक्रम होंगे। इसके अगले दिन 11 जनवरी को योग प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार अभ्यास के साथ विद्यार्थियों के इसके महत्व पर भी चर्चा की जाएगी। शैक्षणिक संस्थाओं में 12 जनवरी को सामुहिक सूर्य नमस्कार और 13 जनवरी को कबड्डी, खो-खो, मलखंब, सितोलिया (पिट्ठू), लंबी और ऊँची कूद, रस्सा-कस्सी समेत अन्य स्थानीय पारंपरिक खेल होंगे। पाँचवे और अंतिम दिन 14 जनवरी को प्रदेशभर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में मकर संक्रांति के वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर निंबध लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता होंगे। इसी दिन विद्यार्थियों को स्थानीय साइंस सेंटर और म्यूजियम, प्लेनेटोरियम और वेधशाला का निरीक्षण कराया जायेगा...

अंध गति चलती ओम शांति बस से फिर एक्सीडेंट, सात घायल एक गंभीर

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट   कन्नोद/देवास (निप्र) -   इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों  रफ्तार थम नहीं रही है! इस मार्ग पर प्रतिदिन कहीं ना कहीं दुर्घटना निश्चित रूप से होती है जिसमें अनेक लोग अपनी जान गवा चुके हैं या फिर जीवन भर के लिए अपाहिज हो चुके हैं किंतु गूंगा बहरा और अंधा जिला प्रशासन आज तक इस मार्ग पर तेज रफ्तार को रोक नहीं सका. पुलिस द्वारा प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह कलवार घाट के नीचे गुर्जर ढाबे के पास इंदौर से हरदा की ओर आ रही ओम शांति ट्रैवल्स की बस तेज रफ्तार से एक वाहन को ओवरटेक करते समय पास में खड़े ट्राले के पिछले हिस्से से जा टकराई जिसमें बस का पिछला हिस्सा निकल कर पीछे की ओर लटक गया पीछे बैठे हुए हरदा के पास के सात यात्री घायल हुए जिसमें एक गंभीर को हरदा रेफर किया गया तथा शेष को स्थानीय चिकित्सालय के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई! टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा ही लटक कर बाहर हो गया है!              इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन 100 से अधिक बसों का...

बगैर नंबर के यमराज रूपी रेत के भरे तीन ट्रैक्टर किया पुलिस ने जप्त

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट     कन्नौद/देवास (निप्र) -   स्थानीय थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि में देहाती क्षेत्र की गश्ती पर इंदौर बैतूल रोड स्थित कलवार मैं पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कलवार से माहुरिया की ओर अवैध रेती से भरे हुए ट्रैक्टर जा रहे हैं इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए महुड़िया सड़क पर जाकर देखा तो बगैर नंबर के और  अंध गति से दौड़ते हुए  तीन ट्रैक्टर देखे गए पुलिस को आता देख तीनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए मौके से तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उनको कन्नौद थाने पर लाकर खड़ा किया  तीनों ट्रैक्टर के आगे पीछे किसी भी प्रकार का नंबर नहीं था ना हीं चालक का पता चला जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 4/21 और आईपीसी की धारा 379 मैं मामला पंजीबध करते हुए तीनो ट्रेक्टर जब्त किए एवं तीनो फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट...

अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राधा वल्लभ मंदिर में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष आयोजन

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नोद/देवास (निप्र) - स्थानीय गणेश चौक स्थित श्री राधाबल्लभ मंदिर में अयोध्या में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं! माहेश्वरी समाज के सचिव श्री बृजेश धुत ने बताया कि समाज के अध्यक्ष श्री संतोष गोरानी के नेतृत्व में विगत 15 दिनों से प्रतिदिन शाम को भजन महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है! 17 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष साज सज्जा के साथ मनाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण होगा वही 22 जनवरी को नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी बैंड बाजे और  श्री राम दरबार बग्गी में विराजमान होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जेल वाले हनुमान जी तक जाएंगे उसके बाद वापस लौटकर महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री ब्रजमोहन जी धुत,श्री ओम नारायण जी भूतड़ा एवं श्री रामनिवास जी गोरानी ने समस्त समाजजन तथा नागरिकों से अपील किया कि 17 जनवरी से 22 जनवरी तक गूगल समाज के द्वारा हो रहे कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर सफल बनाएं!

डिजिटल डकैती : नगर पालिका निगम का सॉफ्टवेयर हुआ हैक, मैन्युअल हो रहा कर सम्बन्धी कार्य

उज्जैन (निप्र) - उज्जैन सहित प्रदेश की तमाम नगर पालिका में इन दिनों महत्वपूर्ण कामकाज ठप पड़ा है। प्रदेश में निगम के संपत्तिकर सॉफ्टवेयर के हैक होने के बाद नगर पालिका निगम उज्जैन ने संपत्तिकर को मैन्युअली रूप से जमा करने की सुविधा शुरू की थी, लेकिन इस सुविधा में भी कई अड़चने आ रही है। सही रूप में संपत्तिकर के कार्य का संचालन नहीं हो पा रहा है। निगम के सॉफ्टवेयर हैक होने की वजह से लाखों करोड़ों के राजस्व पर भी असर पढ़ रहा है। मैन्युअली रूप से संपत्ति कर जमा करने की शर्त यह है कि गत वर्ष की संपत्तिकर जमा वाली रसीद बताना होगी, लेकिन किसी के भवन में निर्माण या संपत्तिकर में बदलाव करना हो तों उसे निगम के सॉफ्टवेयर ठीक होने तक इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल निगम के 6 जोनों में उन लोगों का संपत्तिकर मैन्युअल रूप से जमा किया जा रहा है, जिनमें कोई बदलाव नहीं है। निगम ने सॉफ्टवेयर हैक हो जाने के कारण संपत्तिकर जमा करने की तिथि में बदलाव कर दिया है। बता दें कि पहले 31 दिसंबर 2023 आखिरी तारीख थी, लेकिन अब इसे बड़ा करके 15 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है। हालांकि सॉफ्टवेयर कब तक ठीक होगा, अभी इसक...

महामृत्युंजय शिव रथ खींचकर भक्तों ने लिया पुण्य लाभ, 5100 बातियों और घंटे-घड़ियाल के साथ हुई महाआरती

महेश्वर (निप्र) - स्वाध्याय भवन के पास स्थित शिवमंदिर के आसपास रविवार दोपहर पूरा महेश्वर उमड़ पड़ा। अवसर था बहुप्रतीक्षित महामृत्युंजय शिव रथयात्रा का। करीब सवा तीन बजे मंदिर में दुग्धाभिषेक के बाद शिवलिंग को फूलों से सजे रथ में विराजित करते ही वातावरण भोलेनाथ के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। इसी के साथ रथ पर सवार भगवान शिव नगर भ्रमण पर निकल पड़े। नाव घाट पर रात 8 बजे महाआरती के साथ महामृत्युंजय शिव रथयात्रा का समापन हुआ। सुंदर और सुगंधित पुष्पों से सजी-धजी महामृत्युंजय रथयात्रा के साथ महामृत्युंजय शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के प्रमुख डॉ. मनस्वी और उपाध्यक्ष भगवानदास भलिका सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त भी उपस्थित थे। रथयात्रा के आगे बैंड और भलिका परिवार की भजन मंडली ने भोले के भजनों से वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया। महामृत्युंजय भगवान की जय और जय-जय बाबा महामृत्युंजय के जयकारे लगाते भक्तों के साथ सबसे पहले रथयात्रा नगर परिषद चौराहे पर पहुंची। वहां नपा अध्यक्ष अलका गजराज यादव उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने रथयात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और भगवान से नगर के कल्याण की कामना की।  रथयात...

रामोत्सव : पितृरेश्वर हनुमान मंदिर पर 11 हजार दीपों से महाआरती, हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ, महाआरती में जुटे दस हजार लोग

 इंदौर (निप्र) - संस्था सृजन द्वारा रविवार को पितृ पर्वत पर रामोत्सव मनाया गया। इसकी भव्यता देख हर कोई चकित रह गया। 11 हजार दीपों से महाआरती हुई। ग्यारह हजार से अधिक भक्तों ने 11 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया। देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी आयोजित की गई। इसमें 235 समाजों के 10 हजार समाजजनों ने सम्मिलित होकर टिफिन पार्टी का आनंद लिया। इसमें रात में पितृरेश्वर हनुमान जी का लेजर शो भी हुआ। बचपन से ही दें संस्कार - साध्वी ऋतुंभरा इंदौर में आयोजित श्री रामोत्सव सबके राम सब में राम कार्यक्रम में साध्वी ऋतुंभरा देवी सम्मिलित हुई। हजारों समाज जन सम्मिलित हुए। इसमें बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर साध्वी ऋतुंभरा ने कहा कि संस्कार ही वह सीख है जो बच्चों को जीवनभर मजबूत बनाकर रखती है। लोग अपने बच्चों को संस्कार देने में कभी कमी न रखें। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही धर्म की जानकारी दें ताकि वे धर्म का महत्व समझें और उसे जीवन में उतार सकें। 

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मनमाने संचालन पर हाईकोर्ट सख्त, याचिका पर सुनवाई के बाद मांगा जवाब

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संचालन मनमाने तरीके से किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिश पर बीसीसीआई को दिशा-निर्देश जारी किए थे। एमपीसीए के संचालन में उनका परिपालन नहीं हो रहा है। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।बता दें कि नर्मदापुरम निवासी आनंद मिश्रा की तरफ से ये याचिका लगाई गई है। याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिश पर साल 2018 में बीसीसीआई को संचालन व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त राज्य किक्रेट एसोसिएशन को भी उनका पालन करना था। राज्य किक्रेट एसोसिएशन उन दिशा-निर्देश का परिपालन सुनिश्चित करे, यह जिम्मेदारी बीसीसीआई की है। याचिका में कहा गया था कि एमपीसीए का संचालन मनमाने तरीके से हो रहा है। एसोसिएशन में किसी प्रकार की कोई पारदर्शिता नहीं है। बैठकों के आयोजन से लेकर सदस्य चयन में नियमों का पा...

राजेंद्र जैन की स्मृति में पोरवाड़ सहायता फंड को किये 1.25 लाख रुपए दान

बड़वाह (निप्र) - समाज के आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चो की शिक्षा एवं चिकित्सा में सहायता के लिए दिगंबर जैन पोरवाड़ सहायता फंड नामक 75 वर्ष पुरानी संस्था है। संस्था के मीडिया प्रभारी प्रेमांशु चौधरी खंडवा एवं उपाध्यक्ष अमरीष जैन बड़वाह ने बताया की बड़वाह जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र जी जैन 'दादा' के निधन होने पर उनकी स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन बाई जैन पुत्र नितिन जैन एवं परिवारजनों ने अन्य दान के साथ साथ पोरवाड़ सहायक फंड संस्था को भी 1,25000 रुपये की दान राशि की स्वीकृति प्रदान की है। पोरवाड़ सहायक फंड अध्यक्ष राजमल जैन खंडवा ने कहा श्री जैन द्वारा दिया गया दान समाज के जरूरतमंद मेघावी विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान  करेगा।  संस्था द्वारा किए जाने वाले इस पुनीत कार्य की समाज के अध्यक्ष अशोक जैन, कैलाश चंद जैन 'मोटाघर',कैलाश चंद जैन 'जैन बस' संजय जैन 'मंगल श्री' संजय जैन 'काका' अभिषेक जैन,श्रेयांस जैन,कमल जैन,रूपेश जैन,संजय जैन, राजेश जैन,संतोष चंद जैन मामा शशांक जैन धर्मेंद्र जैन एवं समस्त समाजजनों ने प्रशंसा की एवं दान की अनुमोदना की।

“ चाय बनाना भी एक कला है ” - सांसद श्री पाटिल

  मांधाता (निप्र) - मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ज्ञानेश्वर पाटिल सरल स्वभाव के माने जाते है और जनता के बीच रहना उन्हें ज्यादा पसंद है। दरअसल, इस वीडियो में सांसद पाटिल एक चाय की गुमटी में भट्टी पर चाय बनाते दिखाई दे रहे है और उनके साथ मांधाता से बीजेपी विधायक नारायण पटेल भी मौजूद है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, सांसद ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि “चाय बनाना भी एक कला है”। बता दें, कि कुछ महीनो बाद देशभर में आम चुनाव होने है, ऐसे मैं सांसद जी की यह “चुनावी चाय मेकिंग” और उनकी “चाय बनाने की कला” पार्टी नेतृत्व और जनता को कितनी पसंद आती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। यह वीडियो मांधाता विधानसभा की किसी चाय दुकान का बताया जा रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग सांसद के इस वीडियो की सराहना कर रहे है।

उपचुनाव : नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों के उप चुनाव में 63 प्रतिशत मतदान

सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी।  भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश के नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप चुनाव के तहत शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत मतदान हुआ। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा नौ जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप चुनाव में पंच पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में हो चुकी है। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना नौ जनवरी को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये और विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिए उप चुनाव कराया गया है।

बालगृह से 26 बच्चियां गायब, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सीएस से मांगी रिपोर्ट

  भोपाल (ब्यूरो) - परवलिया थाना क्षेत्र से संचालित आंचल मिशनरी संस्था के चिल्ड्रन होम के निरीक्षण में 68 में से 26 बच्चियां गायब मिली है। यहां रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीहोर, विदिशा समेत राजस्थान, झारखंड, गुजरात की 41 बच्चियां ही मिली है। गायब बच्चियों को कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला है। खास बात यह है कि बालगृह का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र लिखा है। साथ ही सात दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। इस  जिसमें उन्होंने बताया कि बालगृह में  इस मामले में परवलिया थाना ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चिल्ड्रन होम का निरीक्षण किया। जिसमें जानकारी मिली की यह चिल्ड्रन होम बिना मान्यता और रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था। यहां पर अनाथ बच्चों को बिना सरकार को जानकारी दिए रखा जा रहा था। आयोग को मिली जानकारी के अनुसार आंचल मिशनरी संस्था में बालिकाओं का मतांतरण करने का शक है। यहां पर कई अव्यवस्थाएं भी मिली है। यहां पर चाइल्ड हेल्प लाइन पर कॉल के बाद ब...

सर्दी का सितम जारी, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, बारिश का अलर्ट

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है। इसी बीच प्रदेश के कई जिलों में आज भी बादल छाए रहेंगे। वहीं कोहरे और धुंध के आगोश में लोग दिन में भी ठिठुरने रहे हैं। राजधानी भोपाल में भी अलसुबह कुछ इलाकों में करीब पौन घंटे तक बारिश हुई। वहीं, कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश में मावठे के बाद सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। कई जिलों मे सूर्यदेव नदारद हैं। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई तो नर्मदापुरम, रीवा और सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और भोपाल संभाग में अनेक स्थान पर तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों की माने तो अगले दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आसमान खुलने पर तापमान में गिरावट आएगी। ठंड के तेवर और तीखे होंगे। मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर में आज बारिश का अनुमान जताया है। चंबल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन संभागों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा। पिछले 24 घंटे का तापमान भोपाल – अध...

हिट एंड रन पर सख्ती से पहले व्यवस्थाओं की हो दुरुस्तगी

सुकून की बात है कि ट्रांसपोर्टरों की देश व्यापी हड़ताल खत्म हो गई। इससे भी अच्छी बात यह रही कि सरकार को जल्द समझ आ गया कि मामला हाथ से निकलता दिख रहा है। इधर देश भर के तमाम ट्रांसपोर्टर संगठनों को 'हिट एंड रन' मामले में सजा के नए प्रावधानों को लेकर न केवल काफी भ्रम था बल्कि खासकर ड्राइवरों की चिन्ता वाजिब थी। हो सकता है कि एकाएक सरकार के बैकफुट पर आने की वजह सामने आ रहे आम-चुनाव हों? लेकिन कानून के सबसे ज्यादा असर से डरे ड्राइवरों का डर और भविष्य कि चिन्ता भी नकारी नहीं जा सकती है। कम तनख्वाह, गरीबी गुजारा और साधारण रहन-सहन के चलते भारत के समकक्ष माने जाने वाले देशों के मुकाबले हमारे प्राइवेट ड्राइवरों की हैसियत एक मजदूर से ज्यादा नहीं है।   भा रत में हर साल करीब साढ़े 4 लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख मौतें होती हैं। जबकि हिट एंड रन से 25-30 हजार लोगों की जान चली जाती है। सच है कि दुर्घटना जानबूझकर कोई नहीं करता। लेकिन दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो जाते हैं क्योंकि यदि रुकेगा तो आसपास इकट्ठी हुई भीड़ बिना गलती जाने खुद ही फैसला करने लगती है। अनेकों उदाहरण सामने हैं कि सड़क...