रामोत्सव : पितृरेश्वर हनुमान मंदिर पर 11 हजार दीपों से महाआरती, हनुमान चालीसा के 11 हजार पाठ, महाआरती में जुटे दस हजार लोग
इंदौर (निप्र) - संस्था सृजन द्वारा रविवार को पितृ पर्वत पर रामोत्सव मनाया गया। इसकी भव्यता देख हर कोई चकित रह गया। 11 हजार दीपों से महाआरती हुई। ग्यारह हजार से अधिक भक्तों ने 11 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया। देश की सबसे बड़ी समरसता टिफिन पार्टी आयोजित की गई। इसमें 235 समाजों के 10 हजार समाजजनों ने सम्मिलित होकर टिफिन पार्टी का आनंद लिया। इसमें रात में पितृरेश्वर हनुमान जी का लेजर शो भी हुआ।
बचपन से ही दें संस्कार - साध्वी ऋतुंभरा
इंदौर में आयोजित श्री रामोत्सव सबके राम सब में राम कार्यक्रम में साध्वी ऋतुंभरा देवी सम्मिलित हुई। हजारों समाज जन सम्मिलित हुए। इसमें बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर साध्वी ऋतुंभरा ने कहा कि संस्कार ही वह सीख है जो बच्चों को जीवनभर मजबूत बनाकर रखती है। लोग अपने बच्चों को संस्कार देने में कभी कमी न रखें। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही धर्म की जानकारी दें ताकि वे धर्म का महत्व समझें और उसे जीवन में उतार सकें।
Comments
Post a Comment