अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राधा वल्लभ मंदिर में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष आयोजन
साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
कन्नोद/देवास (निप्र) - स्थानीय गणेश चौक स्थित श्री राधाबल्लभ मंदिर में अयोध्या में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं! माहेश्वरी समाज के सचिव श्री बृजेश धुत ने बताया कि समाज के अध्यक्ष श्री संतोष गोरानी के नेतृत्व में विगत 15 दिनों से प्रतिदिन शाम को भजन महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है! 17 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष साज सज्जा के साथ मनाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण होगा वही 22 जनवरी को नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी बैंड बाजे और श्री राम दरबार बग्गी में विराजमान होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जेल वाले हनुमान जी तक जाएंगे उसके बाद वापस लौटकर महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री ब्रजमोहन जी धुत,श्री ओम नारायण जी भूतड़ा एवं श्री रामनिवास जी गोरानी ने समस्त समाजजन तथा नागरिकों से अपील किया कि 17 जनवरी से 22 जनवरी तक गूगल समाज के द्वारा हो रहे कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर सफल बनाएं!
Comments
Post a Comment