साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
कन्नोद/देवास (निप्र) - क्रिसमस और नववर्ष के दौरान पर्यटन एवं अभ्यारण के स्टाफ की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा संगठित होकर अवैध कटाई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर अभ्यारण कर्मचारियों द्वारा आरोपियों की पहचान कर श्री निवासी रिची खो को अमले द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया यहां से न्यायालय ने हिरासत में मुलजिम को जेल भेजने के निर्देश दिए! स्मरण रहे देवास तथा सीहोर जिले के सीमा पर अनेक पुकार जानवरों के साथ ऑन के बीच खीवनी अभ्यारण है जिसमें दूर-दूर से पर्यटन के लिए लोगों का आना-जाना बना रहता है इस बन की सुरक्षा के लिए चारों ओर वायर फेंसिंग होने के बावजूद घाट ऊपर के बदमाश ग्रहण के द्वारा भारी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जाता रहा है!
Comments
Post a Comment