साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
कन्नोद/देवास (निप्र) - इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों रफ्तार थम नहीं रही है! इस मार्ग पर प्रतिदिन कहीं ना कहीं दुर्घटना निश्चित रूप से होती है जिसमें अनेक लोग अपनी जान गवा चुके हैं या फिर जीवन भर के लिए अपाहिज हो चुके हैं किंतु गूंगा बहरा और अंधा जिला प्रशासन आज तक इस मार्ग पर तेज रफ्तार को रोक नहीं सका. पुलिस द्वारा प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह कलवार घाट के नीचे गुर्जर ढाबे के पास इंदौर से हरदा की ओर आ रही ओम शांति ट्रैवल्स की बस तेज रफ्तार से एक वाहन को ओवरटेक करते समय पास में खड़े ट्राले के पिछले हिस्से से जा टकराई जिसमें बस का पिछला हिस्सा निकल कर पीछे की ओर लटक गया पीछे बैठे हुए हरदा के पास के सात यात्री घायल हुए जिसमें एक गंभीर को हरदा रेफर किया गया तथा शेष को स्थानीय चिकित्सालय के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई! टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा ही लटक कर बाहर हो गया है!
इंदौर बैतूल
नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन 100 से अधिक बसों का आने जाना बना रहता है! बस चालक समय के अंतर और आगे स्टैंड की सवारी उठाने के लिए गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाता है जिसके कारण अधिकांश दुर्घटना होती है! आज भी ओम शांति की यह बस का चालक अंध गति से बस को चलकर कन्नौद स्टैंड उठाने के लिए कलवार घाट से नीचे गुर्जर ढावे के पास सामने से आ रहे वाहन को ओवरटेक करते समय साइड में खड़े ट्राले से जा टकराई वह तो ईश्वर की मेहरबानी थी कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया अनयथा कई लोग इस घटना में अपनी जान गवा बैठेते! घटना के समीप ढाबे पर उपस्थित संजय गुर्जर और अन्य लोगों ने घायलों को तत्काल अपने वाहनों से कन्नौज चिकित्सालय लाये तथा पुलिस को सूचना दी पुलिस भी घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गई! घायलों का उपचार कन्नौज चिकित्सालय में करने के बाद एक अनीता पति पिंटू तामखान को हरदा रेफर किया गया शेष घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई! एक और यात्री के हाथ तथा पेर की हड्डी टूटी है उसको भी प्राथमिक उपचार के बाद हरदा भेजा गया है!
इस मार्ग पर चलने वाली बसों के मालिक को शासन के बनाए गए नियमों का पालन आज तक नहीं किया गया है बसों में फिटनेस बॉक्स ड्राइवर कंडक्टर को यूनिफॉर्म में रहना चाहिए बसों में किराया लिस्ट लगना चाहिए लंबे रूट पर चलने वाली बसों में यात्रा कर रहे हैं यह व्यक्ति का पूरा परिचय नाम सहित बस परिपथ चालक के पास रहना चाहिए यात्री का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ होना चाहिए! बसों में स्पीड गवर्नर होना चाहिए जिससे कि बस का नियंत्रण में रहे शासन के बनाए गए इन सब नियमों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने शक्ति के साथ बस मालिक को दंडित करना चाहिए अगर नियमों का पालन नहीं करता है तो बस के परमिट को निरस्त किया जाना चाहिए किंतु इस मार्ग पर आज तक इस तरह से कोई कार्यवाही नहीं की गई! बस में धूम्रपान तथा ज्वलनशील वस्तु नहीं लेकर चलना चाहिए इसके बावजूद यह सारे नियमों को ता क में रखते हुए इस मार्ग पर बेरोक टोक बसों का संचालन आज भी चल रहा है जिला प्रशासन अंधा गूंगा और बहरा बनकर यह सब कृत्य होते देख रहा है कभी भी इस मार्ग पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है!
Comments
Post a Comment