घर को ही चिकित्सालय बना डाला चार खटिया डालकर मरीजों को करता था कैंसर का इलाज
- दूसरे प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र से आते थे इलाज करवाने लाखों रुपए कैंसर के इलाज के नाम पर ठगने वाले बाबा अब पुलिस की सलाखों के पीछे है!
- स्थानीय नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम रायपुरा के पास खेत में कैंसर के इलाज के नाम से चल रहा है फर्जी दवाखाना फर्जी बाबा पांचवी पास भी नहीं और करता था कैंसर का इलाज दूसरी बार पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी तांत्रिक बाबा!
- जब से कन्नौद में थाना प्रभारी के रूप में तहजीब काजी आए हैं तब से नोटों के बल पर पुलिस को खरीदने वाले अपराधी तत्व के लोग अज्ञातवास में चले गए या फिर पास के थाना क्षेत्र में जाकर अपने अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं!
कन्नौद/देवास (ब्यूरो) - जिला पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने जिले में अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए सख्ती के निर्देश दिए हुए हैं इसी के अंतर्गत एडिशनल एसपी श्री आकाश भूरिया ने एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ को अपने अनुभाग मे संचालित अवैध कारोबार को रोकने के लिए निर्देश दिए. जिस पर कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी के थाना क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रभावशाली रूप से अंकुश लगाया जा रहा है उसी के अंतर्गत कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा मैं अवैधानिक रूप से अंतर राज्य ख्याति प्राप्त फर्जी कैंसर चिकित्सालय का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी इमरान बाबा उर्फ इमरान खान पिता अल्ताफ खान उम्र 33 साल निवासी रायपुरा के खेत पर बने मकान पर दविश दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी तहजीब काजी से बाबा द्वारा इलाज करवा रहे एक रोगी के परिवारजन मिले और उन्होंने आप बीती सुनाई थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सारा मामला बताया गया और कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मुखबारी की सूचना पर उपरोक्त स्थान पर जाकर दबीशस दीं. जहां कैंसर के रोगियों के साथ फर्जी बाबा इमरान को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि बाबा पांचवी फेल है किंतु दर्द निवारक अंग्रेजी होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक दवाओ की जानकारी लेकर मरीज को अपने पास से ही दवाई गोली और इंजेक्शन देता रहा. पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान खान पहले झाडफूंक करता था छोटी-मोटी बीमारियों को झाड़ने के बाद रोगी को आराम मिलने लगा इस तरह उसकी हिम्मत खुलती चली गई और घातक बीमारी कैंसर का इलाज करने लगा. पुलिस की जानकारी के अनुसार कम से कम एक मरीज से ₹32000 पहले जमा करवाता था. मरीज को कुछ समय के लिए अपने द्वारा बनाए गए तंबू में रखकर दर्द निवारक गोलियां देते हुए थोड़ा बहुत आराम मिलने लगा जिससे कि उसकी ख्याति मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र तक पहुंच गई और दूर-दूर से लोग इसके यहां पर इलाज कराने आने लगे! इमरान मुस्लिम नक्श बनाकर चीनी की प्लेट पर मरीजों को धोकर पीने के लिए कहता था जिससे अध्यात्मिक विषय भी साथ में जुड़ गया और लोगों में एक विश्वास की बात आने लगी इस तरह से बाबा की ख्याति दूर-दूर तक फैलती चली गई रोगियों की लाइन लग गई इससे लाखों करोड़ों रुपए बाबा ने एठ कर ठगी का काम शुरू कर दिया था. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसके पास किसी भी प्रकार की डिग्री प्राप्त नहीं हुई और उसने बताया कि वह केवल पांचवी फेल है. फिलहाल फर्जी तांत्रिक बाबा पुलिस की सलाखों में है. पुलिस उससे और जानकारी जुटा रही है! स्मरण रहे पहले भी बाबा को फर्जी इलाज के अंतर्गत पकड़ा गया था किंतु धनबल के बल पर बाबा को अन्य मामला दर्ज करते हुए छोड़ दिया गया था!
मिली जानकारी के अनुसार बाबा इश्क मिजाजी भी थे मरीजों की अटेंडेड रही दो और महिलाओं के साथ शादी करने के बाद तलाक दे दिया तथा एक अभी वर्तमान में है! पूर्व में जिन मरीजों का इलाज किया उनके फोटो और उनके विवरण भी बाबा के रिकॉर्ड में मिले हैं जिसको भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है!
Comments
Post a Comment