कन्नोद/देवास (निप्र) - अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के देवास जिले के कन्नौद नगर से 3 किलोमीटर दूर हनुमत धाम दो नदियों के संगम की पावन भूमि पर तीसरी बार महायज्ञ होने जा रहा है जिसमें श्री हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ महायज्ञ में सवा लक्ष्य आहुतियां विद्वान यज्ञाचार्य पंडित आदर्श गुरु, भगवन संस्था गुप्त काशी के सानिध्य में गुप्त काशी के प्रकांड विद्वानों के द्वारा संपादित किया जाएगा! कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण देते हुए प्रमुख आचार्य पंडित श्री आदर्श गुरु जी ने बताया कि सर्वप्रथम जेल वाले हनुमान से भब्य शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें समस्त जिले की महिला एवं पुरुष हाथी घोड़े बग्गी के साथ हनुमत धाम स्थित यज्ञशाला पहुंचेगी जहां पर विद्वान पंडितो एवं समिति के सदस्यों के द्वारा सभी धर्म प्राण जनता का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा! इसी के साथ महायज्ञ का प्रारंभ होगा 11 कुंडी यज्ञ में गो-घृत एवं तिल के साथ आहुतिया डाली जाएगी! प्रतिदिन यज्ञ स्थान पर श्री राम कथा विद्वान मठाधीश संतों के माध्यम से दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक होगी रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एबं भज़न कीर्तन भी आयोजित किए जाएंगे! इस महायज्ञ में हजारों की संख्या में विद्वान साधु संतों का आगमन होगा और उनके आशीर्वचन के साथ उन्हीं के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ सैकड़ो यजमान आहुतियां डालेंगे! गुरुदेव पंडित श्री शर्मा ने बुधवार शाम पत्रकारों को यज्ञशाला के समीप आमंत्रित कर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अनुमानित 14 लख रुपए की लागत से आ स्थाई रूप से अतिथि गृह,संत निवास,सत्संग हॉल जलपान गृह भोजशाला आदि व्यवस्थाओं का प्रबंध भी किया जा रहा है जिससे दूर दराज से आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो! इस महायज्ञ के साक्षी कम से कम 200000 भक्तों के आगमन को देखते हुए की जा रही है! गुरुदेव ने पत्रकारों को बताया कि आज से 60 वर्ष पूर्व महंत श्री बलिया बाबा एवं श्रीमान हरि मन बाबा के माध्यम से दो बार महायज्ञ हो चुका है उ स समय महंत श्री ने यह घोषणा की थी की तीसरी बार भी यहां पर महायज्ञ होगा आज उनके वचन सत्य साबित हो रहे हैं और यहां पर तीसरी बार महायज्ञ होने जा रहा है रणजीत हनुमान भक्त मंडल एवं क्षेत्र के भक्त जनों के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें क्षेत्र के हर धार्मिक भक्तओ का सहयोग संस्था को मिल रहा है,, यज्ञशाला निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए इस पावन भूमि पर अनेक दूर दराज के भक्तजन स्वत :आकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि जिले में यह सबसे बड़ा महायज्ञ के रूप में देखा जाएगा! गुरुदेव ने बताया कि दो नदियों के संगम होने के कारण यह भूमि पावन भूमि मानी गई है यज्ञ करना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है! पत्रकारों को गुरुदेव ने निर्माणाधीन यज्ञशाला के दर्शन करा ते हुए हो रही व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की इसके बाद पत्रकारों के साथ सहभोज हुआ! गुरुदेव ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में इस महायज्ञ के प्रचार एवं प्रसार का दायित्व पत्रकारों के ऊपर सोपा गया जिसको पत्रकारों ने सहर्ष से स्वीकार करते हुए अपने-अपने समाचार पत्र एवं चैनलों पर अधिक से अधिक प्रसारित करने का आश्वासन दिया,,!
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment