उज्जैन (निप्र) - कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में परिष्कृति सामाजिक सांस्कृतिक संस्था और बाल मंच के संयुक्त तत्वावधान में नट रंग भूमि सोसाइटी मुंबई द्वारा विश्व प्रसिद्ध लेखक निकोलोई गोगोल की कहानी दनोज पर आधारित नाटक नाक की प्रस्तुति हुई। इसमें चुटीले व्यंग्य के माध्यम से नाटक नाक का मंचन हुआ। नाटक का रूपांतरण मनोज मिश्रा लखनऊ बीएनए का रहा और निर्देशक मनीष राजाशिर्के थे। बाबा योगेंद्र के 100वें जन्मदिन के अवसर मुख्य वक्ता संस्कार भारती की अखिल भारतीय नाट्य विधा के सह संयोजक श्रीपाद जोशी ने कर्मयोगी बाबा योगेंद्र की समर्पित कला साथना के बारे बताया। कालिदास संस्कृत अकादमी के निर्देशक डॉ गोविंद गंधे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबा के साथ बीते प्रसंग को साझा किया। संस्कार भारती मालवा प्रांत महामंत्री संजय शर्मा ने बाबा के संस्कार भारती को दिए अवदान की चर्चा की। इसके बाद नाक नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसमें आत्म-मुग्ध नौकरशाह नागेश नागवेकर एक दिन सुबह उठे तो उन्हें पता चला कि उनकी नाक उनके चेहरे से हट गई है। बाबा योगेंद्र के 100वें जन्मदिन के अवसर मुख्य वक्ता संस्कार भारती की अखिल भारतीय नाट्य विधा के सह संयोजक श्रीपाद जोशी ने कर्मयोगी बाबा योगेंद्र की समर्पित कला साथना के बारे बताया। कालिदास संस्कृत अकादमी के निर्देशक डॉ गोविंद गंधे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबा के साथ बीते प्रसंग को साझा किया। संस्कार भारती मालवा प्रांत महामंत्री संजय शर्मा ने बाबा के संस्कार भारती को दिए अवदान की चर्चा की। इसके बाद नाक नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसमें आत्म-मुग्ध नौकरशाह नागेश नागवेकर एक दिन सुबह उठे तो उन्हें पता चला कि उनकी नाक उनके चेहरे से हट गई है। अंतत: एक दिन, नाक चमत्कारिक ढंग से उसके चेहरे पर फिर से जुड़ जाती है और नागेश नागवेकर अपना पिछला व्यर्थ जीवन नए सिरे से जारी रखता है। बिल्लू (डॉ. निखिल राजेशिर्के) और पिल्लू (गौरव सविता) के सशक्त अभिनय पूरा माहोल बांध कर रखा। संगीत और रोशनी (मनीषशिर्के) के साथ कैसे हुए निर्देशन ने नाटक अंतरंग व्यंग्य को बेहतरीन तरीके से उभारा। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सूर्यवंशी ने किया और परिष्कृति के सचिव शुभम सत्यप्रेमी ने सभी का आभार माना।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment