साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
कन्नौद/देवास (निप्र) - स्थानीय थाना प्रभारी श्री तहजीब काजी के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि में देहाती क्षेत्र की गश्ती पर इंदौर बैतूल रोड स्थित कलवार मैं पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कलवार से माहुरिया की ओर अवैध रेती से भरे हुए ट्रैक्टर जा रहे हैं इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए महुड़िया सड़क पर जाकर देखा तो बगैर नंबर के और अंध गति से दौड़ते हुए तीन ट्रैक्टर देखे गए पुलिस को आता देख तीनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए मौके से तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उनको कन्नौद थाने पर लाकर खड़ा किया तीनों ट्रैक्टर के आगे पीछे किसी भी प्रकार का नंबर नहीं था ना हीं चालक का पता चला जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 4/21 और आईपीसी की धारा 379 मैं मामला पंजीबध करते हुए तीनो ट्रेक्टर जब्त किए एवं तीनो फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर नीला रंग सोनाली कंपनी एक और ट्रैक्टर नीले कलर का पुलिस ने जप्त कर थाना ग्राउंड में खड़ा किया है!
स्मरण रहै हमने पूर्व में भी यह जानकारी जिला कलेक्टर तक पहुंचाई थी की क्षेत्र में 100 से अधिक अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम से रेती का परिवहन किया जा रहा है इन ट्रैक्टरों पर नंबर तक नहीं होते हैं बगैर रॉयल्टी के होने के कारण पकड़े जाने के भय के कारण सड़क पर अंध गति से ट्रैक्टर चलाते हैं चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं होता है क्षेत्र में चल रहे हैं अवैध रूप से ट्रैक्टरों में अधिकांश ट्रैक्टर राजनेताओं के हैं ! पकड़े जाते हैं तो राजनेता का फोन पहुंच जाता है ,,! और ट्रैक्टर बगैर दंड विधान के फिर सड़क पर बेखौफ होकर दौड़ते रहते हैं! मां नर्मदा मैं चल रहा है अवैध उत्खनन को लेकर हमने पूर्व में भी जिला प्रशासन को आगाह किया था अधिकांश रेती के ट्रैक्टर अज़ नास एवं पीपल कोटा क्षेत्र से जो सतवास थाना अंतर्गत आता है वहां से बेखौफ होकर भरे हुए कन्नौद एवं काटा फोड़ थाना क्षेत्र में कोई 100 से अधिक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेती का परिवहन कर रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बहुत आवश्यक है! कभी भी क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है!
इसी प्रकार नेमावर के आसपास की खदानों से बागली तथा हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में अर्थात 100 किलोमीटर दूर जाकर डंपर नुमा ट्रैक्टरों के माध्यम से रेती का परिवहन हो रहा है इन ट्रैक्टरों के आगे पीछे भी नंबर प्लेट नहीं होती है और यह नेमार से बागली तथा हाटपिपलिया तक करीब चार थाना क्षेत्र क्रॉस करते हुए रेती का धंधा कर रहे हैं खास करके बात किया है कि खातेगांव नेमावर तथा कन्नौज पुलिस थाना इंदौर बैतूल प्रमुख मार्ग पर होकर भी इनके खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई!
Comments
Post a Comment