Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना की धज्जियां उड़ाते सरपंच और सचिव

 साप्ताहिक चलता चक्र क़ी रिपोर्ट सतवास/देवास (आनंद योगी)  -  ग्राम पंचायत खारिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरलाय मे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है ! मामला सरपंच और सचिव के बनाए गए नियमों का है- जिसमें एक मकान पर दो व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नाम बता रहे थे ! जब जमीनी हकीकत जानना चाहा तो कुछ और ही निकला! ग्राम सुरलाय में रहने वाले श्री राम नामक व्यक्ति ने शिवराम नामक व्यक्ति के मकान को अपना मकान बताना चाहा! जब बार-बार उनसे राशि के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना एक ही निकला सरपंच से जाकर पूछ लो ! जब मकान श्री राम नामक व्यक्ति का है तो उस मकान पर हितग्राही का नाम और उसका बोर्ड क्यों नहीं लगा ? दरअसल वहां दीवार पर हितग्राही शिवराम नामक व्यक्ति का लिखा हुआ है! श्री राम नामक युवक तो सिर्फ सरपंच और सचिव के अनुसार काम कर रहा है! मामले की गहराई तक और पहुंच जाए तो यदि श्री राम नामक युवक मकान बनाता है तो ना तो उसके पास उस मकान का नामांतरण है, और ना ही किसी प्रकार का दस्तावेज जिससे कि दर्शाया जा सके यह उसका मकान भी है ! मामले क...

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को दी 17 हजार करोड़ की सौगात, वैदिक घड़ी का किया शुभारंभ

‘डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कर रही काम’ - सीएम मोहन यादव  भोपाल (ब्यूरो) - विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने वर्चुअल रिमोट दबाकर 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है, इसका प्रमाण उज्जैन में लगी ‘वैदिक घड़ी’ भी है. बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र थी, लेकिन उस महत्व को भुला दिया गया था. अब हमने विश्व की पहली ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ फिर से स्थापित की है. पीएम मोदी ने कहा कि ''बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है. आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं. लोग भारत आएंगे, तो मध्यप्रदेश आना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है. जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूछता है. देश में पारंपरिक काम से जुड़े साथियों की मेहनत का प्रचार करने का जिम्मा भी मोदी ने...

जिंदा मजदूरों को मृत बताकर निकाल लिए दो-दो लाख रुपये, भोपाल नगर निगम में घोटाला

 भोपाल (ब्यूरो) - करप्शन करने का माद्दा हो तो करने वाले कफन दफन के पैसे में भी खेल कर डालते हैं. एमपी के मजदूरों को मुसीबत के समय मदद पहुंचाने वाली योजना में मजदूर की मौत या उसकी दुर्घटना होने पर उसे या परिजन को दो लाख तक की सहायता राशि दी जाती है. इस राशि में एमपी में इतना गड़बड़झाला हुआ है कि जीवित मजदूरों को मरा हुआ बताकर उनके हिस्से की दो लाख की सहायता राशि निकाल ली गई.  क्या है सरकार की योजना, कितना मिलता है लाभ   मध्यप्रदेश भवन एव अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की ओर से मजदूरों को विपत्ति के समय सहायता राशि दी जाती है. चूंकि बड़ी तादाद असंगठित मजदूरों की है, लिहाजा उन्हें सहायता पहुंचाने, उनकी दुर्घटना होने पर या मृत्यु हो जाने पर अंत्येष्टि समेत परिवार की सहायता के लिए दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. उद्देश्य ये है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का सबसे कठिन समय कुछ आसान बनाया जा सके.  कागजों में मृत, अंत्येष्टि का पैसा भी मिल गया   पुराने भोपाल की रहने वाली बुजुर्ग उर्मिला बाई की सरकारी कागज़ों में पड़ताल की जाए तो उनकी मौत गुजरे साल...

प्रदेश के पर्यटन स्थल तक हवाई सेवा, सप्ताह में चार दिन उड़ानें अनिवार्य, छह वर्ष का होगा अनुबंध

भोपाल (ब्यूरो) - पर्यटन विभाग के राज्य के भीतर हवाई सेवा के प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इसमें सार्वजनिक निजी  भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी ऑपरेटर के सहयोग से राज्य के भीतर विमानन सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने प्रारंभिक शर्तें बनाई हैं। हालांकि, अभी रूट का चयन और किराया का निर्धारण होना बाकी है। अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में राज्य के अंदर हवाई सेवा शुरू करने के लिए निजी ऑपरेटरों से ऑनलाइन निविदा आमंत्रित  की जाएगी। इसकी शर्तों के अनुसार विमान डबल इंजन वाला और अधिकतम 20 सीटर होना अनिवार्य होगा। ऑपरेटर सेक्टर किराया तय करने के लिए स्वतंत्र होगा। रूट का चयन और परिवर्तन करने पर विभाग को सूचित करना अनिवार्य होगा।  सप्ताह में चार दिन संचालन अनिवार्य  शर्तों के अनुसार निजी ऑपरेटर को सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन करना अनिवार्य होगा। इस परियोजना में वीजीएफ राशि प्रति उड़ान घंटे के आधार पर होगी। वीजीएफ की सीमा 1.20 करोड़ रुपये मात्र होगी। वहीं, प्रति माह 150 घंटे संचालन नहीं होने पर वीजीएफ राशि में निर्धारित दर से कटौती की जाएगी...

पिता के खेत में पड़ा मिला बेटी का शव, रखवाली करने के नाम से घर से निकली थी

     धार (ब्यूरो) -   एक युवती की लाश खेत में मिली है। मृतिका घर से खेत में रखवानी करने के नाम से निकली थी लेकिन जब उसे घरवालों ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद छोटा भाई खेत पहुंचा और उसकी लाश देखकर उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। युवती का शव उसके पिता के खेत में पड़ा मिला। दरअसल धार के नौगांव थाना क्षेत्र के पिपलखेडा में खेत में एक युवती की लाश पड़ी हुई मिली। युवती का छोटा भाई जब खेत पर पहुंचा तो उसने खून से लथपथ अपनी बहन का शव पड़े देखा। सूचना मिलने के बाद नौगांव पुलिस की टीम और साइबर ब्रांच पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नौगांव पुलिस के साथ जांच शुरु कर दी है। पंचनामा बनाने के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, साथ ही मुंह के आसपास भी किसी अज्ञात हथियार से हमला किया गया है। गुरुवार को पीएम के बाद पुलिस को चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक ममता के पति का पहले ...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 : नपा में हुई सर्वेक्षण को लेकर बैठक, स्वच्छताकर्मियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प,

 नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील  बडवाह (निप्र) - स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका बडवाह ने तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को नपा परिसर में सर्वेक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वेक्षण में नगर की रैंकिग बढ़ने और स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने जैसे विषयों पर मंथन किया गया. बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की गई. नपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि हमें इस बार अनुकरणीय उदहारण प्रस्तुत करना है. नपा में सबसे पहले स्वच्छताकर्मियों का वेतन वित्ररित किया जाता है ताकि शहर की सुन्दरता और स्वास्थ्य उत्तम रहे. वैसे ही स्वच्छ्ताकर्मी भी अपना दायित्व समझे और स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक भी करे ताकि नगर सुन्दर स्वच्छ और स्वस्थ्य बने. सीएमओ कैलाश वर्मा ने कहा हमें स्वच्छता के लिए व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता है. पहले स्थितिया सुधरी है लेकिन अब भी पूरी तरह स्वच्छ नगर के लिए  जागरूकता अति आवश्यक है. स्वच्छताकर्मी  घर घर जा कर महिलाओ को जागरूक करें, गिले सूखे कचरे को अलग अलग संगृहीत कर कचरा वाहन में ही निष्पादित करें. श...

बडवाह के श्रद्धालुओ की कार टेंकर से टकराई, एक की मौत 2 घायल

 उज्जैन (निप्र) -  महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए बडवाह से आए श्रद्धालुओ की कार चिंतामन ब्रिज पर आइल के टैंकर से टकरा गयी. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार 3 लोगो में से शुभम व्यास की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य दो युवकों देवेन्द्र और राजकुमार को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बडवाह निवासी शुभम व्यास देवेन्द्र और राजकुमार तीनो बुधवार सुबह इको स्पोर्ट्स कार से महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु उज्जैन आए थे. दर्शन पूजन के पश्चात् घर वापिस लौटते समय चिंतामन रोड पर सामने से आ रहे  आइल टैंकर से भिडंत हो गइ. टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में शुभम व्यास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी देवेन्द्र शर्मा और राजकुमार पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने 108 को सूचित किया तब एम्बुलेंस से उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया. देवेन्द्र ने घटना की जानकारी दी जबकि राजकुमार को गंभीर चोट के कारण समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया था.  पुलिस ने टैंकर चालक के वि...

स्कूल शिक्षा विभाग में करोड़ों का भ्रष्टचार, कांग्रेस ने कैंडल लाइट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए गंभीर आरोप

          भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस ने स्कूल शिक्षा विभाग में वाहन बिल में बड़े स्तर पर घोटाला उजागर किया है।पार्टी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तत्कालीन विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार के स्टाफ के लिए इस्तेमाल 6 वाहनों के बिल में फर्जीवाड़ा किया गया। कांग्रेस ने बुधवार को पीसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस दौरान उन्हें मोमबत्ती की रोशनी में पीसी करनी पड़ी। दरअसल, लाइट न होने के चलते मोमबत्ती की रोशनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाया, कि कोई आंधी नहीं, कोई तूफान नहीं उसके बाद भी आधे भोपाल में लाइट नहीं है। मजबूरी वस मोमबत्ती की रोशनी में हमें पीसी करनी पड़ रही है। कांग्रेस नेता पुनीत टंडन ने कहा कि उन्होंने वाहनों की जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र और परिवहन विभाग (RTO) से सूचना का अधिकार (RTI) के तहत हासिल की है। इसमें 6 वाहनों के नाम पर विसंगतियां मिली हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री के स्टाफ को उपलब्ध कराए गए वाहन MP04-ZK-4477 को राज्य शिक्षा केंद्र ने अपने रिकॉर्ड में मारुति सियाज...

स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट : इंजीनियर हो कि अनपढ़ हो? तुम पुराने अधिकारियों की तरह नालायक ही हो। समझा पा नहीं रहे हो। ये नाम के इंजीनियर हैं, सब भूल गए भोपाल में बैठकर - जस्टिस आर्या

           ग्वालियर (ब्यूरो) - हाई कोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। उच्च न्यायालय द्वारा जब सवाल किए गए तो श्री राकेश रावत जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनका जमकर फटकार लगाई। उन्हें नालायक और अनपढ़ भी कहा। मामला ग्वालियर के स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट का है। ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर मंगलवार को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई हुई। 45 मिनट चली सुनवाई में नगरीय प्रशासन विभाग (भोपाल) के कार्यपालन यंत्री (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) राकेश रावत डिवीजन बेंच के ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे सके। इस पर जस्टिस रोहित आर्या नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों के खिलाफ तल्ख टि​प्पणियां कीं। उन्होंने अफसरों को नालायक, अनपढ़ और डफर तक कह डाला।            जस्टिस आर्या ने कहा, ' मिस्टर, आप भोपाल से आए हो टीए-डीए लेकर। यहां का टाइप किया एफिडेविट लिया और कोर्ट में पेश कर दिया। अंदर क्या लिखा है, पढ़ने की कोशिश की। तुम्हें पढ़ना चाहिए। इंजीनियर हो कि अनपढ़ हो? अपर आयुक्त विजयरा...

बेखौफ भू माफिया: बेशकीमती शासकीय जमीन पर बनाए जा रहे घर, कई मकानों का हो चुका है निर्माण

         देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी बीच देवास जिले के सतवास नगर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बड़ौदामाफी के अंतर्गत पुनर्वास स्थल पर बेशकीमती चरनोई भूमि पर लगातार भू माफिया अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर रहे हैं। जानकारी अनुसार, शासकीय वेयर हाउस के आसपास लगभग 40 से 50 एकड़ क्षेत्रफल में फैले चरनोई भूमि पर अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। जबकि यह भूमि शासन द्वारा पशुओं को चराने व शासकीय सामुदायिक भवन के लिए उपलब्ध कराई थी, किंतु अब राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहा भू माफियाओं द्वारा पहले छोटी-छोटी टापरी बनाकर अतिक्रमण किया गया, फिर टापरी का स्वरूप बड़ा किया जाता है। कुछ माह बाद पक्के मकान बनना शुरु हो जाते हैं। ऐसे एक-दो नहीं कई मकानों का निर्माण इस स्थान पर हो चुका है। शासकीय रिकार्ड में वेयर हाउस के आसपास 15.600 हेक्टेयर भूमि है। शासकीय तहसील कार्यालय के शासकीय रिकार्ड पर गौर करें तो ग्राम बड़ौदामाफी के पटवारी हल्का नं. 35 की भूमि सर्वे नं. 18...

यात्रियों से भरी बस और डंपर में टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल

       खंडवा (ब्यूरो) -   मंगलवार को यात्रियों से भरी बस और डंपर में भीषण टक्कर हुई। इस आमने सामने के टक्कर में बस पर सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से एक हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मंगलवार सुबह 7 बजे इंदौर रोड की है। हादसा छैगांवमाखन से पहले सीवी रमन कॉलेज के पास नेशनल हाईवे के बायपास पुलिया पर हुआ। यहां इंदौर जा रही जायसवाल बस के सामने अचानक डंपर आ गया। टक्कर के बाद बस का संतुलन बिगड़ा और हाईवे से नीचे उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर छैगांवमाखन पुलिस सहित दो 108 एंबुलेंस और डायल 100 पहुंची। घायलों को मामूली चोटें आई हैं। एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है, जिन्हें सिर में चोंट आई है। बस ड्राइवर का कहना है कि वो निर्माणाधीन हाईवे का पुल क्रॉस कर रहा था, उसी दौरान पुल में अंधेरे के कारण सामने से आ रहा डंपर दिखाई नहीं दिया। डंपर से टक्कर के बाद अचानक संतुलन बिगड़ा तो बस नीचे उतर गई।

बीजेपी ने लोकसभा सीटों पर पैनल किया तैयार किए, इन नामों पर बनी सहमति

     भोपाल (ब्यूरो) - एमपी बीजेपी ने लोकसभा सीटों पर पैनल तैयार कर लिया है। बीते दिन प्रदेश कार्यलय में हुई रायशुमारी के बाद नाम फाइनल कर लिए गए है। आज केंद्रीय चुनाव समिति को पैनल के नामों की सौंपी जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में एमपी बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर पार्टी के तमाम बड़े नेता चर्चा करेंगे। जेपी नड्डा और अमित शाह से भी नाम को लेकर चर्चा की जाएगी। भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की लगभग 14 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द हो सकती है। भोपाल में रायशुमारी के बाद सीएम सूची लेकर दिल्ली जाएंगे। कल 29 फरवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सीटों के प्रत्याशियों के लेकर चर्चा होगी। बैठक के बाद एक दर्जन लोकसभा सीटों की प्रत्याशियों के नाम का भाजपा ऐलान कर सकती है। इससे पहले मप्र के मंत्रियों और संगठन नेताओं द्वारा सभी संसदीय सीटों पर रायशुमारी करवाई गई थी। इस लिस्ट में इन लोगों के नाम पर सहमति बनी है।              भोपाल लोकस...

परिवहन विभाग के चेक पोस्ट जल्द होंगे डिजिटल, अवैध वसूली पर लगाम लगाने की कवायद

      भोपाल (ब्युरो) - प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं चेकपोस्ट अब मैनुअली ऑपरेट नहीं होंगी. परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने ऐलान किया कि अब परिवहन चेकपोस्ट पूरी तरह से डिजिटल होंगे. परिवहन मंत्री ने कहा की इन चौकियों को गुजरात मॉडल की तर्ज पर बनाया जाएगा. इससे सिस्टम डिजिटल होगा और चुंगियों पर होने वाली अवैध वसूली बंद हो जाएगी. परिवहन मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि परिवहन चेकपोस्ट को बंद नहीं किया जायेगा लेकिन उनमें होने वाली अवैध वसूली पूरी तरह से बंद की जाएगी. सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल होगा और गुजरात पैटर्न पर इसे अपनाया जाएगा. अभी लोकसभा चुनाव हैं लेकिन हमारी कोशिश ये है कि इसे जल्द से जल्द लागू कर दें. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि परिवहन विभाग चेकपोस्ट के जरिए भारी भ्रष्टाचार कर रहा है. इस आरोप पर पलटवार करते हुए उदय प्रताप ने कहा कि पहले वो ये देख लें कि उनकी 15 महीने की सरकार ने कितना भ्रष्टाचार किया है. आरोप लगाने के पहले जीतू पटवारी अपने गिरेबान में झांके.

दो साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, पोस्टमॉर्टम तक के लिए नहीं बचा शव

      बड़वानी (ब्यूरो) - जिले से एक बड़ी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कुछ आवारा कुत्तों ने दो साल के मासूम की नोंच-नोंच कर जान ले ली। वार्ड क्रमांक नौ स्थित वैष्णो देवी मंदिर के करीब बने अपने घर के पास खेल रहे मासूम शौर्य को कुत्तों ने इतना नोंचा कि उसका शव पोस्टमॉर्टम करने लायक भी नहीं बचा। मासूम की मौत से आक्रोश पनपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्षदों ने नगर पालिका में धरना दिया। नारेबाजी की। मासूम शौर्य के पिता रवि ने बताया कि सुबह वे घर मे सोए हुए थे। मासूम शौर्य की मां घर में शौच के लिए गई थीं। इसी समय बालक बाहर खेलने गया। घर के पास ही आठ से दस कुत्तों ने बालक पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह से नोंच दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आवाज सुन बच्चे की मां ने दौड़कर बड़ी मशक्कत से आवारा कुत्तों को भगाया। पहले पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से सरकारी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने कोशिश तो की, पर दो वर्षीय शौर्य को नहीं बचाया जा सका।  घटना को लेकर निगम परिसर में धरना      इस घटना के बाद से ही नगर में आम लोगों का नगर पालिका की व...

मौसम का कहर: अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत, 24 शहरों में 2 इंच तक बारिश, 16 जगह गिरे ओले

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि और आंधी तूफान का कहर देखने को मिला है। मंगलवार को प्रदेश में खराब मौसम ने 5 लोगों की जान ले ली। फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। गेंहू और चने की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। मंगलवार को बैरसिया के अनिमेष चौहान की छत के नीचे दबने से मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से शहडोल में दो बच्चों की गई जान चली गई। शिवपुरी में एक किसान और गोहपारू थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। एमपी के 24 शहर कस्बों में 2 इंच तक बारिश हुई। 16 जगह ओले गिरे। भोपाल में 74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तीन दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई है। नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाजापुर, देवास,...

तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल

खरगोन (निप्र) - घुघरीयाखेड़ी, खंडवा-खरगोन-बड़ौदा हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार सब्जी से भरी पिकअप वाहन ने 2 बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया जहां खरगोन जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है। इधर अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक, खंडवा रोड पर मगरिया के पास हादसे में गढ़ी निवासी सरदार पिता बागरिया (50) की मौत हो गई। अनिल पिता लोभीराम (28) निवासी बिलाली रोजबैडी व यश पिता शिवनारायण (25) निवासी बमनाला घायल हो गए हैं।

1 लाख से अधिक की ब्राउन शुगर के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर

प्लास्टीक पारदर्सी पन्नी सहित ब्राउन शुगर का वजन करीब 12.01 ग्राम जो कीमती लगभग 1,20,000/- रुपये बडवाह (निप्र) - पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में बड़वाह थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर की खरीदी बिक्री एवं सेवन करने वालों को गिरफ्तार करने में बडवाह पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय श्मशान घाट के पास काली चेतना घाट नर्मदा किनारे से घेराबंदी कर दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी नावघाटखेडी को पकड़ा. उसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, पारदर्शी पन्नी (संभवतया जिससे मादक पदार्थ का सेवन किया जाता है.) एवं नगदी 60 रूपये जब्त किए। जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 1,20,000/- रुपये है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया की ये मादक पदार्थ उसने कस्बा बडवाह के योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा, परवेज उर्फ पलटु एवं एहमद पिता नाडु तीनो से थोड़ा-थोडा खरीदा था। तीनो ब्राउन शुगर पाऊडर बैचते है, तीनो को अच्छी तरह से पहचानता हूं तथा उनके घर भी मैंने देखे है चलो साथ मे...

मामला रेलवे लाइन बुधनी के मुआवजे का : किसान की भूमि शासन की निगाह में कोड़ी के दाम

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट बुधनी से इंदौर रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है इसको लेकर जो किसानों की जमीन आ रही है उनकी जमीन की कीमत सरकार की निगाह में कोड़ी के दाम है! जो मुआवजा सरकार ने निर्धारित किया है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है इस पर हमारी यह रिपोर्ट   कन्नौद/देवास (डेस्क) - इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित कन्नौद से 19 किलोमीटर दूर इंदौर की तरफ बिजवाड़ में आसपास के वह किसान  जिनकी भूमि बुधनी से इंदौर प्रस्तावित रेल लाइन के अंतर्गत आ रही ही है वह किसान पिछले दिनों से बिजवाड़ में धरना आंदोलन के अंतर्गत बैठे हुए हैं! विगत सोमवार को दोपहर को सैकड़ो की संख्या में किसान लोग मोटरसाइकिल से रैली के रूप में कन्नौद नगर के मध्य मार्ग से होते हुए स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम श्री अभिषेक सिंह को ज्ञापन देना था किंतु एसडीएम किसी आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने के कारण करीब 1 घंटे बाद अपने कार्यालय में आए और उन्होंने किसानों से चर्चा कर ज्ञापन लिया किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी यह मांग जिला प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक भेज दी जाएगी! पूर्व भ...

जीतू पटवारी की कमलनाथ को चेतावनी - अनुशासन में रहें, टिकट फाइनल ना करें

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस पार्टी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पार्टी के सबसे सीनियर नेता कमलनाथ को सभी पदों से हटा दिया गया है, इसके बावजूद कमलनाथ और उनकी टीम के कुछ दूसरे वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के मामले में अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। स्थिति यह बन गई कि, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सामने आकर कड़े शब्दों का प्रयोग करना पड़ा।   नाम लिए बिना कमलनाथ के लिए कड़ी चेतावनी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, जब कांग्रेस पार्टी का कोई या नया नेता या जूनियर कार्यकर्ता अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाया जाता है परंतु यदि कोई वरिष्ठ नेता अनुशासनहीनता करें तो यह पार्टी के लिए संकट की स्थिति होती है। श्री पटवारी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन पार्टी की पॉलिसी के अनुसार होगा। पार्टी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा। कृपया कोई भी वरिष्ठ नेता इस बारे में बयानबाजी करके अन्यथा की स्थिति निर्मित ना करें।  यह चेतावनी केवल कमल...

अस्पताल की बड़ी लापरवाही: प्रसूता ने बाथरूम में दिया मृत बच्चे को जन्म, परिजनों ने किया हंगामा

  देवास (ब्यूरो) - जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का पर्याय बन चुका है। अव्यवस्थाओं के कारण अक्सर लोग अस्पताल में परेशान दिखाई देते हैं। हद तो तब हो गई जब एक प्रसुता को स्टाफ ने 4 घंटे तक परेशान किया। पहले प्रसूता को एक महीने बाद आने को कहा, फिर बाद में बच्चे की धड़कन न मिलने के कारण रोक कर रखा। बाद में प्रसूता को बाथरूम भेजा गया, जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दे दिया। मृत बच्चे की डिलेवरी के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात की मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी। वहीं परिजन रिपोर्ट लेकर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए और अव्यवस्थाओं को लेकर परिजनों ने जमकर हंगाम किया। इस दौरान अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरएमओ और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। गौरतबल है कि पिछले दिनों इसी अस्पताल से एक बच्ची चोरी हो गई थी। जिसका आज तक पता नहीं चल सका। अगर प्रसूता की डिलीवरी नहीं हुआ होता तो इंफेक्शन के कारण मां की जान को भी खतरा हो सकता ...

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर कलेक्टर का एक्शन, दो जिला अधिकारियों की पगार पर लगी रोक

 भोपाल/ देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन से लाखों लोगों को त्वरित मदद मिल रही है। कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव खुद सीएम हेल्पलाइन से बात कर आमजनों की शिकायतें सुन रहे थे। जिसका असर यह हुआ कि जिले के कलेक्टरों ने भी इस ओर एक्शन लिया है। देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कार्य में लापरवाही बरतने और शिकायतों का निराकरण न करने की वजह से जिले के दो अधिकारियों सीएमएचओ विष्णुलता उईके और उप संचालक कृषि आर पी कनेरिया की फरवरी माह की पगार रोकने के निर्देश दिये हैं। बता दें जिला चिकित्सालय में 900 से अधिक सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें लंबित हैं वहीं कृषि विभाग में यह आंकड़ा 1400 से अधिक है।

लोकसभा चुनाव से पहले हटेंगे तीन साल से एक ही जिले में जमे अधिकारी-कर्मचारी, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

    भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तीन साल से एक ही जिले में जमे अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने हटाने के निर्देश दिए है। सामान्य प्रशासन विभाग, गृह और राजस्व विभाग ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है कि उनके जिले में ऐसा कोई अधिकारी अब पदस्थ नहीं है, जिसे एक स्थान पर पदस्थ रहते हुए तीन वर्ष हो चुके हैं। यह प्रावधान चुनावी कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों पर लागू है। चुनाव आयोग ने 15 फरवरी तक ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाकर अन्यत्र पदस्थ करने के निर्देश दिए थे, जो एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं। सामान्य प्रशासन, गृह और राजस्व विभाग ऐसे अधिकारियों को स्थानांतरित भी कर चुके हैं। अब आयोग ने यह देखने के लिए कहा कि ऐसे हटाए गए अधिकारी-कर्मचारी कहीं उसी संसदीय क्षेत्र में आने वाले दूसरे जिलों में पदस्थ तो नहीं कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है। 

सब जेल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, बन्दियो द्वारा जेल में केंटिग की मांग की गई

 बडवाह (निप्र) -   तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं  प्रथम जिला व   अपर सत्र न्यायाधीश डाक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह, मुकेश कोरी द्वारा उप जेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को जाना ।सब जेल बड़वाह में कुल बंदी  112जिसमे विचाराधीन बंदी  95 तथा  सजायाफ्ता बंदी  17 है। न्यायाधीश  शुभ्रा सिंह द्वारा  बंदियो को उनके अधिकारों के  बारे में जानकारी दी एवं उनकी समस्या पूछी। बन्दियो ने अपनी समस्या न्यायाधीश के समक्ष कही। न्यायाधीश द्वारा बंदियो के स्वास्थ्य  संबंधी समस्याओं को सुना गया। न्यायाधीशगण द्वारा बन्दियों को दिए जाने वाले नाश्ते, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।  बन्दियों द्वारा न्यायाधीश शुभ्रा सिंह से सब जेल बड़वाह में केंटिग खुलवाने के लिए आग्रह किया गया। न्यायाधीश द्वारा बन्दियो की मांग को आगे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे बात करने के लिए कहा गया।  शिविर में पैरालिगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा,जेलर युवराज सिंह  मुवेल, न्यायालय कर्मचारी प्रदीप पार...

शराब दुकान पर प्रतिदिन लाखों रुपए के अवैध वसूली

इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित खातेगांव के दोनों साइड नेमावर एवं कन्नौद के  शराब दुकान पर सरे आम नियमों का  ख़ुला उल्लंघन और इतना ही नहीं मूल कीमत जो शराब की बोतल पर प्रिंट है उससे कहीं अधिक मात्रा में अवैध वसूली का धंधा खुलेआम चल रहा है!  साप्ताहिक चलता चक्र की खास रिपोर्ट  खातेगांव/ देवास (निप्र) -  लगातार कन्नौद खातेगांव के पत्रकारों को सूचना प्राप्त हो रही थी कि स्थानीय शराब दुकानों से शराब की बोतल पर अंकित मूल्य से 25 से ₹50 ऊपर तक एक बोतल पर वसूले जा रहे हैं जब इस बात की जांच करने क्षेत्र के पत्रकार शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर गए और उन्होंने शराब दुकान पर उपस्थित कर्मचारियों से बियर की एक बोतल मांगी जिस पर 205 रुपए मूल्य प्रिंट था लेकिन दुकानदार ने ₹230 मांगे इस पर पत्रकारों ने बिल मांगना चाह तो स्पष्ट रूप से कह दिया कि " बिल प्रिंट नहीं है बिल नहीं मिलता है हमारे यहां आपको लेना है तो इसी भाव में मिलेगी अन्यथा वापस कर दीजिए"  इसका पत्रकारों ने वीडियो भी बनाया है जो इस समाचार के साथ लगाया जा रहा है! इतना ही नहीं मध्य प्रदेश शासन के नियम में राज्य की...

हादसा हुए दिन से महीने में आ गया किंतु प्रशासन पीड़ित परिवार से आज तक नहीं मिला

                      हादसे में मृत नवयुवक का बेटा अपने दादा की गोदी में बैठकर दादा से पूछ रहा है कि " पापा कब सो कर उठेंगे?"  साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद/देवास (डेस्क) -   स्थानीय बाईपास स्थित मंडी गेट के पास पिछले महीने हुए हादसे में दो नवयुवकों की मौत हो गई थी! इस घटना को दिन से महीनेहो गए किंतु प्रशासन का एक भी अधिकारी या राजनेता इन दो पीड़ित परिवारों के आंसू पोछने तक नहीं पहुंचा! जबकि शासन के नियमानुसार गरीब परिवार के साथ कोई हादसा होता है तो उसकी आर्थिक मदद प्रशासन करता है किंतु इन दो परिवारों के बीच आज तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या राजनेता नहीं पहुंचा जिन्होंने जाकर इस परिवार से उनके हालात जानने का प्रयास किया हो! स्थानीय प्रशासन को चाहिए था कि मृत परिवार के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए जिससे कि पीढ़ीत परिवार को कुछ राहत मिल सके किंतु यहां पर इस तरह का कोई भी काम प्रशासन ने नहीं किया ना ही किसी राजनेता ने इस और ध्यान देकर उस परिवार से जाकर मिले! स्मरण रहे पिछले माह मंडी गेट के पास सोयाबीन ...

हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से महिला शिक्षक की हत्या,

  धार (निप्र) - पॉश कॉलोनी श्री कृष्णा कॉलोनी में रात करीब 11:00 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें एक महिला की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्ममता से महिला की हत्या कर दी। महिला का नाम आरती मकवाना है जो कि एक निजी स्कूल में टीचर थी। महिला अपने घर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी, जो की घटना के समय घर से बाहर था। बताया गया कि महिला का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और महिला के दोनों हाथ बंधे हुए था। वहीं चारों ओर खून बिखरा हुआ था। किसी अज्ञात हमलावर ने मौका पाकर महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मामले में बताया कि महिला का पति रवि मकवाना विदेश में नौकरी करता है और छुट्टियों के समय ही घर आता है। वहीं महिला की हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

छापा मारने पहुंची महिला वनकर्मी से माफिया के गुर्गों ने की मारपीट, पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

                       खंडवा (ब्यूरो) - जंगल की सागौन की लकड़ियों की चमक पूरे देश में मशहूर है। इसीलिए वन माफियाओं की नजरें जंगलों पर गढ़ी हुई हैं। लकड़ियों की शक्ल बदलने के लिए माफिया गांवों में अवैध कारखाना खोल रखे है। खंडवा के बेनपुरा डोंगरी गांव  में वनों की कटी हुई बेशकीमती सागौन के पेड़ों को कांट-छाटकर उन्हें पटिए व चिरान में बदल दिया जाता है। वन विभाग की टीम ने गांव में दबिश दी तो अवैध कारोबार करने वालों ने महिला वनकर्मी के साथ बदतमीजी की। यही नहीं हाथापाई करते हुए उन्हें जमीन पर गिरा दिया। जिससे महिला वन कर्मी घायल हो गई और उनके पैर और कमर में चोटें आई है। इस दौरान एक  वनकर्मी की आरोपियों ने वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने 5 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही वन विभाग के टीम ने मौके से बड़ी संख्या में सागौन की लकड़ियां भी जब्त की है। जावर थाना टीआई जीपी वर्मा ने बताया शनिवार को वनपाल गायत्री ठाकुर की शिकायत पर बेनपुरा डोंगरी ग्राम में रहने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ उपद्रव, शासकीय कार्य में बाधा ड...

प्रदेश में अब नीलाम नहीं होंगी नजूल की जमीनें

     भोपाल (ब्यूरो) - शिवराज सरकार द्वारा शुरू किया गया सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम अब मोहन सरकार में थमता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  के मौखिक निर्देश पर नजूल भूमियों की नीलामी पर रोक लग गई है। इससे पहले लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग अभी तक 99 परिसंपत्तियों को बेच चुका है। शिवराज सरकार ने लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के माध्यम से प्रदेशभर में बेकार पड़ी भूमियों को बेचने का काम शुरू किया था। बेची गई सभी जमीनें शहरी क्षेत्र में बेहतर जगह पर होने से सभी संपत्तियों के दाम गाइडलाइन से कई गुना ज्यादा मिले। अब तक सरकार ने 99 संपत्ति बेचकर 1134 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जबकि इन जमीनों का आरक्षित मूल्य 661 करोड़ था। प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी ने बताया कि फिलहाल लिखित में कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन अभी कोई नए टेंडर जारी नहीं हुए हैं। कब कितनी संपत्ति बेची 2020-21 में 4 संपत्ति से 26.96 करोड़,  2021-22 में 19 संपत्ति से 284.5 करोड़,  2022-23 में 52 संपत्ति से 564. 45 करोड़   2023-24 में 24 संपत्ति से 258.44 करोड़  अभी तक 1134 करोड़ ...

हॉस्टल की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने रात 3 बजे पैदल निकलीं 39 छात्राएं; अधिकारियों में हड़कंप

  बड़वानी (ब्यूरो) - जिले के पानसेमल स्थित कन्या परिसर की 39 छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अलसुबह पैदल ही जिला कलेक्टर से मिलने के लिए चल पड़ीं। हॉस्टल की वार्डन को सुबह छह बजे इसकी भनक लगने के बाद अचानक हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रभारी तहसीलदार सुनील सिसोदिया, हॉस्टल वार्डन सहित प्राचार्य संतोष पंवार छात्राओं को खोजने निकले। उन्होंने खड़ीखाम गांव के पास रास्ते में छात्राओं को रोककर उन्हें समझाया। फिर जिला कलेक्टर से बात करवाकर वापस कन्या परिसर तक गाड़ियों में बैठाकर पहुंचाया। छात्राओं ने बताया कि उनके आवासीय छात्रावास में भवन की समस्या है। इसे लेकर वे कलेक्टर को बताना चाहती हैं, क्योंकि कई बार मांग करने के बावजूद अभी भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। उन्हें ज्यादातर बारिश के दौरान परेशानी होती है। कक्षा नौ की एक छात्रा ने बताया कि उनके हॉस्टल की छत गिर रही थी, इसलिए वे लोग कलेक्टर साहब के पास जा रहे थे। उसके लिए हम सुबह तीन बजे निकले थे और पैदल जाते हुए खड़ीखाम के जंगल तक पहुंच गए थे। वहां उन्हें लेने प्रिंसिपल सर आ गए थे। वहीं, कक्षा आठवीं की छात्रा ज्योति ने बताया कि हमें ह...

कर्ज के दलदल में प्रदेश, सरकारी खर्च पर राजनीतिक कार्यक्रम जनता के साथ धोखा - पूर्व सीएम कमलनाथ

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर से कर्ज लेने जा रही है। वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने मोहन सरकार पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने X पर ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार प्रदेश को कर्ज के दलदल में शिवराज सरकार से भी तेजी से ले जा रही है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को सरकार 5000 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है। इस तरह अपने करीब 2 महीने के कार्यकाल में ही नई सरकार ने 17500 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है। पिछली सरकार पहले ही प्रदेश के ऊपर 3.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज छोड़ गई थी। हकीकत यह है कि मध्य प्रदेश सरकार अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा तो सिर्फ कर्ज का ब्याज चुकाने में खर्च कर रही है। जो पैसा सिर्फ ब्याज चुकाने में खर्च होता है वह प्रदेश की तरक्की में इस्तेमाल हो सकता है। सच्चाई यह है कि सरकार प्रदेश के कल्याण और विकास के लिए यह कर्ज नहीं ले रही है बल्कि अपने झूठे प्रचार और सरकारी खर्च पर राजनीतिक कार्यक्रम करने के लिए यह पैसा बर्बाद कर रही है। यह मध्य प्रदेश की जनता से धोखा है।

वन क्षेत्र का सारा सत्यानाश करने वाले वन अधिकारी की राजनीतिक घुसपैठ के साथ अधिकारियों से सांठगाठ

 साप्ताहिक चलता चक्र की यह रिपोर्ट कन्नोद/देवास (निप्र) -   स्थानीय उपवन मंडल अधिकारी श्री शंकर लाल यादव के स्थानांतरण हुए काफी समय हो गया इसके बावजूद उनका पद पर यहां पर बने रहना निश्चित रूप से  स्थानीय राजनेताओं से घनिष्ठ तालमेल और उच्च अधिकारियों से साठगाँठ  का परिणाम है कि कन्नौद, खातेगांव, नेमावर, कांटाफोड़, सतवास एवं लोहारदा रेंज मैं दिनदहाड़े कुल्हाड़ियाँ चलती है और यह अधिकारी अपने अधीनस्थों को न सिर्फ बचाने का काम करते हैं वरन उजडते जंगल पर शाबाशी देते फिरते हैं! हाल ही में नानसा क्षेत्र के जंगल की ताजा रिपोर्ट में नाकेदार अपने दो कर्मचारियों के साथ जंगल को काटते हुए पाया गया जिसकी ग्रामीण ने तत्काल एसडीओ श्री शंकर लाल यादव को शिकायत की लोक दिखाने के लिए तत्काल वहां पर रेंजर को भेजा गया घटना का सत्यापन होने के बावजूद आज भी वंन रक्षा के नाम पर ले रहे हैं लाखों रुपए का वेतन  से इनका पेट नहीं भरा रहा है इसी का परिणाम है कि इस क्षेत्र से जंगलों का नामोनिशान मिटता जा रहा है! जब से श्री यादव की क्षेत्र में नियुक्ति हुई है तब से आज तक का अगर गंभीरता पूर्वक ज...

विनर काटन फेक्ट्री में लगी आग में सैकड़ों क्विंटल कपास खाक

बड़वाह (निप्र) -  बीते रविवार काटन एंड जिनिंग फेक्ट्री में अचानक आग लगने से तक़रीबन 700 क्विंटल से अधिक कपास जलकर बर्बाद हो गया। देखते ही देखते फेक्ट्री मे रखी अन्य कपास के ढेर भी आग की चपेट में आने से नुकसान और बढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर रोड़ स्थित जिनिंग फेक्ट्री में दोपहर करीब 3.30 बजे मजदूर फेक्ट्री के कार्य कर रहे थे। इसी दौरान परिसर में धुआं उठता नजर आया। देखा तो परिसर में रखे कपास के ढेर में आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर फेक्ट्री में अफरातफरी का माहौल हो गया। तुरत फुरत में पुलिस एवं अग्निशमन को सूचित किया गया। मजदूर,फेक्ट्री स्टाफ साथ ही स्थानीय लोग आग को पानी व अन्य साधनों से भी इस आग को बुझाने में लिए जुटे थे। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। सुचना पर बड़वाह-सनावद नगर पालिका का अग्निशमन वाहन ने पहुंच कर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। नपाकर्मी अतीक शेख, भुरू सिंग,प्रेमचंद चन्दर,गोलकर जैकी धोपे आदि ने तक़रीबन 7 बार अग्निशमन वाहन को रिफिल कर आग को काबू किया। फेक्ट्री संचालक सतीश जैन ने बताया कि घटना में करीब 40 से 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलह...

सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र रेवा तट पर आचार्य श्री को सर्वधर्म और सर्व समाज ने दी सामूहिक विनयांजलि

 नेमावर (सुनील जैन) - जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण होने पर उनके अनुयायियों में शोक की लहर है। रविवार को समूचे भारतवर्ष में एक ही समय पर श्री श्री 108 श्री विद्यासागर जी महाराज को भावपूर्ण विनयांजलि दी गई। इसी कड़ी में देवास जिले के नेमावर के सिद्ध क्षेत्र रेवा तट पर भी सर्व धर्म और सर्व समाज ने विनयांजलि सभा का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में हरदा के विधायक आर के दोगने   पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ,क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा,  नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं प्रबुद्ध नागरिक गण के साथ सर्व धर्म और सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में भी मौजूद रहे जिन्होंने आचार्य श्री के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित  करने के पश्चात विनयांजलि सभा में  कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आचार्य श्री के रूप में साक्षात भगवान के दर्शन सानिध्य और आशीर्वाद मिला उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बारे में अपनी यादें साझा की और उनके दिव्य रूप के बारे में बताया और कहां की आचार्य श्री ...

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी लंबित मांगों के निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

कन्नौद/देवास (निप्र) - प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा कन्नौद के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण चांडक ने प्रांताध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के आवाहन पर शाखा कन्नौद के पेंशनर से विचार विमर्श कर क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा को एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. जिसमें पेंशनर्स की बरसों से चली आ रही कई मांगों समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई है. इस महंगाई के समय में पेंशनर्स  को कई प्रकार की कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है पूर्व में भी कई बार धरना आंदोलन अनुनय विनय पेंशनर्स द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है. लेकिन उचित निराकरण न होने से पेंशनर्स काफी परेशान है. पेंशनर्स द्वारा एरियर, चिकित्सा भत्ता, स्वास्थ्य बीमा, राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने सहित अन्य मांगों के निराकरण करने की ज्ञापन में मांग की गई है. ज्ञापन देते समय पेंशनर सर्व श्री हरिप्रसाद उपाध्याय ' रामानंद उपाध्याय, विष्णु प्रसाद सोरठिया, जमुना प्रसाद बुढ़ाना, अजय सिंह चौहान, पुरुषोत्तम पंचोली, हरिप्रसाद पांडे जगदीश पंचोली आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे. यह जानकारी पेंशनर शिव कुंडल द्वारा दी गई.

जूतों की दुकान में आग लगने से झुलसे दंपती समेत 2 बच्चे

 खरगोन (निप्र) - ऊन थाना क्षेत्र के केली में फुटवियर शॉप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। वही, देखते ही देखते आग पूरे शॉप में फैल गई। ऐसे में आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने लगे। भीषण आग लगने से दंपती समेत दो बच्चे झुलस गए हैं। हादसे में महिला ज्यादा जल गई है। हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है बाकी घायल खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दीपक जलाने के दौरान दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काला धुंआ उठने के कारण वहां पर अंधेरा छा गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस के अनुसार- कन्हैया मिश्रीलाल, पुष्पा, पुत्री वेदांशी व पुत्र वेदांश घायल हो गए। मध्यप्रदेश से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों ही सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग पर घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद काबू पाया गया था। चौथे फ्लोर स्वे धुंआ आता देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां लगीं थीं।

लोगों ने घरों के बाहर लगाए पोस्टर, लिखा- ‘प्रशासन की दादागिरी के कारण हिंदू बेच रहे घर’

  देवास (ब्यूरो) - गजरा गियर चौराहे से कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर वहां के लोग और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। लोगों ने अपने घरो के बहार प्रशासन का विरोध करते हुए पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि ‘प्रशासन की दादागिरी की वजह से हिन्दू अपने मकानों को बेचने के लिए बाध्य है’। कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है। मामले को लेकर भाजपा सांसद ने प्रशासन से बातचीत कर विवाद को सुलझाने के लिए कहा है। वहीं मामले में स्थानीय लोगों द्वारा विधायक के शामिल होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि उस स्थान पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों ही पक्ष अपना-अपना इस पर अधिकार बताते आए हैं। इसी कब्रिस्तान पहुंच मार्ग पर प्रशासन द्वारा आज नया रास्ता बनकर दिया जा रहा है जिसका रहवासी विरोध कर रहे हैं।           देवास के स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान की जमीन को लेकर 4 समाजो में विवाद चल रहा है। 13 जनवरी को मंसूरी समाज के लोग जनाजा लेकर पहुंचे तो अन्य समाज के लोग वहां पहुंच गए और जनाजे को रोक दिया। उसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। जनाजे को ले जाने ...

रासायनिक बीज खाने से राष्ट्रीय पक्षी छह मादा मोर की मौत

  बुरहानपुर (ब्यूरो) - बोदरली रेंज के रायगांव में रासायनिक बीज खाने से राष्ट्रीय पक्षी छह मादा मोर की मौत हो गई। शनिवार सुबह किसान ने सात मोर पड़े देख वन विभाग को सूचना दी। चार की मौत पहले हो गई थी। इलाज के दौरान दो ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खेत में रासायनिक उपचारित बीज डाले गए थे, जिन्हें खाने से मोरों की मौत हुई है। एक मोर के मुंह से बीज भी निकाला है। वन विभाग के एसडीओ अजय सागर ने बताया की सात मोरों के खेत में मिलने की सुचना मिली थी। इसके बाद टीम को भेजा गया 6 मोर मृत पाए गये जबकि एक उपचाररत है। संभवतः रासायनिक बीज अथवा खेतो डाली जानेवाली दवाइ खाने मौत हुई है। मामले की जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम से स्थिति स्पष्ट होगी। किसान संदीप पाटिल ने बताया शनिवार सुबह जब वे अपने खेत पहुंचे तो देखा फसल के बीच मोर मरे पड़े थे। उन्होंने तुरंत इसकी सुचना वन विभाग को दी इसके वन विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू की।