साप्ताहिक चलता चक्र क़ी रिपोर्ट सतवास/देवास (आनंद योगी) - ग्राम पंचायत खारिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरलाय मे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है ! मामला सरपंच और सचिव के बनाए गए नियमों का है- जिसमें एक मकान पर दो व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नाम बता रहे थे ! जब जमीनी हकीकत जानना चाहा तो कुछ और ही निकला! ग्राम सुरलाय में रहने वाले श्री राम नामक व्यक्ति ने शिवराम नामक व्यक्ति के मकान को अपना मकान बताना चाहा! जब बार-बार उनसे राशि के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना एक ही निकला सरपंच से जाकर पूछ लो ! जब मकान श्री राम नामक व्यक्ति का है तो उस मकान पर हितग्राही का नाम और उसका बोर्ड क्यों नहीं लगा ? दरअसल वहां दीवार पर हितग्राही शिवराम नामक व्यक्ति का लिखा हुआ है! श्री राम नामक युवक तो सिर्फ सरपंच और सचिव के अनुसार काम कर रहा है! मामले की गहराई तक और पहुंच जाए तो यदि श्री राम नामक युवक मकान बनाता है तो ना तो उसके पास उस मकान का नामांतरण है, और ना ही किसी प्रकार का दस्तावेज जिससे कि दर्शाया जा सके यह उसका मकान भी है ! मामले क...