प्लास्टीक पारदर्सी पन्नी सहित ब्राउन शुगर का वजन करीब 12.01 ग्राम जो कीमती लगभग 1,20,000/- रुपये
बडवाह (निप्र) - पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में बड़वाह थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ ब्राउनशुगर की खरीदी बिक्री एवं सेवन करने वालों को गिरफ्तार करने में बडवाह पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय श्मशान घाट के पास काली चेतना घाट नर्मदा किनारे से घेराबंदी कर दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी नावघाटखेडी को पकड़ा. उसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, पारदर्शी पन्नी (संभवतया जिससे मादक पदार्थ का सेवन किया जाता है.) एवं नगदी 60 रूपये जब्त किए। जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 1,20,000/- रुपये है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया की ये मादक पदार्थ उसने कस्बा बडवाह के योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा, परवेज उर्फ पलटु एवं एहमद पिता नाडु तीनो से थोड़ा-थोडा खरीदा था। तीनो ब्राउन शुगर पाऊडर बैचते है, तीनो को अच्छी तरह से पहचानता हूं तथा उनके घर भी मैंने देखे है चलो साथ मे चलकर घर बता देता हूं। बाद आरोपी के द्वारा बताये अनुसार एवं आरोपी की निशादेही से क्रमशः योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा, परवेज उर्फ पलटु एवं एहमद पिता नाडु की तलाश की गई।
इन तीनो आरोपी योगेश , एहमद पिता नाडू और परवेज उर्फ़ पल्टू फरार है। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया की इस तरह के रासायनिक मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के साथ-साथ सेवन भी अवैधानिक है। अंचल में पनप रहे इस अवैध व्यापार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए मप्र पुलिस तत्परता से जुटी है। आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति इस तरह के मादक पदार्थ का सेवन करते दिखाई देता है तो हमें सूचित करें उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है और आशा की जा रही है की और भी अपराधी सामने आ सकते है। बकौल थाना प्रभारी अंचल में पनप रहे इस जहर के व्यापार को जड़ से समाप्त करने में नागरिकों का सहयोग अति आवश्यक है। यह कार्यवाही बड़वाह थाना प्रभारी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। 1054 प्रकाश, आर 159 विनोद जाटव, असूचना संकलन आर 471 विनोद कुमार यादव एवं अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
- दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी नावघाटखेडी, बडवाह (गिरफ्तार)
- परवेज उर्फ पलटु फरार
- एहमद पिता नाडु फरार
- योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा फरार
जप्त संपत्ती का विवरण
ब्राउन शुगर का वजन करीब 12.01 ग्राम जो कीमती लगभग 1,20,000/- रुपये एवं नगदी 60 रुपये
Comments
Post a Comment