Skip to main content

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को दी 17 हजार करोड़ की सौगात, वैदिक घड़ी का किया शुभारंभ

‘डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कर रही काम’ - सीएम मोहन यादव 


भोपाल (ब्यूरो) - विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने वर्चुअल रिमोट दबाकर 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है, इसका प्रमाण उज्जैन में लगी ‘वैदिक घड़ी’ भी है. बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र थी, लेकिन उस महत्व को भुला दिया गया था. अब हमने विश्व की पहली ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ फिर से स्थापित की है. पीएम मोदी ने कहा कि ''बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है. आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं. लोग भारत आएंगे, तो मध्यप्रदेश आना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है. जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूछता है. देश में पारंपरिक काम से जुड़े साथियों की मेहनत का प्रचार करने का जिम्मा भी मोदी ने उठा लिया है. मैं देश-दुनिया में आपकी कला एवं कौशल का प्रचार कर रहा हूं और करता रहूंगा.''

                   ''आपने हमें 2 दशकों से एमपी में आशीर्वाद दिया है, 2 महीने की सरकार में भी साफ आपने विकास देखा है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम में 15 लाख से ज्यादा लोगों का जुड़ना इस बात का ही उद्धरण है. विकसित राज्य से विकसित भारत अभियान में आज एमपी के भाई बहनों के साथ जुड़ रहे हैं. सिंचाई के क्षेत्र में हम मध्यप्रदेश में क्रांति होते हुए देख रहे हैं. केन बेतवा से बुंदेलखंड के हजारों किसानों के चेहरों पर खुशी है. बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में क्या अंतर है ये साफ दिखाई देती है. बीते 10 साल की सरकार में 90 लाख हैक्टेयर खेती को हमारी सरकार ने सिंचाई से जोड़ा है जो 10 साल पहले से दो गुना है, बीजेपी की डबल इंजन सरकार ऐसे ही डबल स्पीड से विकास कर रही है. ये परियोजनाएं लोगों के जीवन का आसान बनाएगी , यहाँ निवेश की नई संभावनाएं खुल रही है.

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के माध्यम से मध्यप्रदेश को कृषि, सिंचाई से लेकर विकास तक की कई सौगातें मिलीं हैं। आज पीएम मोदी की मौजूदगी में बिजली, पानी, सड़क बायपास से लेकर कई ग्रामीण विकास के नवाचार एमपी को मिले हैं। महाकाल लोक के साथ हमने धार्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ाने का भी काम किया है। 2000 साल पहले सम्राट विक्रमादित्य का सुशासन दुनिया ने देखा अब पीएम मोदी के जरिए दुनिया भारत में एक बार फिर सुसाधन देख रही है। सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कल से ही एमपी में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू हो रहा है। ये हमारे लिए गौरवशाली विरासत है। बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए महत्व का केंद्र थी लेकिन काल के प्रभाव में उसे भुला दिया गया। अब एक बार फिर उज्जैन में काल चक्र बदल रहा है और विक्रम वैदिक घड़ी की स्थापना हो रही है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से काम कर रही है।


पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को दी ये बड़ी सौगातें-

  • 5512.11 करोड़ रुपये की लागत से अपर नर्मदा परियोजना एवं राघवपुर, बसानिया 2 बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।
  • 762.93 करोड़ रुपये की लागत से 6 अति उच्चदाब विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन।
  • 939 करोड़ रुपये की लागत से 16 नगरी निकायों की जलप्रदाय परियोजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास।
  • 29 संसदीय क्षेत्र में 3890 करोड़ रुपये की लागत के आधार संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास।
  • 222.81 करोड़ रुपये की लागत से मेगा लेदर, फुटवेयर और सहायक सामग्री क्लस्टर, मुरैना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
  • 186.70 करोड़ रुपये की लागत से प्लग एंड प्ले पार्क इंदौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
  • 99.14 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर (जग्गीखेडी फेस-2) जिला मंदसौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
  • 93 करोड़ रुपये की लागत से पीथमपुर सेक्टर 1,2,3 एवं एसईजेड 1,2 में अधोसंरचना उन्नयन कार्य का भूमिपूजन।
  • 111 करोड़ रुपये की लागत से बढ़नी नगर की एकीकृत विकास योजना का भूमिपूजन।
  • 527 करोड़ रुपये की लागत के 5 मार्ग एवं रिडेंसिफिकेशन के तहत 111 करोड रुपए के भावनाओं का भूमिपूजन।
  • 809.67 करोड़ रुपये की लागत की आंवलिया एवं पारसडोह 2 मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण।
  • 723.50 करोड़ रुपये की लागत से जयंत ओसीपी सीएचपी- साइलो (15 एमटीपीए) एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।
  • 670.19 करोड़ रुपये लागत की दूधीचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो (10 एमटीपीए), एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।
  • 93 करोड़ रुपये की लागत से खरगोन जलप्रदाय परियोजना का लोकार्पण किया।
  • पोवारखेड़ा – जुझारपुर- अप दिशा में एकल लाइन फ्लाई ओवर का लोकार्पण।
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन एवं धौर्रा- आगासोद तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण।
  • सुमावली-जौरा अलापुर रेल लाइन आमान परिवर्तन का लोकार्पण।
  • मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ।
  • भारतीय कालगणना का पुनर्स्थापन विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का शुभारंभ किया।


Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...