स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 : नपा में हुई सर्वेक्षण को लेकर बैठक, स्वच्छताकर्मियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प,
नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील
बडवाह (निप्र) - स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका बडवाह ने तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को नपा परिसर में सर्वेक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वेक्षण में नगर की रैंकिग बढ़ने और स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने जैसे विषयों पर मंथन किया गया. बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की गई. नपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि हमें इस बार अनुकरणीय उदहारण प्रस्तुत करना है. नपा में सबसे पहले स्वच्छताकर्मियों का वेतन वित्ररित किया जाता है ताकि शहर की सुन्दरता और स्वास्थ्य उत्तम रहे. वैसे ही स्वच्छ्ताकर्मी भी अपना दायित्व समझे और स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक भी करे ताकि नगर सुन्दर स्वच्छ और स्वस्थ्य बने. सीएमओ कैलाश वर्मा ने कहा हमें स्वच्छता के लिए व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता है. पहले स्थितिया सुधरी है लेकिन अब भी पूरी तरह स्वच्छ नगर के लिए जागरूकता अति आवश्यक है. स्वच्छताकर्मी घर घर जा कर महिलाओ को जागरूक करें, गिले सूखे कचरे को अलग अलग संगृहीत कर कचरा वाहन में ही निष्पादित करें. शहर की स्थिति देखते हुए दिन में दो बार सफाई की आवश्यक है.
स्वच्छताकर्मियों ने स्मरण कराई भविष्य निधि
बैठक के पश्चात् स्वच्छताकर्मियों ने वर्षो के बकाया भविष्य निधि का स्मरण करते हुए नपाध्यक्ष और सीएमओ से मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का भी शीघ्र निराकरण किया जाए भविष्य निधि वर्षों से बकाया है इस पर नपा द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया की आर्थिक स्थिति बेहतर होने पर भविष्य निधि के बकाया राशी का भी निदान किया जा सकेगा. बैठक के पश्चात् सभी स्वच्छताकर्मियों को स्वच्छता का संकल्प कराया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दरोगा मनोहर डूलगज और कैलाश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Comments
Post a Comment