उज्जैन (निप्र) - महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए बडवाह से आए श्रद्धालुओ की कार चिंतामन ब्रिज पर आइल के टैंकर से टकरा गयी. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार 3 लोगो में से शुभम व्यास की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य दो युवकों देवेन्द्र और राजकुमार को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बडवाह निवासी शुभम व्यास देवेन्द्र और राजकुमार तीनो बुधवार सुबह इको स्पोर्ट्स कार से महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु उज्जैन आए थे. दर्शन पूजन के पश्चात् घर वापिस लौटते समय चिंतामन रोड पर सामने से आ रहे आइल टैंकर से भिडंत हो गइ. टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में शुभम व्यास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी देवेन्द्र शर्मा और राजकुमार पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने 108 को सूचित किया तब एम्बुलेंस से उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया. देवेन्द्र ने घटना की जानकारी दी जबकि राजकुमार को गंभीर चोट के कारण समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया था. पुलिस ने टैंकर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तीनो युवक वेदपाठी ब्राह्मण थे और पंडिताई करते थे. शुभम के पिता कथावाचक है और यह परिवार मुलत: बडवाह के निकट ग्राम मुरल्ला का निवासी है, शुभम का डेढ़ वर्षीय बालक है जो अपनी माता के साथ ननिहाल गया हुआ है. शुभम का परिवार वर्षों से बडवाह स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में निवास कर रहा है. शुभम के निधन से विप्र समाज में शोक व्याप्त है.
Comments
Post a Comment