बडवाह (निप्र) - तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम जिला व अपर सत्र न्यायाधीश डाक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह, मुकेश कोरी द्वारा उप जेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को जाना ।सब जेल बड़वाह में कुल बंदी 112जिसमे विचाराधीन बंदी 95 तथा सजायाफ्ता बंदी 17 है। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा बंदियो को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी एवं उनकी समस्या पूछी। बन्दियो ने अपनी समस्या न्यायाधीश के समक्ष कही। न्यायाधीश द्वारा बंदियो के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुना गया। न्यायाधीशगण द्वारा बन्दियों को दिए जाने वाले नाश्ते, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बन्दियों द्वारा न्यायाधीश शुभ्रा सिंह से सब जेल बड़वाह में केंटिग खुलवाने के लिए आग्रह किया गया। न्यायाधीश द्वारा बन्दियो की मांग को आगे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे बात करने के लिए कहा गया। शिविर में पैरालिगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा,जेलर युवराज सिंह मुवेल, न्यायालय कर्मचारी प्रदीप पाराशर व जेल स्टाफ की भी इस विधिक शिविर में उपस्थिति रहे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment