बुरहानपुर (ब्यूरो) - बोदरली रेंज के रायगांव में रासायनिक बीज खाने से राष्ट्रीय पक्षी छह मादा मोर की मौत हो गई। शनिवार सुबह किसान ने सात मोर पड़े देख वन विभाग को सूचना दी। चार की मौत पहले हो गई थी। इलाज के दौरान दो ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खेत में रासायनिक उपचारित बीज डाले गए थे, जिन्हें खाने से मोरों की मौत हुई है। एक मोर के मुंह से बीज भी निकाला है। वन विभाग के एसडीओ अजय सागर ने बताया की सात मोरों के खेत में मिलने की सुचना मिली थी। इसके बाद टीम को भेजा गया 6 मोर मृत पाए गये जबकि एक उपचाररत है। संभवतः रासायनिक बीज अथवा खेतो डाली जानेवाली दवाइ खाने मौत हुई है। मामले की जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम से स्थिति स्पष्ट होगी। किसान संदीप पाटिल ने बताया शनिवार सुबह जब वे अपने खेत पहुंचे तो देखा फसल के बीच मोर मरे पड़े थे। उन्होंने तुरंत इसकी सुचना वन विभाग को दी इसके वन विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू की।
Comments
Post a Comment