नेमावर (सुनील जैन) - जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण होने पर उनके अनुयायियों में शोक की लहर है। रविवार को समूचे भारतवर्ष में एक ही समय पर श्री श्री 108 श्री विद्यासागर जी महाराज को भावपूर्ण विनयांजलि दी गई। इसी कड़ी में देवास जिले के नेमावर के सिद्ध क्षेत्र रेवा तट पर भी सर्व धर्म और सर्व समाज ने विनयांजलि सभा का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में हरदा के विधायक आर के दोगने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ,क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं प्रबुद्ध नागरिक गण के साथ सर्व धर्म और सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में भी मौजूद रहे जिन्होंने आचार्य श्री के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात विनयांजलि सभा में कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आचार्य श्री के रूप में साक्षात भगवान के दर्शन सानिध्य और आशीर्वाद मिला उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बारे में अपनी यादें साझा की और उनके दिव्य रूप के बारे में बताया और कहां की आचार्य श्री द्वारा विश्व कल्याण राष्ट्र कल्याण और आत्म कल्याण के लिए प्रशस्त मार्ग से सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी। ट्रस्ट कमेटी की ओर से सभी आगंतुकों स्मृति स्वरूप आचार्यश्री का चित्र भेंट किया गया। आचार्य श्री के चरण इस पावन भूमि पर भी पड़े हैं आचार्य श्री ने मां नर्मदा के तट पर जब भी आए तब तब क्षेत्र की जनता ने उनके दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया! आचार्य श्री जब तक नेमावर में रहे तब तक तीर्थ स्थल पर मेला लगा रहता था क्षेत्र के साथ अन्य जिले प्रदेश से उनके अनुयाई दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए यहां पर आते थे!
साप्ताहिक चलता चक्र परिवार भी आचार्य श्री के चरणों में शब्द सुमन अर्पित कर उन्हें शब्दांजलि देता है!
Comments
Post a Comment