भोपाल (ब्यूरो) - एमपी बीजेपी ने लोकसभा सीटों पर पैनल तैयार कर लिया है। बीते दिन प्रदेश कार्यलय में हुई रायशुमारी के बाद नाम फाइनल कर लिए गए है। आज केंद्रीय चुनाव समिति को पैनल के नामों की सौंपी जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में एमपी बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर पार्टी के तमाम बड़े नेता चर्चा करेंगे। जेपी नड्डा और अमित शाह से भी नाम को लेकर चर्चा की जाएगी। भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की लगभग 14 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द हो सकती है। भोपाल में रायशुमारी के बाद सीएम सूची लेकर दिल्ली जाएंगे। कल 29 फरवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सीटों के प्रत्याशियों के लेकर चर्चा होगी। बैठक के बाद एक दर्जन लोकसभा सीटों की प्रत्याशियों के नाम का भाजपा ऐलान कर सकती है। इससे पहले मप्र के मंत्रियों और संगठन नेताओं द्वारा सभी संसदीय सीटों पर रायशुमारी करवाई गई थी। इस लिस्ट में इन लोगों के नाम पर सहमति बनी है।
भोपाल लोकसभा के लिए वीडी शर्मा, रामेश्वर शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी, आलोक शर्मा। विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह। मुरैना से वीडी शर्मा, नरेंद्र तोमर, नरोत्तम मिश्रा। ग्वालियर से जयभान पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरोत्तम मिश्रा, विवेक शेजवलकर, यशवंत इंद्रापुरकर। गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव, धर्मेंद्र सिकरवार, आलोक तिवारी। सागर लोकसभा से लता वानखेड़े, गौरव सीरोठिया, राजबहादुर सिंह,रजनीश अग्रवाल, हरवंस सिंह सुक्कू। दमोह से गोपाल भार्गव,प्रहलाद पटेल,राहुल लोधी,अभिषेक भार्गव। खजुराहो लोकसभा से विष्णुदत्त शर्मा,संजय पाठक। इंदौर लोकसभा से शंकर लालवानी, पुष्यमित्र भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, गौरव रणदिवे।
Comments
Post a Comment