भोपाल (ब्युरो) - प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं चेकपोस्ट अब मैनुअली ऑपरेट नहीं होंगी. परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने ऐलान किया कि अब परिवहन चेकपोस्ट पूरी तरह से डिजिटल होंगे. परिवहन मंत्री ने कहा की इन चौकियों को गुजरात मॉडल की तर्ज पर बनाया जाएगा. इससे सिस्टम डिजिटल होगा और चुंगियों पर होने वाली अवैध वसूली बंद हो जाएगी. परिवहन मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि परिवहन चेकपोस्ट को बंद नहीं किया जायेगा लेकिन उनमें होने वाली अवैध वसूली पूरी तरह से बंद की जाएगी. सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल होगा और गुजरात पैटर्न पर इसे अपनाया जाएगा. अभी लोकसभा चुनाव हैं लेकिन हमारी कोशिश ये है कि इसे जल्द से जल्द लागू कर दें. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि परिवहन विभाग चेकपोस्ट के जरिए भारी भ्रष्टाचार कर रहा है. इस आरोप पर पलटवार करते हुए उदय प्रताप ने कहा कि पहले वो ये देख लें कि उनकी 15 महीने की सरकार ने कितना भ्रष्टाचार किया है. आरोप लगाने के पहले जीतू पटवारी अपने गिरेबान में झांके.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment