![]() |
कन्नौद/देवास (डेस्क) - स्थानीय बाईपास स्थित मंडी गेट के पास पिछले महीने हुए हादसे में दो नवयुवकों की मौत हो गई थी! इस घटना को दिन से महीनेहो गए किंतु प्रशासन का एक भी अधिकारी या राजनेता इन दो पीड़ित परिवारों के आंसू पोछने तक नहीं पहुंचा! जबकि शासन के नियमानुसार गरीब परिवार के साथ कोई हादसा होता है तो उसकी आर्थिक मदद प्रशासन करता है किंतु इन दो परिवारों के बीच आज तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या राजनेता नहीं पहुंचा जिन्होंने जाकर इस परिवार से उनके हालात जानने का प्रयास किया हो! स्थानीय प्रशासन को चाहिए था कि मृत परिवार के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए जिससे कि पीढ़ीत परिवार को कुछ राहत मिल सके किंतु यहां पर इस तरह का कोई भी काम प्रशासन ने नहीं किया ना ही किसी राजनेता ने इस और ध्यान देकर उस परिवार से जाकर मिले! स्मरण रहे पिछले माह मंडी गेट के पास सोयाबीन से लदा एक ट्राला सामने से आ रही मारुति कार पर जा गिरा था जिसके कारण दो परिवारों के दो युवक असमय मृत्यु के ग्रास बन गए थे. जिसमें यात्रा मैदान स्थित टंकी के पास कॉलोनी से नवाब खान का भतीजा एवं नीमखेड़ा के श्री आजाद पटेल का एक पुत्र की मौत हो गई थी दोनों परिवार गरीबी स्थिति के होकर इस परिवार के भरण पोषण का जिम्मा मृत नवयुवकों पर ही था जिला प्रशासन ने इस और स्वत: संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन को निर्देश देना चाहिए कि मृत परिवारों के लिए आर्थिक सहायता का प्रकरण बनाकर तत्काल जिला कार्यालय भेजा जाए! क्या इस और जिला प्रशासन ध्यान देगा?
Comments
Post a Comment