साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
बुधनी से इंदौर रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है इसको लेकर जो किसानों की जमीन आ रही है उनकी जमीन की कीमत सरकार की निगाह में कोड़ी के दाम है! जो मुआवजा सरकार ने निर्धारित किया है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है इस पर हमारी यह रिपोर्ट
कन्नौद/देवास (डेस्क) - इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित कन्नौद से 19 किलोमीटर दूर इंदौर की तरफ बिजवाड़ में आसपास के वह किसान जिनकी भूमि बुधनी से इंदौर प्रस्तावित रेल लाइन के अंतर्गत आ रही ही है वह किसान पिछले दिनों से बिजवाड़ में धरना आंदोलन के अंतर्गत बैठे हुए हैं! विगत सोमवार को दोपहर को सैकड़ो की संख्या में किसान लोग मोटरसाइकिल से रैली के रूप में कन्नौद नगर के मध्य मार्ग से होते हुए स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम श्री अभिषेक सिंह को ज्ञापन देना था किंतु एसडीएम किसी आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने के कारण करीब 1 घंटे बाद अपने कार्यालय में आए और उन्होंने किसानों से चर्चा कर ज्ञापन लिया किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी यह मांग जिला प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक भेज दी जाएगी! पूर्व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री विजय गुर्जर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी यह नियोजित मांग हमारी सरकार के जिम्मेदार राजनेताओं तक ले जाकर हल करने का हम प्रयास करेंगे! इंदौर बुधनी रेलवे लाइन इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णावत एक्सप्रेसवे आउटर रिंग रोड इंदौर एवं मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पीथमपुर परियोजना में भूमि अधिग्रहण के प्रभावित किसानों का देवास जिले के बिजवाड़ चौराहे से चल रहा संयुक्त धरना प्रदर्शन 13 दिन से चल रहा है धरना प्रदर्शन को राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठन के साथ मजदूर व्यापरीकरण एवं अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है!
Comments
Post a Comment