Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

राज्यपाल की नातिन की तबीयत बिगड़ी, काफिले की एम्बुलेंस में नहीं थे डाक्टर, प्रोटोकाॅल अफसर निलंबित

इंदौर (निप्र) - कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के काफिले में चूक नजर आई। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का सपरिवार दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत की नातिन 30 वर्षीय ऊर्जा सोलंकी की शुक्रवार को  एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। उनकी नातिन की तबीयत बिगड़ी तो काफिले की एम्बुलेंस में डाक्टर तैनात नहीं थे। उसमें आक्सीजन भी नहीं थी। जानकारी के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल की नातिन ऊर्जा सोलंकी को घबराहट व सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें रात करीब आठ बजे बाम्बे हास्पिटल में भर्ती कराया गया। राज्यपाल काफिले को बांबे अस्पताल ले गए और नातिन का इलाज कराया।  इस मामले में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल अधिकारी प्रवीण सांखला को निलंबित कर दिया है। एम्बुलेंस में व्यवस्थाएं नहीं होने से नाराज राज्यपाल गेहलोत ने कलेक्टर आशीष सिंह को फोन लगाकर नाराजगी भी जताई। वे काफिले में मौजूद अफसरों पर भी नाराज हुए। इस लापरवाही के बाद अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ते रहे। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएल सैत्या ने बताया कि वीआईपी ड्यूटी के लिए प्रोटोकाॅल अधिकारी डा...

बुरा न मानो होली है: मोहे भूल गए बावरे…दिवार लेखन की परम्परा पोस्टर में बदली ठहाके वही पुराने

भले ही निर्वाचन के चलते आचार संहिता की मर्यादा हो पर हुरियारों के लिए साल का एकमात्र त्यौहार है जब रंगों के साथ ठहाकों की बरसात भी जरुरी है इन्दौरी हुरियारे कहाँ मानते है दिवार लेखन अपडेट हो कर पोस्टरों में बदल पर होली की मस्ती और ठहाकों की फुहार वही है................  इंदौर (निप्र) - शहर में होली के बाद रंग पंचमी पर गेर का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में 50 साल पहले गोराकुंड चौराहे पर दीवार लेखन किया जाता था। अब समय और टेक्नोलॉजी के परिवर्तन में अब यह दीवार लेखन फ्लेक्स लेखन में बदल गया है। इस बार फ्लेक्स में कई नेता और मंत्रियों को फ्लेक्स लेखन के माध्यम से तंज कसा है। जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित भाजपा-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जैसे कई दिग्गज नजर आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर पोस्टर में लिखा गया है लो मैं बन गया थानेदार भैया अब डर काहे का । पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लेकर लिखा गया है मोहे भूल गए बावरे ना दिल्ली सुन रही ना भोपाल भय खा रहा ।विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को लेकर लिखा नहीं तो हो...

केमिकल वाला गुलाल बना गर्भगृह में आग की वजह, कई नियमों का हुआ उल्लंघन, कलेक्टर ने मंदिर प्रशासक को पद से हटाया

 उज्जैन (ब्यूरो) - धुलेंडी के मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना हो गई थी। जिसके चलते गहमा गहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। यह हादसा तब हुआ जब मंदिर में भस्म आरती चल रही थी और कई सारे श्रद्धालु यहां मौजूद थे। गर्भगृह के अंदर लगी इस आग में 14 लोग घायल हुए थे। इसके बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए थे। जांच कमेटी ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह सबूत मिला है कि केमिकल वाले गुलाल की वजह से यह आग भड़की थी। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कलेक्टर ने देर रात मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को पद से हटा दिया है। फिलहाल मंदिर का अतिरिक्त प्रभार जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा को सौंपा गया है। इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है। गुलाल की जांच चल रही है। लैब रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा कि केमिकल था या नहीं।      कलेक्टर द्वारा दो सदस्यीय कमेटी को जांच के आदेश दिए गए थे। इसके बाद गर्भगृह में मौजूद पंडित पुजारी और श्रद्धालुओं के बयान देखने के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंग...

बड़ी कार्यवाही : 7.7 किलो ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रिय गिरोह के की तलाश में पुलिस जुटी

इंदौर (ब्यूरो) - आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले में गुरूवार को देर रात थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गस्त लगा रही थी। इस दौरान भैरू बाबा मंदिर के पास, पुरानी राजकुमार सब्जी मण्डी की ओर जा रहे 2 व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में एक वजनदार बैग लेकर जाते हुए पकड़ा। जब पुलिस ने उनको रोकर बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 बड़ी-बड़ी प्लास्टिक बैग में से 7.7 किलोग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई। वहीं मौके पर ही पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पकड़े गए आरोपी के नाम परसराम पिता स्व. लालूराम मेघवाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरोठा प्रतापगढ़ राजस्थान और धर्मेन्द्र पिता स्व. लालूजी चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम आक्या...

बेरोजगार स्टूडेंट पर GST चोरी का आरोप, आयकर विभाग के नोटिस में करोड़ों के लेनदेन की बात, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

  आयकर अधिकारियों की बात सुनकर छात्र के होश उड़ गए, उसने कहा कि उसके बैंक एकाउंट में पिछले कई वर्षों से कोई लेनदेन ही नहीं हुआ, छात्र प्रमोद ने कहा कि वो पैन कार्ड का इस्तेमाल कॉलेज की फ़ीस भरने के लिए करता रहा है, संभावना है कि किसी ने वहीं से इसका दुरुपयोग किया है और फर्जी तरीके से जीएसटी फर्म बना ली है।  ग्वालियर (ब्यूरो) - जीवाजी विश्वविद्यालय में MA की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट पर GST चोरी का आरोप लगा है, आयकर विभाग ने नोटिस में छात्र से कहा है कि उसने 46 करोड़ रुपये का ट्रांजिक्शन किया है और टैक्स की चोरी की है इसलिए वो समय रहते इस टैक्स को भर दे, नोटिस मिलते ही छात्र के होश उड़ गए, वो आयकर विभाग, जीएसटी विभाग भागा लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली पुलिस थाने भी गया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला, अब वो एडिशनल एसपी के पास पहुंचा जहाँ उसने मदद की गुहार लगाई है। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले MA अंग्रेजी अंतिम वर्ष के छात्र प्रमोद डंडोतिया के साथ किसी ने इतना बड़ा फ्रॉड किया है कि उसके होश ही उड़ गए, अभी उसकी एजुकेशन ही पूरी नहीं हुई उसे पहले ही किसी ने उसे दो दो कम्पनियों ...

शिक्षा विभाग के आदेश को जीतू पटवारी ने बताया रस्म अदायगी, बोले- "2621 स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है"

मध्य प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकन एवं पुनर्भ्यास संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले एक माह तक विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के लिए पुनर्भ्यास कराया जाएगा। इसके बाद जून में जब स्कूल खुलेंगे तो नई कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी।  सत्र के प्रारंभ में विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं भाषा विषय की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास 30 अप्रैल तक कराया जाएगा।  भोपाल (ब्यूरो) -  लोकसभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियों के आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर सवाल उठाते हुए उनको रस्म अदायगी बताया है।  पटवारी ने कहा कि एक अप्रैल को बाल सभा और विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हर माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। ये ऐसे सरकारी आदेश हैं, जो हर साल रस्म अदायगी की तरह जारी होते हैं। ना विभाग इसको...

मांधाता पुलिस ने डीजे सिस्टम सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार

ओंकारेश्वर (निप्र) - थाना मांधाता प्रभारी अनूप सिंह सिंधिया के आते ही पुराने प्रकरणों पर गति मिली, जनवरी में ग्राम पंचायत कोठी में डीजे सिस्टम की चोरी हुई थी जिस पर 21 जनवरी 2024 की रात्रि 2 बजे के करीबन फरियादी आशीष पिता हैबीचंद निवासी कोठी की दुकान से रात्रि में ताला तोड़कर डीजे सिस्टम के दो मसपेट वह एक कंट्रोलर कीमती करीबन ₹90000 के चुरा कर ले जाने की रिपर्ट थाना मांधाता पर दर्ज की गई थी जो दिनांक 27 मार्च 2024 को संदेही  रोहित पिता शोभाराम चौहान जाति भिलाला उम्र 18 साल निवासी सांगवी थाना भीकनगांव जिला खरगोन व सुनील पिता छगन रावत जाति भिलाला उम्र 22 साल निवासी चपड़ थाना भीकनगांव से पूछताछ करने पर दिनांक 21 जनवरी 2024 को रात्रि में फरियादी आशीष की दुकान से चार मास्केट वह एक कंट्रोलर चोरी करना स्वीकार करने पर दोनों आरोपियन के कब्जे से चोरी गया मसरूका जब तक कर दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पुनासा पेश किया गया।

मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता और आरक्षक को मार दिया थप्पड़

  खंडवा (ब्यूरो) - ‘मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता’ कहकर एक बदमाश ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। बदमाश यहीं नहीं रुका उसने आरक्षक की कालर पकड़ झूमाझटकी भी की। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामला जावर थाना क्षेत्र का है। आरक्षक सुरेश चौहान ने रिपोर्ट की कि बुधवार को कालर पवन पाटीदार निवासी शिवना रुखड़ू नामक व्यक्ति को दराती लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। रुखडू मुझसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांग रहा था, नहीं दिए बोल रहा है कि तू घर से निकल, आज तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तब मैं पायलट विशाल महाजन के साथ डायल-100 गाड़ी से खंडवा के ग्राम शिवना में दोपहर 12.50 बजे कालर पवन पाटीदार के घर के सामने पहुंचा। वहां पर एक व्यक्ति हाथ में दराती लिए खड़ा था और उस व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई थी।  मैंने उस व्यक्ति को बोला कि क्यों परेशान कर रहा है तो वह बोला कि तू कौन होता है। मुझसे पूछने वाला, तू किसके कहने पर आया है, मैं पुलिस को कुछ नही समझता हूं। मैंने कहा-तेरे खिलाफ पुलिस की डायल-100 पर सूचना प्रा...

200 करोड़ रुपये का जेट प्लेन लेगी मध्य प्रदेश सरकार, हेलिकाप्टर के लिए भी ईओआइ की जारी

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार दो साल से जेट प्लेन खरीदने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इसके लिए बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रविधान भी रखा था लेकिन कुछ नए प्रविधान के कारण मामला अटक गया। अब पूर्व निविदा की गई है, जिसमें कुछ कंपनियों ने अपने प्रस्ताव दिए हैं, जिन पर निर्णय लिया जाना है। वहीं, हेलिकाप्टर लेने के लिए एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट (इओआइ) जारी की गई है। कंपनियों द्वारा आपूर्ति की रूचि दिखाने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। शिवराज सरकार में जेट प्लेन खरीदने के लिए बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया था। अमेरिका की टेक्स्ट्रान एविएशन कंपनी से बात भी हुई थी और वह 208 करोड़ रुपये में जेट प्लेन देने के लिए तैयार भी हो गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के प्रभावी हो जाने से प्रक्रिया रुक गई थी। मोहन सरकार में नए सिरे से कवायद हुई और पूर्व निविदा जारी की गई। विमानन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ कंपनियों ने जेट प्लेन देने के प्रस्ताव दिए हैं। इनका परीक्षण कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। जेट प्लेन ऐसा लिया जा रहा ...

6 सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 30 मार्च तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस

भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त हो गया है। बुधवार तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। लोकसभा के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की तस्वीरें अब साफ हो गई है. पहले चरण में प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों ने 104 नामांकन पत्र जमा किए हैं। प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक छिंदवाड़ा में करीब 24 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमाने उतरे हैं. उम्मीदवारों ने इस सीट से 31 नामांकन दाखिल किए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाली इस सीट पर उनके सांसद बेटे नकुल नाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू के बीच सीधा मुकाबला है. इसके अलावा कई अन्य पार्टियों और कई निर्दलीय भी ताल ठोक रहे हैं मध्य प्रदेश में पहले फेस में 6 सीटों पर वोट डालें जाएंगे। जिसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला लोकसभा सीट शामिल है। प्रदेश की इन सभी 6 सीटों पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही होगा। लेकिन साल 2019 में इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती होगी। एम...

नागपुर मॉडल को फॉलो करेगा इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट, सिंहस्थ में उज्जैन तक चलेगी

पिलर पेंटिंग पर खर्च किए जाएंगे 9 करोड़  इंदौर (ब्यूरो) - मेट्रो प्रोजेक्ट के विकास में एक बड़ा अहम फैसला लिया गया है, जिसके अनुसार अब नागपुर मॉडल को फॉलो करके यहां मेट्रो के मीडिअन को खूबसूरत बनाने का काम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इसमें 7 किमी तक के पिलर पर पेंटिंग की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसपर लगभग 9 करोड़ रुपये का खर्च होगा। दरअसल आपको बता दें की इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के काम तेजी से चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब पिलर और ट्रैक का निर्माण भी पूरा चुका है। बता दें मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पिलर पेंटिंग का जिम्मा नगर निगम को दिया है। जिसके बाद निगम अधिकारियों ने दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, भोपाल जैसे शहरों के मॉडल को पूरा स्टडी किया है और इसके बाद इंदौर मेट्रो को नागपुर मॉडल पर बनाने का फाइनल किया गया है। हालांकि नागपुर मॉडल की बात की जाए तो इसमें सड़क के दोनों तरफ घनी हरियाली है, और इसके लिए वहां रेलिंग लगाई गई है लेकिन इंदौर में रेलिंग की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक, लवकुश चौराहा पर ब्रिज बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दरअसल ब्रिज के दो...

कर्ज में डूबी एमपी सरकार पर मंत्रियों को चाहिए नई कार, तीन महीने में लिया 17,500 करोड़ का लोन

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 42,500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। वहीं, मोहन यादव की नई सरकार ने केवल तीन महीनों में 17,500 करोड़ रुपए लिए हैं। फिर भी नई सरकार में कुछ मंत्री नई कार चाहते हैं। कर्ज में डूबी सरकार के मंत्रियों ने अपनी डिमांड रख दी है। एमपी स्टैट गैराज के अधीक्षक ने बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है। एमपी स्टेट गैराज के अधीक्षक आदित्य कुमार रिछारिया ने कहा कि मंत्रियों ने नई कारों की मांग की है। खरीद की प्रक्रिया शुरू करने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी। अभी एमपी सरकार के मंत्री इनोवा क्रिस्टा का इस्तेमाल करते हैं।  मंत्रियों की डिमांड को देखते हुए राज्य गैरेज ने कम से कम 31 नई इनोवा क्रिस्टा कारों के लिए प्रस्ताव भेजा है। इनमें 28 मंत्रियों के लिए एक-एक और दो उपमुख्यमंत्रियों के लिए एक-एक शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि अभी मंत्रियों के पास जो मौजूदा कारें हैं, उनमें भी अधिकांश नई हैं, जिसे 2022-23 में खरीदा गया था। ये कारें मुश्किल से 10,000-20000 किमी चली हैं। नई कारों की खरी...

मालवा निमाड़ से लोकसभा चुनाव जीते नेता केंद्र की राजनीति में भी खूब चमके

चक्र डेस्क - मध्य प्रदेश की राजनीति में मालवा निमाड़ क्षेत्र की अहमियत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन केंद्र की राजनीति में भी मालवा निमाड़ के नेता खूब चमके। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस और भाजपा के सांसदों को केंद्र में महत्वपूर्ण पद मिले, हालांकि मालवा निमाड़ का जैसा विकास होना था, उसमें उच्च पदों पर बैठे नेता ज्यादा मदद नहीं कर पाए। सांसद रहे सेठी मंत्री-मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे मालवा के सबसे बड़े शहर इंदौर के सांसदों को केंद्र सरकारों में महत्वपूर्ण पद मिले। इंदौर के सांसद रहे स्व. प्रकाश चंद्र सेठी 1971 में कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे। 1972 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस संगठन ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया। सेठी केंद्र सरकार में राज्यमंत्री, इस्पात मंत्री, पेट्रोलियम व रसायन मंत्री व गृह मंत्री तक रहे। महाजन बनीं लोकसभा स्पीकर इंदौर से आठ बार लगातार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय मंत्री से लेकर लोकसभा स्पीकर तक का पद पाया। लोकसभा स्पीकर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी ने उम्र के मापदंड के कारण उनके बजाए इंदौर से शंकर लालवानी ...

8 साल की बच्ची से दरिंदगी और हत्या, ग्रामीणों ने शराब की दुकान को कारण बताकर की तोड़फोड़

  जबलपुर (ब्यूरो) - शराब की दुकान सामाजिक समस्या बन गई है। सरकार का जवाब शराब व्यापारियों की तरफ दिखाई देता है। जनता के विरोध के बावजूद शराब की दुकानों को प्राइम लोकेशन पर खोलने की अनुमति दी जा रही है। जबलपुर में 8 साल की मासूम लड़की के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई। क्योंकि उसके घर के पास शराब की दुकान थी। किसी अज्ञात शराबी ने उसे किडनैप किया था। गुस्से से भड़की जनता ने शराब की दुकान में आग लगा दी। घटना मंगलवार देर रात पनागर थाना इलाके के जलगांव की है। बताया जा रहा है कि बच्ची टॉयलेट के लिए मंगलवार शाम 6 बजे घर से बाहर निकली थी। वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार ने तलाश शुरू की। रात 11 बजे उसका शव तालाब में मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर चली गई। इसके बाद लोग इकट्ठा होकर शराब की दुकान की तरफ बढ़े, और दुकान में आग लगा दी। घटना के समय दुकान में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। लोगों का कहना है कि जब से गांव में शराब दुकान खुली है, तब से चौराहे पर शराबियों की भीड़ लगी रहती है। पंचायत पास में ही है। अब यहां महिलाएं अपने काम से आ नहीं सकतीं। गांव की बच्...

महिलाओं ने किया महिला का ‘चीरहरण’: गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया, डंडों से की पिटाई

    इंदौर (ब्यूरो) - स्वच्छ शहर इंदौर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गौतमपुरा गांव की 4 महिलाओं ने एक महिला को बुरी तरीके से पीट दिया। मारपीट के बाद महिलाओं ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले। उसे उसी हालत में घुमाया भी। ऐसा करने की वजह सिर्फ इतनी थी कि बीते दिनों पीड़िता अपने साथ आरोपी महिला की सास को मंदसौर लेकर गई थी। जिसके बाद से आरोपी काफी नाराज थी और उसने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर महिला के साथ क्रूरता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे चार महिलाएं एक महिला के कपड़े फाड़ते हुए उसके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहीं हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद जानकारी पुलिस तक पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया है। ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक आरोपी महिला की सास को फरियादी महिला अपने साथ मंदसौर ले गई थी। जिसके बाद दोनों महिलाओं के बीच कहा सुनी हुई। इसके बाद आरोपी महिला साथियों के साथ मिलकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। चारों महिलाओं ने पीड़िता...

कुत्तों का आतंक: होली के बाद सामने आए 200 से अधिक मामले, रेबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पतालों में लगी भीड़

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल में बीते कुछ महीनों से डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में त्योहारों के समय में आवारा कुत्तों के सड़कों पर घूमने और आम जनता पर हमला करने की गुंजाइश और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में होली के दूसरे दिन भोपाल के जीपीएस अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए 200 से भी ज्यादा मरीज पहुंचे। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, होली के अगले दिन 200 से ज्यादा लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे। जिनमें से 38 मरीज अपना पहला डोज लगवाने के लिए अस्पताल आए थे, यानी कुल 38 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है और 200 के करीब लोग एंटी रेबीज के दूसरी, तीसरी और चौथी डोज लगवाने के लिए जीपीएस अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थी। डॉक्टर का कहना है कि ऐसी गुंजाइश लगाई गई थी कि त्योहार के बाद कुत्तों के काटने के मामलों में इजाफा देखा जा सकता है। जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। साथ ही एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक भी म...

आईपीएल मैच का सट्टा लिखने वाले आरोपी गिरफ्तार

  खातेगॉव/देवास (निप्र) - पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री संपत उपाध्याय के द्वारा जुआ, सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित  किया गया है सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) कन्नौद श्री आकाश भूरिया एवं एसडीओपी महोदय कन्नौद श्री केतन अडलक के मार्गदर्शन मे खातेगॉव पुलिस के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अरविंद पिता गबुलाल जायसवाल उम्र 47 साल नि0 कन्नौद रोड़ खातेगॉव को उसके घर कन्नौद रोड़ खातेगॉव से आईपीएल का सट्टा लिखते गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से सट्टा चलाने के लिये 1 टीव्ही, 1 सेटअप बाक्स, 2 रिमोट 2 मोबाईल, 1 लीड पेन, रजिस्टर, 1 केल्कुलेटर, एवं नगदी 240000 रु0 जप्त किये गये है। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी के बताये मेमो के अनुसार अन्य साथी आरोपीयो की तलाष जारी है। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उप निरी0 नरेन्द्र ठाकुर, सीमा परमार, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र राजपुत, रविन्द्र तौमर, पवन शर्मा, आरक्षक सुमित चौहान, सोहन, श्याम उपाध्याय, रिंकू राजपुत, रितेश, गौरव तोमर, योगेन्द्र पटेल, राहुल आर्य, महिला...

'कब तक जलेंगे मध्यप्रदेश के जंगल' जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार से आग्निकांड की घटनाओं पर मांगा जवाब

 जबलपुर (ब्यूरो) - गर्मी का मौसम शुरू होते ही मध्यप्रदेश के वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इससे व्यापक स्तर पर पेड़ों के नष्ट होने के साथ ही वन्य जीवों का नुकसान होता है. हर साल ऐसी घटनाएं होने के बाद भी वन विभाग असहाय दिखता है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने भी अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किए और न ही कोई योजना बनाई. वन विभाग की लापरवाही भी कई बार सामने आई है. अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार के साथ ही वन विभाग और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. गौरतलब है कि जबलपुर के लॉ स्टूडेंट मनन अग्रवाल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमथ को इस बारे में पत्र लिखा था. इसमें कोर्ट को बताया गया कि शहडोल, अनूपपुर, उमरिया के जगंलों में आग लगना आम बात हो गई है. बांधवगढ़ क्षेत्र में आग लगने से प्रकृति को बेतहाशा नुकसान होता है. साथ ही जंगली जानवरों पर संकट पैदा हो जाता है. इस पत्र को मुख्य न्यायाधीश ने याचिका के रूप में स्वीकार कर सुनवाई शुरू की है. आग से लाखो...

आचार संहिता लगने के बाद सख्त पुलिस, 7 दिन जब्त किए गए करोड़ों रुपए

14 करोड़ 22 लाख 98 हजार 274 रुपये के सामान, ड्रग्स, गारमेंट, कैश जब्त किए गए भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव की डेट जारी होने के साथ ही आचार संहिता लग गई थी. आचार संहिता लगने के बाद से ही निर्वाचन आयोग सख्त है. देश के साथ मध्य प्रदेश में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पहले हफ्ते के चेंकिग अभियान के दौरान चुनाव आयोग ने 15 करोड़ कैश के साथ जेवर और शराब जब्त किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग काफी ज्यादा सख्त है. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए लगातार निर्वाचन आयोग के अधिकारी काम कर रहे हैं. इसी के तहत चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.  चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश में आचार संहिता के पहले हफ्ते में 15 करोड़ कैश के साथ जेवर और शराब चुनाव आयोग ने जब्त किया है. बीते दिन जबलपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए बरामद किए थे. ये कैश स्विफ्ट कार से ले जाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इन तीनों को धारा 91 के तहत नोटिस भी जारी किया गया था. पुलिस की पूछताछ में इन युवकों ने बताया था कि ये पैसा...

नकुलनाथ ने भरा नामांकन: पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और पत्नी प्रिया नाथ रही मौजूद

  छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों की ऐलान के साथ नामांकन भरने का प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में आज मंलगवार को छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रही। नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है। इसके पहले उन्होंने गृह निवास शिकारपुर में हनुमान मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्याम टॉकीज से रैली में शामिल होंगे। इसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास स्थित सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी माैजूद होंगे।

दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में सिद्ध चक्र मंडल विधान किया गया

सनावद (निप्र) - फाल्गुन माह की अष्टानिका की पूर्णिमा पर श्री पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में बड़े भक्ति भाव एवम हर्सोलास से सिद्ध चक्र मंडल विधान मनाया गया सन्मति काका ने बताया की इस अवसर पर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक सामूहिक पूजन कर सभी समाजजनों के द्वारा रजतमय माड़ने पर आचार्य श्री 108 विप्रणत सागर जी द्वारा रचित सिद्धचक्र मंडल विधान के 120 अर्घ्य समर्पित किए गए । अचिंत्य भईया बताया  की सिद्धचक्र महामंडल विधान के आयोजन में सिद्धों की आराधना करने व सिद्ध भगवान के गुण अनुभाव का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। सिद्ध भगवान तीनों कर्म मलों से रहित हो गए हैं। देह से रहित अनंत काल तक आनंद में विराजते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में मन से, वचन से,काय से, गलत काम करना, कराना एवं करने वाले की अनुमोदना करना, क्रोध के कारण, मान के कारण, माया के कारण, लोभ के कारण, किसी गलत कार्य को करने का विचार करना, गलत कार्य करने के साधन जुटाना एवं कार्य को प्रारंभ करना इस प्रकार से कुल 108 प्रकार के पापों का आश्रव करते रहते हैं। इसी कड़ी में रात्री में मंदिर जी सामूहिक भक्ति आरती भी की गई। इस अवशर पर ...

ध्वजाधारी ऊतंग शिखरों पर फहराई गई केसरीया ध्वजा, सिद्धवरकूट में मनाई गई आध्यात्मिक रंगों की होली

  नवीन आहार कक्ष एवं नवीन कमरों का हुआ लोकार्पण  सिद्धवरकूट/सनावद (निप्र) -   साढ़े तीन करोड़ मुनियों की मोक्ष स्थली सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट में 2 दिवसीय भव्य धार्मिक मेले का सम्मापन सोमवार को हूआ। जिसमें  ध्जारोहण के साथ आचार्य छत्तीसी मंडल विधान, शान्ति नाथ मंडल विधान के साथ विमानोत्सव, घट यात्रा निकाली गई एवम भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक किया गया। सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट के सदस्य सन्मति जैन काका ने बताया कि 7 दशकों से अनवरत प्रतिवर्ष लगने वाले इस धार्मिक मेले के प्रारंभ में णमोकार मंडल विधान श्रीमति चिन्ता बाई सूरजमलजी के सुपुत्र अशोक जैन डॉ. राज जैन व AVS परिवार बड़वाह के द्वारा 24 मार्च से शुरू होवा। 25 मार्च को नित्य नियम पूजन, शान्तिनाथ मंडल का मंडल विधान किया गया एवम शाम को आरती भक्तों के द्वारा की गई। सन्मति जैन काका ने बताया की दोपहर 2 बजे संतो के आहार के लिये स्व श्री विमल चंद जी काला की स्मृति में ऊनके के परिवार द्वारा निर्मित नवीन आहार कक्ष का  लोकार्पण विजय काला परिवार सहित सभी ट्रस्टीगण एवम ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा  फीता...

अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर 27 किलो चांदी, 8 तोला सोना जब्त

बैतूल (ब्यूरो) - बैतूल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ पुलिस ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर सघन जांच के दौरान 8 तोला सोना, 27 किलो चांदी जप्ती की गई। जिसकी बाजार कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के पाली झाकस चेक पोस्ट पर नाके बंदी के दौरान यह जब्ती की गई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में आचार संहिता के चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 2 दिन पूर्व ही बैतूल जिले से लगने वाली सीमाओं पर नाकेबंदी एवं चेक पोस्ट पर सघन जांच के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम भैंसदेही अनिता पटेल ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पाली झाकस पर जांच के दौरान इंदौर में पंजीकृत बोलेरो वाहन एमपी-09-9024 में से यह सामग्री जप्त की गई। महाराष्ट्र की ओर से सीमा में प्रवेश कर रहे इस वाहन से मिथलेश उर्फ लल्ला निवासी दामजीपुरा 27 किलो चांदी एवं 8 तोला सोना मिलने पर सख्ती से जांच की गई। जांच के दौरान युवक के पास किसी भी तरह के कागज नहीं पाए गए। आचार संहिता के दृष्टिगत ले जा रहे इस सामा...

शहर में सामाजिक संगठनों के माध्यम से गमगीन परिवारों में गुलाल लगाया

 नेमावर /खातेगांव /कन्नौद/ कांटाफोड़ /सतवास से चलता चक्र की रिपोर्ट   देवास (निप्र) - घाट नीचे सभी छोटे-बड़े शहरों में एवं ग्रामीण अंचल में होली पर्व पर होली माता का पूजन कर भोर काल में विधि विधान के साथ पूजन करो अग्नि दी गई इसी के साथ समूचे क्षेत्र में  होली पर्व पर सभी सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपने-अपने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में संगठित होकर गमगीन परिवारों के बीच जाकर गुलाल लगाकर उनका अपने रंग में रंग गया! प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के कारण इस बार किसी भी अपनी घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है! एडिशनल एसपी श्री आकाश भूरिया के निर्देशन में घाट नीचे के क्षेत्र में पुलिस  सतर्क रही! शॉट पुट पारिवारिक विवाद शराब के कारण हुए तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसी भी आफरी घटना को नहीं होने दिया गया!

21 लाख के हीरे-जवाहरात के साथ भोपाल स्टेशन से युवक गिरफ्तार

   भोपाल (ब्यूरो) - भोपाल की जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है युवक के पास से एक बैग बरामद हुआ है इस बैग में करीबन 21 लाख कीमत के कीमती नग मिले है, आचार संहिता के चलते रेल्वे पुलिस ने जांच के दौरान भोपाल स्टेशन पर युवक विशाल लोधी को संदिग्ध नजर आने के बाद पकड़ा और जब उससे पूछताछ करने के साथ ही बैग खोलकर देखा गया तो बैग में हीरा, पन्ना, के साथ ही कई कीमती पत्थर और नग मिले। पूछताछ के दौरान युवक कीमती नगों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया और न ही दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया, पुलिस ने बैग सहित उसमें रखे 21 लाख कीमत के कीमती नग जब्त कर लिए है। विशाल ने पूछताछ में पहले बताया कि वह कीमती रत्न दुकानों में सप्लाई करता है लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया उसने बताया की शहर के रतन ज्वेलर्स संदीप सोनी के है, हालांकि संदीप सोनी भी पुलिस के बुलाने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचा और न ही कोई दस्तावेज पुलिस को दे पाया। फिलहाल पुलिस विशाल से पूछताछ कर रही है।  पुलिस को बैग में 14 हीरे,121 पन्ना, 104 नीलम,104 पुखराज, 70 गोमेद, 107 मूंगा सहित और भी क...

01 लाख 10 हजार रूपए की अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,

 हरदा (निप्र) - पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस हरदा की नशे के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रन्हई रोड पर एक पिक-अप वाहन से 30 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी किमत लगभग 01 लाख 10 हजार रूपए है एवं वाहन भी जप्त किया गया तथा अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली पुलिस टीम होली ड्युटी के लिए भ्रमण पर थी तभी रन्हई रोड पर रन्हई तरफ से आ रहा एक चार पहिया वाहन ने थाने की गाडी देखकर वापस गाडी घुमाकर उसी रोड पर रन्हई तरफ जाने लगा। जिसका पीछा करते अजनाल नदी पुल के पास परेटिया कॉलोनी के आगे घेराबंदी कर रोका गया। जिसमें बैठे ड्रायवर से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मेवालाल पिता जीता राठौर जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सडियापानी हरसूद खंडवा का होना बताया। जिससे यू पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर उसके पिक अप वाहन में अवैध शराब होना बताया। पिक-अप वाहन की तलाशी लेने उसमें 27 पेटी देशी सफेद प्लेन मदिरा मिली जिसकी प्रत्येक पेटी में 180-180 एम०एल० के 50-50 क्वाटर मिले जो कुल 1350 क्वाट...

चुनाव को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, हेल्पलाइन नंबर 7587628272 पर दें सूचना

 इस नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से भी दे सकते हैं सूचना सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और इस सूचना पर तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव को पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 7587628272 जारी कर दिया है, इसम पर इंटरनेट मीडिया के अलग - अलग माध्यमों पर चुनाव से संबंधित भ्रामक , आपत्तिजनक , अश्लील ,भड़काऊ और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के संबंध में पोस्ट की सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और इस सूचना पर तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन और वाट्सएप पर संदेश भेजकर सूचना दी जा सकती है। चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम , फेसबुक की फर्जी आइडी बनाकर किसी की तश्वीर का गलत इस्तेमाल करना, उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने नागरिकों से अपील की है कि वह जागरूक रहें और इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल हेल्पल...

एक अप्रैल से शुरू होगा नवीन शिक्षा सत्र, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश

 भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकन एवं पुनर्भ्यास संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले एक माह तक विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के लिए पुनर्भ्यास कराया जाएगा। इसके बाद जून में जब स्कूल खुलेंगे तो नई कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी। सत्र के प्रारंभ में विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं भाषा विषय की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास 30 अप्रैल तक कराया जाएगा, जिससे गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई कठिनाई ना हो। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि एक अप्रैल को बाल सभा और विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हर माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। 28 मार्च तक घोषित होंगे कुछ कक्षाओं के परिणाम पहली से चौथी, छठवीं व सातवीं की स्थानीय परीक्षा परिणाम 28 मार्च तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पांचवीं व आठवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा अप्रैल माह के तृतीय ...

खुदाई के दौरान अचानक बंद हो गईं जेसीबी मशीनें, फिर दिखे श्रीराम और ॐ नाम के लिखे पत्थर

  चित्रकूट/सतना (ब्यूरो) - मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम के कण कण में भगवान श्रीराम का वास है। वेद, पुराण, रामायण, श्री राम चरित मानस इत्यादि में लिखी प्रभु श्री राम की महिमा आज एक बार पुनः उस समय प्रमाणित हो गई, जिस समय सिविल लाइन डालने के लिए जेसीबी मशीनों से खुदाई का कार्य किया जा रहा था। गौरतलब है कि, चित्रकूट एमपी क्षेत्र के स्थलों व बस्तीयों में सिविल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की विशेष निधि से चल रहें इस निमार्ण का काम जनक एंड पांचाल एंड जॉय बिल्डर कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इसी काम में बीते दिवस जब कंपनी की मशीनें चित्रकूट जानकी कुंड स्थित जानकी चरण चिन्ह मंदिर के पास खुदाई का कार्य कर रही थी, तभी अचानक मशीनें बंद हो गई।  स्थानीय लोगों का कहना है कि, उक्त मशीनों में काम कर रहे आपरेटरों को वहां खुदाई के दौरान कंपन भी महसूस हुई। तो वहीं मशीनें बार-बार बंद हो रही थी। जिसके बाद लोगों द्वारा खुदाई के मलवें में नजर डाली तो वहां कुछ विचित्र लिखावट के पत्थर नजर आए। जिन्हें पास के ही फलाहारी आश्रम के ...

नर्मदा स्नान कर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

धार (निप्र) - होली का पर्व तीन दोस्तों के लिए काल बनकर आया। धार जिले के खलघाट में होली खेलने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे और वापसी लौटने के दौरान तीन दोस्तों की बाइक अज्ञात वाहन में घुस गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुंवरसि के रहने वाले 6 दोस्त होली उत्सव मना कर खलघाट स्थित नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे थे। इसके बाद नहाकर तीन दोस्त एक बाइक पर आगे निकल गए, वहीं अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूप सिंह और नीलेश पिता नरेंद्र नमक तीन युवक पेट्रोल भरवाने के नाम पर पीछे रह गए और लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे ने उपचार के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद धामनोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थीं और युवकों के शवों को धामनोद के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जहां पर मृतकों के परिजन भी पहुंच गए थे। वहीं होली के दिन इस दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।  हम कुं...

छोटी छैगांव स्थित जिनिंग फैक्टरी में लगी आग, लाखों का कपास जलकर राख

 खंडवा (निप्र) - छैगांव देवी स्थित पदम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली वर्धमान जिनिंग मिल में सोमवार देश शाम आग लग गई। आग की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पदम नगर थाना प्रभारी अशोक सिंह के साथ-साथ छैगांवमाखन थाना प्रभारी विक्रम धारवे भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं खंडवा से आये फायरफाइटर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। हालांकि आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिसके चलते इन फायरफाइटर से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।  करोड़ों के नुकसान की आशंका आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच अभी की जानी बाकी है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मलकापुर के जैन परिवार की इस वर्धमान जिनिंग मिल में लगी आग में 1500 से अधिक कपास की गठानें जलकर राख हो चुकी हैं, जिसके चलते फैक्टरी मालिक को हुए करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई जा रही हैं शपथ

 देवास (निप्र) - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्राम पोलायजागीर सोनकच्छ में मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है तथा मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे  लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करें।

बीट गार्ड के साथ कुल्हाड़ी के हत्थे से मारपीट, आरोपित पर पहले से दर्ज हैं 23 केस

  कन्नौद/देवास (ब्यूरो) - रविवार को पुलिस थाना कन्नौद पर वन परिक्षेत्र कन्नौद के बीटगार्ड के आवेदन पर की गई पुलिस को लिखित शिकायत के बाद आरोपित आबुल पुत्र रासत खां निवासी मेवाती मोहल्ला कन्नौद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। वन अधिकारी द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि रविवार को सुबह करीब 5 बजे वन कर्मचारी दिनेश मौर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से सागौन की दो सिल्लियां लेकर कन्नौद की तरफ जा रहे हैं। वन कर्मचारी दिनेश मौर्य बताए गए स्थान कन्नौद से सोनखेड़ी कच्चे मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे के समीप पहुंचा। यहां पर आरोपित आबुल अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल से हरे-भरे सागौन की दो सिल्लियों को उतार रहा था। जिसे वन विभाग के बीटगार्ड द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किंतु आरोपित एवं उसके एक साथी द्वारा मौके से सागौन की सिल्लियों को वहीं पर फेंक दी गई।.            वनकर्मी ने जब आबुल एवं उसके साथी को पकड़ा तो, आरोपित वनकर्मी को पहले से जानता था कि वह कोरकू समाज का है, फिर भ...

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का ईदगाह हिंदू मंदिर तोड़कर बनाए गए हैं यह स्पष्ट दिखता है - पद्मश्री के के मोहम्मद

ग्वालियर (ब्यूरो) - एक तरफ मध्य प्रदेश की भोजशाला और ज्ञानवापी से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दोनों पक्षों के साथ मिलकर सर्वे कर रहा है। इस बीच पद्मश्री और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व अधिकारी  केके मोहम्मद ने बड़ा बयान दिया है। केके मोहम्मद ने कहा है काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का ईदगाह हिंदू मंदिर तोड़कर बनाए गए हैं यह स्पष्ट दिखता है। अब मुसलमानों को चाहिए कि इन्हें हिंदुओं को सौंपकर भाईचारे का परिचय दें। मुसलमानों को एक हिंदू का दर्द समझना चाहिए। मैं हमेशा इसी बात का पश्चाताप कर रहा हूं कि एक महमूद गजनवी ने हिंदुस्तान के मंदिरों को तोड़ा। मुसलमान को यह समझना चाहिए जितना आपको मक्का और मदीना इंपॉर्टेंट है।  हिंदू के लिए यह दोनों जगह इस तरह से मथुरा और ज्ञानवापी है। आपको यह जगह छोड़ देना चाहिए है। यह दोनों जगह कन्वर्ट की गई है। पहले यहां पर मंदिर थे जिन्हें मस्जिद बनाया गया है, हिंदू कम्युनिटी को इसके बाद आगे नही जाना चाहिए। क्योंकि लिस्ट लंबी है, लेकिन इससे देश का महौल बिगड़ेगा।          मुसलमानों से बहुत गलतियां हुई है। बहुत खून खरा...

प्रदेश में कुत्तों की नसबंदी घोटाला - ध्यान से पढ़िए नहीं तो किसी को भी कुत्ता काट लेगा

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में सिर्फ आपदा को ही नहीं बल्कि हर काम को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का अवसर बना दिया जाता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों का है। उनकी नसबंदी में भी घोटाला हो गया। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों की संख्या 1 लाख है और सरकार ने ढाई लाख कुत्तों की नसबंदी कर दी। यह क्रम लगातार जारी है। एंटी रेबीज वैक्सीन घोटाला भी सामने आया है। कुत्ते तो बता नहीं सकते लेकिन आंकड़े बता रहे हैं की गड़बड़ी हुई है। इन गड़बड़ियों का परिणाम यह है कि, साल 2023 में मध्य प्रदेश के 5 लाख लोगों को कुत्तों ने काट लिया। यदि आज भी आपने इस मुद्दे पर अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित नहीं की तो यकीन मानिए आने वाले साल में आपको या आपके परिवार में किसी भी परिजन को कुत्ता काट सकता है। मध्य प्रदेश में सन 2019 में हुई पशु गणना में आवारा कुत्तों की संख्या एक लाख बताई गई थी। इन सबकी नसबंदी हो गई थी। इसके बाद ढाई लाख कुत्तों की नसबंदी और हुई, और नसबंदी का क्रम लगातार जारी है। सवाल यह है कि जब कुत्तों की नसबंदी हो गई है तो फिर उनकी संख्या कैसे बढ़ रही है। या तो बड़े पैमाने पर ...

महाराज रिचर्ड होलकर ने किया होलिका दहन, देवी अहिल्या के समय की परंपरा जारी

     इंदौर (ब्यूरो) - होली के पर्व से पहले मनाए जाने वाले होलिका दहन को लेकर आज देशभर में धूम रही। देश भर में लोगों ने होलिका दहन के साथ बुराई की आहुति दी। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां इंदौर के राजपरिवार ने होलिका दहन कर सालों पुरानी परंपरा जारी रखी। इंदौर महाराज रिचर्ड होलकर ने पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया। होलिका दहन के अवसर पर इंदौर के राजवाड़ापर होलिका दहन किया गया। होलिका दहन से पहले इंदौर महाराज रिचर्ड होलकर ने विधि विधान से पूजन किया। होलकर राजघराने की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पहुंचे महाराज रिचर्ड होलकर ने बताया कि पूर्वजों के समय से होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता रहा है, इसे हमने जारी रखा है और आने वाली पीढ़ियां भी इसे जारी रखेगी। ऐतिहासिक होलिका दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में इंदौर की जनता पहुंची। महाराज के साथ उनके कई सेवादार भी मौजूद रहे। बता दें कि देवी अहिल्या के समय से यहां होलिका दहन किया जा रहा है। इंदौर महाराज ने सभी को होलिका दहन और होली की शुभकामनाएं भी दी। 

भस्मारती के दौरान महाकाल मंदिर में लगी आग, झुलसे 13 लोग, जांच के आदेश जारी

उज्जैन (ब्यूरो) - महाकालेश्वर मंदिर में हर पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। होली का त्यौहार भी यहां जमकर मनाया जाता है। विश्व भर में सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में ही होलिका दहन होता है और उसके बाद जमकर रंग गुलाल उड़ाया जाता है। होलिका दहन की अगली सुबह यानी धुलेंडी के दिन भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं। आज भी मंदिर में यही नजारा दिखाई दे रहा था लेकिन रंग में भंग उस समय पड़ गया। जब भस्म आरती के दौरान अचानक आग लग गई। महाकाल मंदिर में आगजनी की इस घटना में पांच पुजारी झुलस गए हैं और 6 सेवक भी इसकी चपेट में आए हैं। गनीमत यह रही कि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया और यह ज्यादा नहीं बढ़ी। जिस दौरान यह हादसा हुआ उसे समय भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में मौजूद थे। समय रहते स्थिति नियंत्रण में आ गई जिसके चलते अफरातफरी की स्थिति नहीं बन पाई।         मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी की यह घटना उस समय हुई जब मंदिर में धुलेंडी का पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान मंदिर में कपूर आरती चल रही थी तभी अचानक आग लग गई। आरती के दौरान आग भभक कर ऊपर ...