इंदौर (निप्र) - कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के काफिले में चूक नजर आई। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का सपरिवार दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत की नातिन 30 वर्षीय ऊर्जा सोलंकी की शुक्रवार को एयरपोर्ट जाते समय रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। उनकी नातिन की तबीयत बिगड़ी तो काफिले की एम्बुलेंस में डाक्टर तैनात नहीं थे। उसमें आक्सीजन भी नहीं थी। जानकारी के अनुसार कर्नाटक के राज्यपाल की नातिन ऊर्जा सोलंकी को घबराहट व सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें रात करीब आठ बजे बाम्बे हास्पिटल में भर्ती कराया गया। राज्यपाल काफिले को बांबे अस्पताल ले गए और नातिन का इलाज कराया। इस मामले में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाॅल अधिकारी प्रवीण सांखला को निलंबित कर दिया है। एम्बुलेंस में व्यवस्थाएं नहीं होने से नाराज राज्यपाल गेहलोत ने कलेक्टर आशीष सिंह को फोन लगाकर नाराजगी भी जताई। वे काफिले में मौजूद अफसरों पर भी नाराज हुए। इस लापरवाही के बाद अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ते रहे। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएल सैत्या ने बताया कि वीआईपी ड्यूटी के लिए प्रोटोकाॅल अधिकारी डा...