कन्नौद/देवास (ब्यूरो) - रविवार को पुलिस थाना कन्नौद पर वन परिक्षेत्र कन्नौद के बीटगार्ड के आवेदन पर की गई पुलिस को लिखित शिकायत के बाद आरोपित आबुल पुत्र रासत खां निवासी मेवाती मोहल्ला कन्नौद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। वन अधिकारी द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि रविवार को सुबह करीब 5 बजे वन कर्मचारी दिनेश मौर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से सागौन की दो सिल्लियां लेकर कन्नौद की तरफ जा रहे हैं। वन कर्मचारी दिनेश मौर्य बताए गए स्थान कन्नौद से सोनखेड़ी कच्चे मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे के समीप पहुंचा। यहां पर आरोपित आबुल अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल से हरे-भरे सागौन की दो सिल्लियों को उतार रहा था। जिसे वन विभाग के बीटगार्ड द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किंतु आरोपित एवं उसके एक साथी द्वारा मौके से सागौन की सिल्लियों को वहीं पर फेंक दी गई।.
वनकर्मी ने जब आबुल एवं उसके साथी को पकड़ा तो, आरोपित वनकर्मी को पहले से जानता था कि वह कोरकू समाज का है, फिर भी उसे जातिसूचक शब्द बोला और बीट गार्ड के द्वारा किए जा रहे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर उसके साथ कुल्हाड़ी के हत्थे से मारपीट की गई। उसके बाद आबुल और उसका साथी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। मौके पर बीटगार्ड गार्ड द्वारा सागौन की सिल्लियों को जाकर देखा तो वहां पर पूर्व से पांच सागौन की सिल्लियां छुपा कर रखी हुई मिली तथा दो सागौन की सिल्लियां बाहर पड़ी हुई थी। इसके बाद बीटगार्ड द्वारा आरोपित आबुल की मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो वह कन्नौद बाईपास से सोनखेड़ी कच्चे मार्ग तक जाता दिखा। आरोपित आबुल के विरुद्ध पूर्व में भी वन परिक्षेत्र कन्नौद में 23 प्रकरण दर्ज किये जा चुके हैं। इसकी सूची शिकायत पत्र के साथ वन विभाग द्वारा संलग्न की गई है। मामले में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की गई है।
Comments
Post a Comment