भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त हो गया है। बुधवार तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। लोकसभा के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की तस्वीरें अब साफ हो गई है. पहले चरण में प्रदेश की 29 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों ने 104 नामांकन पत्र जमा किए हैं। प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक छिंदवाड़ा में करीब 24 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमाने उतरे हैं. उम्मीदवारों ने इस सीट से 31 नामांकन दाखिल किए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाली इस सीट पर उनके सांसद बेटे नकुल नाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू के बीच सीधा मुकाबला है. इसके अलावा कई अन्य पार्टियों और कई निर्दलीय भी ताल ठोक रहे हैं मध्य प्रदेश में पहले फेस में 6 सीटों पर वोट डालें जाएंगे। जिसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला लोकसभा सीट शामिल है। प्रदेश की इन सभी 6 सीटों पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही होगा। लेकिन साल 2019 में इन सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती होगी। एमपी में 20 मार्च को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। आज 27 मार्च तक नामांकन फॉर्म जमा किए गए। 28 मार्च को नमांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव होगा। वहीं 4 जून 2024 को रिजल्ट आएगा।
- सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा की तो यहाँ से कांग्रेस ने वर्तमान सांसद नकुलनाथ को दोबारा टिकट दिया है। नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे है। वहीं भाजपा ने लोकल प्रत्याशी विवेक बंटी को प्रत्याशी बनाया है। उम्मीदवारों ने इस सीट से 31 नामांकन दाखिल किए हैं. कई अन्य पार्टियों और कई निर्दलीय भी भी मैदान में उतरे हैं।
- सीधी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ राजेश मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी से खफा होकर अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से पर्चा भरा है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। यहाँ से 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं
- शहडोल से कांग्रेस ने फुंदेलाल सिंह मार्को को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर हिमाद्री सिंह पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को फिर से टिकट दिया है। यहाँ से से 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बहुजन समाज पार्टीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है.
- जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने आशीष दुबे तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने दिनेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से भी उम्मीदवारों ने 16 नामांकन भरे हैं और गोंदवाड़ा गणतंत्र पार्टी, बीएसपी सहित अन्य दल ने भी उम्मीदवार उतारे हैं.
- मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर फग्गन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को प्रत्याशी बनाया है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते इस सीट से 6 बार चुने जा चुके हैं. मंडला सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- बालाघाट में बीजेपी में डॉ भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं कांग्रेस ने सम्राट सिंह सरस्वार को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से नाराजगी भी सामने आई। वहीं नेताओं के नाराजगी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह ने अनभिज्ञता जताई है। यहाँ से 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.
Comments
Post a Comment