14 करोड़ 22 लाख 98 हजार 274 रुपये के सामान, ड्रग्स, गारमेंट, कैश जब्त किए गए
भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव की डेट जारी होने के साथ ही आचार संहिता लग गई थी. आचार संहिता लगने के बाद से ही निर्वाचन आयोग सख्त है. देश के साथ मध्य प्रदेश में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पहले हफ्ते के चेंकिग अभियान के दौरान चुनाव आयोग ने 15 करोड़ कैश के साथ जेवर और शराब जब्त किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग काफी ज्यादा सख्त है. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए लगातार निर्वाचन आयोग के अधिकारी काम कर रहे हैं. इसी के तहत चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश में आचार संहिता के पहले हफ्ते में 15 करोड़ कैश के साथ जेवर और शराब चुनाव आयोग ने जब्त किया है. बीते दिन जबलपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए बरामद किए थे. ये कैश स्विफ्ट कार से ले जाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इन तीनों को धारा 91 के तहत नोटिस भी जारी किया गया था. पुलिस की पूछताछ में इन युवकों ने बताया था कि ये पैसा दमोह से जबलपुर में किसी को डिलीवर करने आए थे. बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद 50 हजार से ज्यादा कैश ले जाने पर प्रतिबंध है.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 21 मार्च तक 14 करोड़ 22 लाख 98 हजार 274 रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गई हैं. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से अब तक दो करोड़ 84 लाख रुपए की अवैध धन राशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं. इन दोनों ही प्रदेशों के अफसरों ने बताया कि पुलिस और एजेंसियों द्वारा नजर रखी जा रही है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई होगी.
Comments
Post a Comment