धार (निप्र) - होली का पर्व तीन दोस्तों के लिए काल बनकर आया। धार जिले के खलघाट में होली खेलने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे और वापसी लौटने के दौरान तीन दोस्तों की बाइक अज्ञात वाहन में घुस गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुंवरसि के रहने वाले 6 दोस्त होली उत्सव मना कर खलघाट स्थित नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे थे। इसके बाद नहाकर तीन दोस्त एक बाइक पर आगे निकल गए, वहीं अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूप सिंह और नीलेश पिता नरेंद्र नमक तीन युवक पेट्रोल भरवाने के नाम पर पीछे रह गए और लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे ने उपचार के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद धामनोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थीं और युवकों के शवों को धामनोद के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जहां पर मृतकों के परिजन भी पहुंच गए थे। वहीं होली के दिन इस दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
हम कुंवरसिंह के निवासी हैं, हम 6 दोस्त दो बाइक पर साथ में थे। हम स्नान करने के लिए होली के दिन सुबह खलघाट गए थे। वहां से आते समय धानी पेट्रोल पंप पर दोनों गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया। और हम उनसे आगे निकल गए और वे पीछे पेट्रोल डलवा रहे थे। हम भैरव घाट पर उनके लिए जाकर रुक गए वहां से किसी का फोन आया कि, इनका एक्सीडेंट हो गया धामनोद अस्पताल लेकर आए हैं। इनके नाम अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूपसिह, निलेश, हमको नहीं पता घटना कैसे हुई। हम 18 किलोमीटर आगे थे। - गोकुल, कुवर सिंह
तीन युवकों को मृत अवस्था में एंबुलेंस के द्वारा लाया गया है। पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। - डॉ. मोनिका चौहान, शासकीय अस्पताल धामनोद
एंबुलेंस द्वारा तीन युवकों धामनोद अस्पताल लेकर आए डाक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। गोकुल राजेश चौधरी कुंवरसिंह के रहने वाले हैं। जिन्होंने बताया कि, हम गांव में होली खेलने के बाद में खलघाट नर्मदा नदी में स्नान करने गए थे। नहाने के बाद में वापस जा रहे थे। एक गाड़ी आगे निकल गई और एक पीछे, किसी गाड़ी में घुसकर इनका एक्सीडेंट हुआ है। बड़ी गाड़ी में उनकी बाइक घुस गई। - बालकृष्ण कुमावत, एसआई धामनोद
Comments
Post a Comment