खातेगॉव/देवास (निप्र) - पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री संपत उपाध्याय के द्वारा जुआ, सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) कन्नौद श्री आकाश भूरिया एवं एसडीओपी महोदय कन्नौद श्री केतन अडलक के मार्गदर्शन मे खातेगॉव पुलिस के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अरविंद पिता गबुलाल जायसवाल उम्र 47 साल नि0 कन्नौद रोड़ खातेगॉव को उसके घर कन्नौद रोड़ खातेगॉव से आईपीएल का सट्टा लिखते गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से सट्टा चलाने के लिये 1 टीव्ही, 1 सेटअप बाक्स, 2 रिमोट 2 मोबाईल, 1 लीड पेन, रजिस्टर, 1 केल्कुलेटर, एवं नगदी 240000 रु0 जप्त किये गये है। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी के बताये मेमो के अनुसार अन्य साथी आरोपीयो की तलाष जारी है। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक विक्रांत झांझोट, उप निरी0 नरेन्द्र ठाकुर, सीमा परमार, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र राजपुत, रविन्द्र तौमर, पवन शर्मा, आरक्षक सुमित चौहान, सोहन, श्याम उपाध्याय, रिंकू राजपुत, रितेश, गौरव तोमर, योगेन्द्र पटेल, राहुल आर्य, महिला आरक्षक पायल, रंजिता एसएएफ आरक्षक आनन्द जाट, की सराहनिय भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment