छिंदवाड़ा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों की ऐलान के साथ नामांकन भरने का प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में आज मंलगवार को छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रही। नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है। इसके पहले उन्होंने गृह निवास शिकारपुर में हनुमान मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्याम टॉकीज से रैली में शामिल होंगे। इसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास स्थित सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी माैजूद होंगे।
Comments
Post a Comment