नेमावर /खातेगांव /कन्नौद/ कांटाफोड़ /सतवास से चलता चक्र की रिपोर्ट
देवास (निप्र) - घाट नीचे सभी छोटे-बड़े शहरों में एवं ग्रामीण अंचल में होली पर्व पर होली माता का पूजन कर भोर काल में विधि विधान के साथ पूजन करो अग्नि दी गई इसी के साथ समूचे क्षेत्र में होली पर्व पर सभी सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपने-अपने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में संगठित होकर गमगीन परिवारों के बीच जाकर गुलाल लगाकर उनका अपने रंग में रंग गया! प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के कारण इस बार किसी भी अपनी घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है! एडिशनल एसपी श्री आकाश भूरिया के निर्देशन में घाट नीचे के क्षेत्र में पुलिस सतर्क रही! शॉट पुट पारिवारिक विवाद शराब के कारण हुए तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसी भी आफरी घटना को नहीं होने दिया गया!
Comments
Post a Comment