बेरोजगार स्टूडेंट पर GST चोरी का आरोप, आयकर विभाग के नोटिस में करोड़ों के लेनदेन की बात, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
आयकर अधिकारियों की बात सुनकर छात्र के होश उड़ गए, उसने कहा कि उसके बैंक एकाउंट में पिछले कई वर्षों से कोई लेनदेन ही नहीं हुआ, छात्र प्रमोद ने कहा कि वो पैन कार्ड का इस्तेमाल कॉलेज की फ़ीस भरने के लिए करता रहा है, संभावना है कि किसी ने वहीं से इसका दुरुपयोग किया है और फर्जी तरीके से जीएसटी फर्म बना ली है।
प्रमोद पिछले तीन महीने से तब से परेशान है जब से उसे आयकर विभाग का नोटिस मिला है, बिना आय वाले बेरोजगार युवा के पास आयकर का नोटिस पहुंचना सिर्फ परेशान करने वाला ही नहीं उसे बेचैन करने वाला भी था, नोटिस मिलने के बाद जब वो आयकर विभाग पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके पैन कार्ड पर दो फर्म रजिस्टर्ड हैं जो पुणे और दिल्ली में चल रही हैं उसमें 46 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजिक्शन हुआ है और बड़े स्तर पर टैक्स की चोरी की गई है। आयकर अधिकारियों की बात सुनकर छात्र के होश उड़ गए, उसने कहा कि उसके बैंक एकाउंट में पिछले कई वर्षों से कोई लेनदेन ही नहीं हुआ, छात्र प्रमोद ने कहा कि वो पैन कार्ड का इस्तेमाल कॉलेज की फ़ीस भरने के लिए करता रहा है, संभावना है कि किसी ने वहीं से इसका दुरुपयोग किया है और फर्जी तरीके से जीएसटी फर्म बना ली है। प्रमोद ने पिछले तीन महीनों में कई जगह चक्कर लगाये लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली, अब वो एडिशनल एसपी के पास पहुंचा और मदद की गुहार लगाई, एडिशनल एसपी षियाज़ के एम ने कहा स्टूडेंट की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, उसके आधार प् र्ममले की जाँच कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment