Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण में मतदान प्रतिशत कम होने से भाजपा की सांस फूली

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव की तुलना में 8% कम मतदान हुआ। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता श्री अमित शाह ने भोपाल में सबको फटकार लगाई। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसी भी मंत्री के इलाके में वोट प्रतिशत कम रहा तो इसके लिए उसे जिम्मेदार माना जाएगा, और इसी के आधार पर उसके भविष्य का निर्धारण किया जाएगा। इशारा स्पष्ट था कि यदि किसी भी मंत्री के इलाके का मतदान प्रतिशत कम हुआ तो उसकी कुर्सी चली जाएगी और यदि पूरे मध्य प्रदेश का मतदान प्रतिशत कम हुआ तो डॉ मोहन यादव की कुर्सी (मुख्यमंत्री पद) चली जाएगी।  कन्नोद/देवास (चक्र डेस्क) -   हाल ही में हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत को लेकर भारतीय जनता पार्टी में अंदरुनी रूप से खलबली मची हुई है. राज्य में 60% से कम मतदान होने पर भाजपा ने जो गुणा भाग किया है उसको लेकर  भाजपा के आलाकमान राज्य में हुए चुनाव में जातिगत मतदान प्रतिशत का अंदरुनी रूप से जो आकलन किया उसको देखते हुए अभी तक हुए लोकसभा सीटों पर भाजपा को लग रहा है कि परिणाम विप...

खुदाई के दौरान निकले परमार कालीन अवशेष, लगभग हजार वर्ष पुरानी 9 मूर्तियों को देखने उमड़ी भीड़

   खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया क्षेत्र में भगवान विष्णु से जुड़ी एक के बाद एक नौ मूर्तियां निकली है। पुरातत्व विशेषज्ञों के मुताबिक ये 12वीं सदी की परमार कालीन मूर्तियां है। बेड़िया से 15 किलोमीटर दूर गांव कानापुर में एक मांगलिक भवन की नींव की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान भगवान विष्णु से जुड़ी एक के बाद एक नौ मूर्तियां मिलीं। जैसे ही यह समाचार क्षेत्र में फैला सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस व राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गांव में रेवा गुर्जर मांगलिक भवन के पास निर्माण कार्य किया जा रहा है। शनिवार की सुबह कालम खड़े करने के लिए जेसीबी की सहायता से गड्डों की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान अचानक से प्राचीन प्रतिमा दिखाई दी। इसे बाहर निकाला गया। थोड़ी खुदाई के बाद एक-एक कर 9 प्रतिमाएं निकली। इनमें भगवान विष्णु की आकृतियां बनी हुई थी। ग्रामीणों ने सभी मूर्तियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रख पुलिस थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे बेड़िया के थाना प्रभारी कैलाश चौहान व नायब तहसीलदार दिलीप गंगरा...

रहवासी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने कैमरे में किया कैद, खौफ से सहमे लोग

  सीहोर/बुधनी (ब्यूरो) - वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों को रुख करने लगे हैं. बड़ी वजह आवासन और भोजन की कमी है. पानी की कमी अब शहर व गांव के लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है. नतीजन जंगल के जानवर ग्रामीण इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसी बीच सीहोर जिले के बुधनी में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल, लगातार मौसम में परिवर्तन और भीषण गर्मी के प्रकोप से इन दिनों वन्यप्राणी ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. कुछ दिन पहले जहां ग्रामीण क्षेत्र किशनपुर में तेंदुआ के घर में घुसने का मामला सामने आया था. तो वहीं रेहटी क्षेत्र में बाघ के चहलकदमी करते एक वीडियो सामने आया है. मामला बुधनी के सेमरी की सूखी नदी के पास का है. जहां मंदिर पास तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि रात्रि के समय यह तेंदुआ चहलकदमी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की ओर आ गया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है. 

74 प्रतिशत अंकों से 12वी उत्तीर्ण करने वाली छात्रा ने किया आत्मदाह, सुसाइड नोट में पिता, पुलिस और शराब विक्रेताओ को बताया जिम्मेदार

  बड़वाह (निप्र) - थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले वन ग्राम रावत पलासिया में एक युवती ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी।  वजह थी पिता का शराबी होना। घटना बड़वाह थाना क्षेत्र के रावत पलासिया गांव की है। जहां शुक्रवार को 17 वर्षीय पूजा चौहान ने घर की छत पर जाकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में उनका शरीर 90 प्रतिशत जल गया था। उसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। युवती के पत्र द्वारा जानकारी मिलती है की उसके पिता शराबी के आदि है और नशे में कई बार उसकी पिटाई करते है। आगे लिखा है की युवती ने डायल 100 पर कई बार शिकायत की पर उसकी मदद के लिए पुलिस नही पहुंची। उसकी मौत के लिए उसके पिता, पुलिस अधिकारी, और अवैध शराब का व्यापार करने वाले जिम्मेदार है। ये वही वन ग्राम है जिस पर पुलिस और आबकारी विभाग की पैनी निगाह बनी रहती है। इस ग्राम से कई बार अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस विभाग ने भी कई बार अवैध शराब और वाहन चोरी जैसे मामले में इस ग्राम में दबिश देकर चोरी किए वाहन जब्त किए है। अवैध शराब को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसा कहना उ...

परीक्षा परिणाम में यूपी बिहार से पिछड़ा मध्यप्रदेश, शिक्षकों की कमी बच्चों के भविष्य पर भारी

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार के बड़े बड़े दावों की पोल एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में खोल कर रख दी है, हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम इस साल उत्तर प्रदेश और बिहार बोर्ड से भी करीब 22 प्रतिशत कम है यानि मप्र में ऐसे छात्रों की एक बड़ी संख्या निकलकर आई है जो 12 पास करने के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में इस साल शामिल नही हो पाएंगे क्योंकि वे फेल हो गए हैं, अब इस बात पर बहस छिड़ गई है कि आखिर इतना ख़राब परीक्षा परिणाम क्यों आया? इसकी एक बड़ी वजह शिक्षकों की कमी निकलकर सामने आ रही है?  इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा है जबकि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में ये आंकड़ा 82.60 प्रतिशत और बिहार बोर्ड परीक्षा में 87.21 प्रतिशत रहा है, यानि बिहार जैसा राज्य जो बहुत सी बुनियादी सुविधाओं में मप्र से पीछे है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकल गया, सरकार और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े अफसरों को इसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा। परीक्षा परिणाम जब सामने आया तो शिक्षा विभाग के अफसर अब इसका जवाब तलाश रहे हैं,        ...

फर्जी बिल घोटाला : 13 फाइल की जब्त, 5 लोगों पर एफ़आईआर

  इंदौर (ब्यूरो) - इस समय की बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर निगम में हुए करोड़ों के ड्रेनेज घोटाले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं, जिसे लेकर 3 आरोपियों के खिलाफ नाम से रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है। इस दौरान 20 करोड़ के हुए घोटाले की 13 फाइलों को जब्त किया है। साथ ही उसी आधार पर सभी 5 आरोपीयों के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले फर्जी निगम बिल घोटाला मामले में 20 फाइलों को जब्त किया गया था। जिसके बाद टीम का गठन कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। इस दौरान करोड़ो का घोटाला सामने आया। जिसमें 13 फाइलों जब्त की गई है। हालांकि, पुलिस को इसके बारे में मुखबिर से जानकारी मिली थी, जिसे टीम द्वारा खुद जब्त किया गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं, मीडिया को जानकारी देते हुए डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि नगर निगम द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसकी विवेचना पर पुलिस फिलहाल काम कर रही है। साथ ही मामले को लेकर उनका यह भी कहना है कि जांच के दौरान आगे जो भी इसमें संल्पित पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कड़ी-से-कड़ी का...

अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, 4 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, 22 देशी कट्टे समेत हथियार बनाने की सामग्री जब्त

धार (ब्यूरो) -  लोकसभा चुनाव से पहले धार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से कुल 22 अवैध देशी कट्टे बरामद किए हैं। मामला धार जिले के ग्राम बारिया का है। जहां पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस को इस दौरान फैक्ट्री में 4 तस्कर मिले, जिन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पकड़े गए चारों तस्करों का नाम अमृत सिंह, नानू सिंह, सूरज सिंह और विकास सिंह बताया जा रहा है। चारों तस्करों के तार अन्य राज्यों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस चारों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा तस्करों से आगे की पूछताछ की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई धार जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में गंधवानी और कुक्षी थाना पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रुप में की। अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस के...

भीषण हादसा, इंदौर से अकोला जा रही बस खाई में पलटी, दर्जनों घायल

 बुरहानपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में शनिवार की सुबह सवेरे बड़ा हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी बस खाई में पलटने से कई यात्री घायल हो गए है। जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटना बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, इंदौर से अकोला लेकर जा रही यात्री बस बुरहानपुर में हादसे का शिकार हो गई। हादसा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जन्सोदी के पास हुई है। इस हादसे में 15 घायलों को हॉस्पिटल लाया गया है। मौके पर 4 एंबुलेंस पहुंची हुई हैं। इंदौर से अकोला जा रही बस जसोन्दी के पास अचानक से खराब हो गई। गाड़ी के सुधारने के लिए ड्राइवर नीचे उतरा और उसमें पानी डालने लगा। ढलान में होने की वजह से बस को रोकने के लिए उसने उसके टायर के नीचे वोट लगाया था। बस के अंदर यात्रियों के बीच धक्का मुक्ति होने पर टायर के नीचे से वोट हट गया। सपोर्ट हटने से बस खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने के साथ ही चीख फुकार मच गई। कुछ लोग पहले से ही बस में से नीचे उतरे हुए थे। उन्होंने तुरंत दौड़कर बस में दबे यात्रियों को निकालने का प्रयास किया। कुछ यात्री खुद चलकर बाहर आने लगे इस तरह 19 ...

चुनाव से पहले आदतन अपराधियों पर कसा शिकंजा, 24 को किया जिलाबदर

   खरगोन (ब्यूरो) - जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदतन अपराधियो को पुलिस अधीक्षक खरगोन से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत 24 व्यक्तियों के विरुद्ध जिलाबदर के आदेश पारित किए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी किसी तरह की चूक न हो पाए जिससे मतदान प्रभावित हो। इसी के चलते लगातार पुराने अपराधियों पर इस तरह की कार्रवाई जिले में की जा रही है। खरगोन जिला कलेक्टर शर्मा के जारी आदेशानुसार जिले के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है। बागोद फाटा थाना बलवाडा निवासी रवि पिता भगवान ठाकुर,  जबरन कालोनी नया मछली बाजार थाना बड़वाह निवासी योगेश पिता जगदीश वर्मा, टावर बैडी थाना बड़वाह निवासी सोनु उर्फ मायकल पिता रामेश्वर सोनगिरे,  नागेश्वर मंदिर के पास बड़वाह थाना बड़वाह निवासी आकाश पिता देवीसिंह कदम,  महेश्वर रोड़ ...

ठेकेदार ने अफसरों को बना रखा है ठेकों में पार्टनर, इसलिए बगैर काम के आसानी से बिल हो जाते हैं मंजूर

  इंदौर (ब्यूरो) - नगर निगम में 26 करोड़ का ड्रेनेज लाइन घोटाला सामने आया है। जिन पांच फर्मों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पांचों फर्मों के कर्ता-धर्ता फरार है। इन फर्मों पर पहले भी अफसर मेहरबान रहे हैं और 20 करोड़ रुपये से ज्यादा इनके खातों में नगर निगम जमा कर चुका है। पैसा जमा करने के दो घोटाले दूसरे कामों की फाइल खंगालने पर पता चले हैं। पैमेंट होते ही ठेकेदार तत्काल रुपये विड्राल कर लेते थे। यह भी पता चला है कि ठेकेदारों के पीछे नगर निगम के अफसरों का ही दिमाग है। उन्होंने ही नगर निगम में ठेकेदार खड़े किए और उन्हें बगैर कामों के आसानी से बिल मंजूर हो जाते हैं। घोटाला करने वाली दो फर्म नींव कंस्ट्रक्शन और किंग कंस्ट्रक्शन आपस मेें रिश्तेदार हैं। एक ठेकेदार की उम्र ही 80 साल है। पांचों फर्मों में अफसरों की सांठ-गांठ और अघोषित साझेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि बिल लगाने में ठेकेदारों ने नगर निगम के असली दस्तावेजों का ही इस्तेमाल किया है। अफसरों द्वारा खुद के ठेकेदारों से काम कराने की परंपरा नगर निगम में सालों पुरानी है। अफसर कई मलाइदार काम अपने ठेकेदारों से करात...

साबुन की पेटी ले जा रहे शासकीय शिक्षक के साथ शराब ठेकेदार के गुर्गों ने की मारपीट, बीच बचाव में आए लोगो को भी पीटा

  बड़वानी (ब्यूरो) - जिले में शराब ठेकेदार के व्यक्तियों ने एक शासकीय शिक्षक के साथ ग्राम कल्याणपुरा के पास शराब की पेटी ले जाने के शक में लाठी, डंडों और पत्थर से जमकर मारपीट की। हमले में घायल हुए शिक्षक दिनेश मुजाल्दे घायल अवस्था में ही नगर के कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि वह ड्यूटी कर अपनी बाइक से किराना समान लेकर कल्याणपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में शराब कम्पनी सोम ग्रुप के शराब ठेकेदार राज के लोग बोलेरो वाहन से आए और शराब की पेटी से भरा बॉक्स समझ कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस दौरान घटना देख बीच बचाव करने आए कल्याणपुरा के ही निवासी नरेंद्र चौहान के साथ भी ठेकेदार के लोगों ने मारपीट की। जबकि शिक्षक ने बताया कि वह तो केवल कपड़े धोने के साबुन का बॉक्स लेकर जा रहे थे, ना की शराब की पेटी, और उन्होंने मारपीट कर रहे लोगों को समझाया भी, की वे शासकीय शिक्षक हैं। लेकिन वे लोग फिर भी नहीं रुके और उनके साथ लगातार मारपीट करते रहे। इधर कोतवाली पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है, तो वहीं पूरे मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस वालों ...

11 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, तस्करी की धारा में मामला दर्ज

उज्जैन (निप्र) - महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि लालपुल के समीप एक युवक नशा करने वालों को मादक पदार्थ बेचने के लिये पहुंचा है। वह क्षेत्र में कई दिनों से दिखाई दे रहा था, उसके पास नशा करने वालों की आवाजाही बनी रहती है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की और युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली। उसके पास एक प्लास्टिक की थैली बरामद हुई। जिसमें मादक पदार्थ स्मैक रखी हुई थी। थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम इकरार उर्फ अब्बासी निवासी कोट मोहल्ला होना बताया। पुलिस ने उसके पास से 11 ग्राम स्मैक बरामद किया है। जो 22 हजार रुपये कीमत की होना सामने आई है। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। स्मैक लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

लंबा हाथ मारने के पहले पटवारी गिरफ्तार, डेढ़ लाख घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है, इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला देवास जिले का है जहां एक पटवारी लंबा हाथ मारने के पहले धरा गया। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने उसे डेढ़ लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। प्रार्थी घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा ने 24 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि हल्का नंबर 88 का पटवारी मनोहर बिलावले जमीन का सीमांकन करने के लिए दो लाश 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान से कराई गई। आरोपी पटवारी सीमांकन के लिए पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए लेना तय हुआ। शिकायत सत्य पाए जाने पर आज लोकायुक्त की आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया। आवेदक द्वारा आरोपी पटवारी को मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे देने बुलाया, जहां आवेदक ने नगद ₹50,000 और ₹100000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया। उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते टीम में पकड़ लिया। कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक ...

लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया शिक्षा विभाग का कर्मचारी

  धार (ब्यूरो) - लोकायुक्त इंदौर की टीम ने धार जिले में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने शिक्षा विभाग के ब्लॉक ऐकडेमिक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी का नाम बृजमोहन गर्ग बताया जा रहा है। धार जिले के कुक्षी तहसील के शख्स ने आरोपी की शिकायत लोकायुक्त से की थी। धार जिले के कुक्षी के आवेदक दशरथ बामनिया की पत्नी सीमा बामनिआ ने वर्ष 2017 से ग्राम रसवा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में गायत्री स्व-सहायता समूह के माध्यम से मध्यान्न भोजन के संचालन का कार्य किया जाता है। निसरपुर विकासखंड के विद्यालयों के निरीक्षण का कार्य बृजमोहन गर्ग द्वारा किया जाता है। मिड-डे मील के लिए गेहूं और चावल शासन द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाता है। इसके अलावा 12,000 रुपये की राशि प्रति माह शासन द्वारा तेल,दाल, मसाले, सब्जी, लकड़ी आदि के लिए समूह के खाते में जमा की जाती है। दिनांक 20/3/24 को बृजमोहन गर्ग ने दशरथ बामनिया को बुलाकर कहा कि ‘तुम्हारी पत्नी गायत्री स्व-सहायता समूह चलाती है। जिसके लिए शासन द्वारा प्रतिमाह राशि प्रदान की जाती है। यदि तुम्हारी पत्नी आगे भी समूह का ...

फ़िल्मी स्टाइल में तस्करी : कार से 4 लाख के ड्रग्स बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

   इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर में फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लाखों रुपए की नशे की सामग्री जब्त की गई है। आरोपी युवक चार पहिया वाहन के AC में मादक पदार्थ छुपाकर ले जा रहा था। शहर की बाणगंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार की चेकिंग की तो इस दौरान AC में अलग से ड्रॉज बनाकर मादक पदार्थ ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी और उसी के आधार पर घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन को रोका गया था, जिसमें वाहन चालक साजिद जो की सदर बाजार क्षेत्र का रहने वाला है उसे पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कार में जांच के दौरान AC को खोला गया तो उसके अंदर से 40 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी पहले भी अन्य आपराधिक प्रकरणों में पकड़ा जा चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एडि. डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि तस्कर का नाम...

दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक 58.35 % मतदान, 2019 की अपेक्षा 10 फीसदी कम हुई वोटिंग

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज शाम 6 बजे समाप्त हो गई। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के संबंध में जानकारी दी। मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.35 % मतदान हुआ। इस बार 2019 की तुलना में करीब 10 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। मध्यप्रदेश की इन 6 सीटों पर 2019 में मतदान प्रतिशत 67.64% था। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक की ओवर ऑल वोटिंग 58.35% रही। सबसे ज्यादा होशंगाबाद 67.86% मतदान हुआ। सबसे कम रीवा में मात्र 48.67% वोटिंग हुई। टीकमगढ़ में 59.79%, दमोह में 56.18%, खजुराहो में 56.44%, सतना में 61.77% वोटिंग हुई। विधानसभा वार बात की जाए तो नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पिपरिया में सबसे ज्यादा 73.34% वोटिंग हुई। वहीं रीवा के त्यौंथर में सबसे कम 45.52% वोटिंग हुई।  6 सीटों पर 6 बजे तक का मतदान प्रतिशत खजुराहो 56.18 % रीवा 48.67 % सतना 61.87 % टीकमगढ़ 59.79 % होशंगाबाद 67.16 % दमोह 56.18 %

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 2 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

देवास (निप्र) - लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार लोकायुक्त द्वारा ऐसे भ्रष्ट अफसरों की धर पकड़ की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 2 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी किसान घनश्याम चौधरी ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें फरियादी ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक के अनुसार जिले के बरोठा क्षेत्र के पटाड़ा गांव में रहने वाले किसान की करीब 14 बीघा जमीन के सीमांकन के बदले पटवारी मनोहर बिलावलिया द्वारा उससे 2.10 लाख रिश्वत की मांग की गई। 1.90 लाख रुपए में बात हुई है और किसान द्वारा डेढ़ लाख रुपए देने की बात तय हुई थी। लोकायुक्त ने पहले तो शिकायतकर्ता किसान घनश्याम चौधरी ने की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें बातचीत के दौरान आरोपीगण द्वारा 1.90 लाख रुपए में बात तय हुई। आवेदन पत्र के सत्यापन एवं आरोपियों से हुई बातचीत के आधार पर शुक्र...

एसएन कॉलेज की कंप्यूटर लैब में भीषण आग, 40 कंप्यूटर हुए जलकर राख

 खंडवा (ब्यूरो) - खंडवा के एसएन कॉलेज की कंप्यूटर लैब में गुरुवार यानी आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया। घटना में 40 कंप्यूटर सिस्टम जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है ये घटना सुबह 9 बजे के आस पास की है। यह आग लगने से कंप्यूटर लैब में रखे 40 कंप्यूटर सेट जलकर राख हो गए है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि ये कंप्यूटर की लैब में 80% से ज्यादा नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है, कि वर्ल्ड बैंक द्वारा एसएन कॉलेज को 50 कंप्यूटर दिए गए थे, जिन्हें इस कंप्यूटर लैब में लगाया गया था। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा ने बताया कि एशियन कॉलेज में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग पर काबू पाया गया।

दवा बाजार में भरी सीवेज की गंदगी, कई कॉलोनी में पीने का पानी भी जहरीला

 इंदौर (ब्यूरो) -  देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर के इस दृश्य पर आपको यकीन नहीं होगा। मध्यभारत का सबसे बड़ा दवा बाजार और इंदौर की कई कॉलोनी बीमार हो चुकी हैं। यहां का दवा बाजार देश के हजारों अस्पतालों में दवाई सप्लाई करता है और पिछले दो महीने से यहां के व्यापारी सीवेज के गंदे पानी में बैठकर कारोबार कर रहे हैं। यह न सिर्फ उनके लिए खतरनाक है बल्कि उन हजारों मरीजों और उनके परिजन के लिए भी खतरनाक है जो दिनरात यहां पर दवाएं खरीदने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। गंदगी इतनी अधिक है कि इससे परेशान होकर सौ से अधिक व्यापारियों ने तो अपनी दुकानें ही बंद कर ली हैं। दवा बाजार में एक हजार से अधिक दुकानें हैं। दवा बाजार के आसपास की 15 से अधिक कालोनी में भी यही हाल है। कई जगह पर गंदा पानी भरा हुआ है तो कई जगह लोग सीवेज की गंदगी मिला जहरीला गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। दवा बाजार के बेसमेंट में बनी दुकानों में छतो से गंदा पानी टपक रहा है। करोड़ों रुपए की दवाएं सीवेज के गंदे पानी के बीच रखी हुई हैं। बदबू इतनी आ रही है कि यहां पर बैठना भी मुश्किल है। सबसे अधिक खतरा इन्फेक्शन फैलने का है।...

शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश से पत्ता कट, पीएम मोदी का ऐलान - "मैं शिवराज सिंह को दिल्ली ले जाना चाहता हूं"

हरदा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता श्री शिवराज सिंह चौहान का स्टेट लेवल पॉलिटिक्स से पत्ता कट हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भरे मंच से ऐलान करते हुए कहा कि, मैं शिवराज सिंह को दिल्ली ले जाना चाहता हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के हरदा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर कहा कि संगठन में, मैं और शिवराज साथ काम करते थे। वो मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी सीएम था। वो संसद पहुंचे, तब मैंने महामंत्री के नाते साथ काम किया। मैं एक बार फिर से उन्हें लेकर जाना चाहता हूं। उईके जी संसद में मेरे बहुत अच्छे साथी हैं। हमारे काम करते हैं। आप इन्हें वोट देंगे तो मोदी को शक्ति मिलेगी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद सन 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खुलेआम ऐलान करते हुए कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। इससे पहले भी उन्होंने कई बार कहा था कि वह मध्य प्रदेश की राजनीति करेंगे, केंद्र की राजनीति नहीं करेंगे। बाद में एक इ...

कांग्रेस प्रत्याशी पर धारा 307 का प्रकरणः 10 मई को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का डॉ अक्षय कांति बम सहित अन्य पर धारा 307 का प्रकरण दर्ज हुआ है। मामले में न्यायालय ने 10 मई को उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। यदि अभियुक्तगण की ओर से चलाई गई बंदूक से फरियादी की मुत्यु हो जाती तो हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा सकता था। अतः प्रकरण की परिस्थितियों में अभियुक्तगण के विरूद्ध प्रथम दृष्टया धारा 307 का अपराध बनना पाया जाता है। अभियुक्तगण कांतिलाल एवं अक्षय जमानत पर हैं। उनके अधिवक्ता को आदेशित किया गया कि वह आगामी नियत तिथि 10 मई 2024 को न्यायालय में उपस्थित करें। मामला 17 साल पुराना है। तत्कालीन आईजी इंदौर सुरजीत सिंह व उनके पुत्र सतवीर सिंह की सिक्योरिटी एजेंसी को कांतिलाल बम व अक्षय बम ने यूनुस पटेल की जमीन खाली कराने का ठेका दिया था। प्रार्थी सतवीर की रिपोर्ट पर यूनुस के खिलाफ पुलिस ने झूठा लूट का प्रकरण दर्ज किया था। झूठे साक्ष्य रचने के कारण यूनुस लूट के प्रकरण से दोषमुक्त हो चुके है। प्रकरण में प्रस्तुत प्रथम सूचना प्रतिवेदन से दर्शित है कि घटना दिनांक 4 अक्टूबर 2007 को अभियुक्त...

जीतू पटवारी ने खुलेआम बांटे 500-500 के नोट: विडिओ वायरल, भाजपा ने बताया आचार संहिता उल्लंघन

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जीतू पटवारी 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स एकाउंट से वीडियो शेयर किया है और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। वहीं कांग्रेस ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ फैला रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की नामांकन सभा में खुलेआम 500-500 के नोट वितरित करते रहे। यह मतदाता को प्रलोभन की श्रेणी में आता है। आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। भाजपा इसकी चुनाव आयोग को शिकायत कर जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। वहीं नरेंद्र सलूजा के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा है कि बीजेपी झूठ फैला रही है। यह आचार संहिता के उल्लंघन में बिल्कुल नहीं आता है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा के ...

बोरखेड़ा ग्राम पंचायत में हुआ सरपंच का चुनाव हाईकोर्ट ने किया निरस्त, निर्वाचन अधिकारी पर FIR के निर्देश

देवास (ब्यूरो) - जिले की टोंक तहसील के बोरखेड़ा ग्राम पंचायत में एक जुलाई 2022 को हुए सरपंच के चुनाव को हाई कोर्ट ने निरस्त करते हुए यहां नए सिरे से चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ कोर्ट ने देवास कलेक्टर को निर्देशित किया है कि वे संबंधित निर्वाचन अधिकारी के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए। इस चुनाव में प्रत्याशी रहे कमल सिंह पटेल की ओर से एडवोकेट प्रदीप गुप्ता द्वारा याचिका दायर कर चुनौती दी गई थी। एडवोकेट गुप्ता ने बताया कि इस याचिका में जस्टिस विवेक रूसिया की बेंच ने आज उक्त आदेश दिए। इस चुनाव में धीरज सिंह सरपंच घोषित किया गया था।

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, हत्या में आरोपी का बेटा भी शामिल

बुधनी/सीहोर (निप्र) - मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद में बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना  रेहटी थाने के रेव गांव की है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके बाद बड़े भाई  गोविन्द वामने ने अपने बेटे नीलेश के साथ मिलकर छोटे भाई सुनील पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दलालों के खिलाफ अभियान : 14 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की 8576 रेल टिकिट बरामद

भोपाल (ब्यूरो) - भोपाल मंडल द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे आरक्षण टिकटों के संबंध में अवैध व्यापार करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए मिशन उपलब्ध के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने रानी कमला पति रेल्वे स्टेशन पर तत्काल रेलवे टिकटो का अवैध व्यापार करने वालो पर निगरानी के दौरान छापा मार कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास एक अग्रिम यात्रा का तत्काल रेल आरक्षण टिकट कीमत 3970/- रूपए जब्त की गयी है। टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे 300 से 400 रूपए प्रति टिकिट के लालच में रेल आरक्षण तत्काल टिकट का अवैध व्यापार करते है। इन पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कानूनी कार्रवाई की गयी है।  करोड़ों कीमत की टिकिट जब्त  इस अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में भोपाल मण्डल द्वारा रेलवे में टिकटों का अवैध व्यापार/ काला बाजारी करने वाले टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये रेल अधिनियम 1989 की धारा 143 के तहत 67 प्रकरण दर्ज कर 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं रुपये 2,83,000/- जुर्माना वसूला गया। इन दलालों से कुल 8576 टिकिट ब...

6 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ शुरू, छिंदवाड़ा-मंडला जैसी हाई प्रोफाइल सीटों पर रखी जा रही कड़ी नजर

भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान किया जा रहा है: छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल, और सीधी। इन 6 सीटों पर लगभग 1,13,09,636 मतदाता हैं, जो 88 प्रत्याशियों में से अपने प्रिय प्रत्याशी का चयन करेंगे। वहीं जबलपुर सीट पर 19 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, जबकि मंडला सीट पर केवल 10 प्रत्याशी हैं। जानकारी के अनुसार मतदान का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दिया गया और यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र – परसवाड़ा, लांजी, और बैहर में – मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगा। दरअसल नक्सल गतिविधियों के चलते, जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं। मध्यप्रदेश में 9 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में कुल 15 फीसदी मतदान हो चुकाहै। जबकि बालाघाट में 14.39, शहडोल 13, छिंदवाड़ा 15.50, मंडला 16, जबलपुर 13.50 और सीधी में 11.93 प्रतिशत मतदान हो गया है। हाई प्रोफाइल सीटों पर मतदान वहीं हाई प्रोफाइल सीटों की बात की जाए तो उसमें, छिं...

रतलाम में इंग्लिश टीचर गिरफ्तार, 450 से ज्यादा आपतिजनक फोटो वीडियो मिले

   रतलाम (ब्यूरो) - पुलिस ने इंग्लिश स्पीकिंग क्लास चलने वाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल फोन में से 450 से ज्यादा फोटो वीडियो मिले हैं। सभी फोटो वीडियो महिलाओं के हैं जिन्हें स्पाई कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था। आप है कि पिछले 10 साल से महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा था।  पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक 40 वर्षीय संजय पोरवाल पुत्र मोहनलाल पोरवाल निवासी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है। उसके मोबाइल फोन में अब तक 10 से 12 महिलाओं के साढ़े चार सौ से अधिक अश्लील वीडियो व फोटो पाए गए है। पुलिस लैपटॉप व मेमोरी कार्ड की भी जांच कर रही है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि कोचिंग सेंटल संचालक आरोपित संजय पोरवाल ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो लिए तथा उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा है।अब तक वह उससे करीब पौने पांच लाख रुपये ले चुका है।  मामले ...

लापरवाही : तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने भिगोया उपार्जन केन्द्रों के बाहर पड़ा गेहूं

भोपाल (राज्य ब्यूरो) - कई राज्यों में मौसम का मिजाज  बदलता नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश में भी मौसम की करवटें देखी जा सकती है। तापमान में गिरावट के साथ बारिश और ओलो का असर कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। इसी बीच बदलते मौसम में वेयरहाउस संचालकों  की लापरवाही की खबर सामने आई है। मौसम विभाग की ओर से बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई थी। जिसके बाद भी वेयरहाउस संचालकों  की लापरवाही के चलते गेहूं का भारी नुकसान हुआ है। बे मौसम बारिश से उपार्जन केन्द्रों पर खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। आपको बता दें कि जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देश थे कि किसी भी उपार्जन केंद्र पर खुले में गेंहू इकठ्ठा नहीं करना है। उसके बावजूद जिला प्रशासन के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए उपार्जन केंद्र पर वेयरहाउस संचालकों ने खुले में हजारों क्विंटल गेहूं रखवाया जो बारिश में भीग गया।         प्रदेश के विभिन्न जिलों से उपार्जन केन्द्रों के बाहर खुले में रखे हजारों क्विंटल गेंहू के भीगने के समाचार प्राप्त हो रहे है। छिंदवाडा, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, आद...

24 पिस्टल के साथ हरियाणा व पंजाब के बदमाश गिरफ्तार, सिगनुर में नहीं थम रहा अवैध हथियार निर्माण

 खरगोन (ब्यूरो) - अवैध हथियारों का गढ़ बन चुके सिगनुर सहित जिले के अन्य गांवों में बसे सिगलीगर परिवारों को हथियार निर्माण छोड़ मुख्य धारा से जोड़ने के पुलिस और प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। शायद यही कारण है कि लोकसभा चुनावों के बीच भी भारी मात्रा में न केवल हथियार निर्माण किए जा रहे है। बल्कि बेचे भी जा रहे है। ऐसे ही एक बड़े सौदे का पुलिस ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है। हरियाणा और पंजाब से जिले में अवैध हथियार खरीदने आए बदमाशों को सिगनुर में सिकलीगर युवक से सौदा करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इनसे 24 पिस्टलें बरामद की गई है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण सहित खरीद-फरोख्त का नेटवर्क चिह्नित कर उसे धवस्त करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।          रविवार को मुखबिर से अवैध हथियारों के बड़े सौदे की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने सिगनूर स्थित पानी की टंकी के पास छिपकर नजर रखी गई। तीनों जब हथियारों की लेन-देन करने लगे पुलिस ने दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया, जबकि...

तेज आंधी तूूफान में उड़ा ढाबे का टीन शेड, बाइक सवार समेत 3 लोग घायल

खरगोन (निप्र) - जिले में कल मौसम के अचानक बदलाव के बाद जोरदार हवा आंधी चली। इस दौरान इंदौर इच्छापुर हाइवे के सनावद-बड़वाह मार्ग के बीच सड़क किनारे एक ढाबे के टीन शेड उड़ गए। तेज हवा आंधी से एक ढाबे के टीन शेड ताश पत्तो की तरह उड़कर सड़क से गुजर रहे लोगो पर गिर गए। जिससे इस हादसे में एक बाइक सवार सहित करीब तीन लोग जख्मी हुए है। तेज हवा आंधी चलने के दौरान हादसे का यह वीडियो एक व्यक्ति ने चलती बस से बनाया था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कल खरगोन जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई थी। वही टांडा बरुड के कोठा बुजुर्ग और अन्य इलाकों में ओला वृष्टि भी हुई।

जयकारों से गूंजा मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा का दरबार, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

  देवास (ब्यूरो) - चैत्र नवरात्र को लेकर विश्व प्रसिद्ध माता टेकरी का दरबार सज कर तैयार हो गया है। अल सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। ऐसे में टेकरी स्थित मां तुलजा और मां चामुंडा देवी के दर्शन के लिए देवास आने वाले दर्शनार्थियों का मालवांचल में प्रमुख केंद्र बन जाता है। लाखों संख्या में श्रद्धालु मां के दर पर मत्था टेकने आते हैं। बताया जाता है कि दो देवियों के वास से ही शहर का नाम देवास  हुआ है। मान्यता यह भी है कि माता अपने भक्तों को तीनों रूपों में दर्शन देती है। माता का यह मंदिर सिद्ध क्षेत्र है ,जहां पर कई वर्षों तक ऋषि मुनियों ने तपस्या भी की है। इसलिए तपो भूमि और टेकरी स्थित दो देवियों के वास से ही शहर को देवास कहा जाने लगा और आज विकसित देवास की पहचान भी है। माता के दर पर आने वाले हर भक्त की मनोकामना भी पूरी होती है और मन्नत पूरी होने पर भक्त नंगे पांव तो, कोई घुटनों के बल चलकर मां के दर पर पहुंचते है। चैत्र नवरात्र के पर्व को लेकर प्रशासन द्वार माता टेकरी को आकर्षक विद्युत लाइटिंग से सजाया गया है वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्मी को ध्यान में रखक...

शून्य हो सकता है कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का निर्वाचन, नामांकन में लोन के NPA होने की छिपाई है जानकारी

        जबलपुर (ब्यूरो) - भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि निर्वाचित कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने खुद व अपनी पत्नी रूबीना द्वारा एसबीआई से लिये गए लोन का उल्लेख नामांकन पत्र में नहीं किया है. हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने याचिका की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद निर्धारित की गयी है. ध्रुव नारायण सिंह की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया है "साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य सीट से वह भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी थे. कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने अपने नामांकन में बैंक से लिये गये लोन के संबंध में जानबूझकर जानकारी छुपाई है. इस संबंध में उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष आपत्ति पेश की थी. चुनाव अधिकारी ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया था." याचिका में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उम्मीदवार को आपराधिक तथा वित्तीय स्थिति का विवरण देना आवश्यक है. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्...

तेज हवाओं ने पलटे एशिया के सबसे बड़े सोलर परियोजना के पैनलों में नुकसान की संभावना

ओंकारेश्वर (निप्र) - खंडवा जिले में आकार ले रही एशिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना में मंगलवार देर शाम चली तेज हवाओं से बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, यहां रोजाना सोलर पैनलों को लॉन्च करने से पहले टोइंग और असेंबल करके रखा जाता है। लेकिन इसी बीच शाम के समय चली तेज हवा आंधी से इस परियोजना की लगभग 1.2 मेगावाट के सोलर पैनल हवा से पलट गए हैं। हालांकि, इसके चलते कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है। बुधवार सुबह से इन सभी पैनलों के टेस्टिंग के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकता है। ओंकारेश्वर डैम के बैक वाटर के इंधावड़ी क्षेत्र में एनएचडीसी एवं टाटा कंपनी के द्वारा असेंबल करके रखी जा रही सोलर पैनल में तेज हवाओं के चलते नुकसान हुआ है और लगभग 1.2 मेगावाट की सोलर पैनल के मॉड्यूल हवा से पलटी खा गए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह सभी मॉड्यूल लॉन्चिंग से पहले रिजर्वायर में पार्क करके रखे गए थे, जिसके चलते कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन अब अगले दिन इन सभी पैनल की दोबारा टेस्टिंग के बाद ही नुकसान का सही आकलन मालूम हो पाएगा। वहीं, ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियो...

40 वर्षों से भस्म आरती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महाकाल सेवक की इलाज के दौरान मौत

  धुलेंडी के दिन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग में गंभीर रूप से घायल हुए 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी की हाल ही में मुंबई के अस्पताल में मौत  उज्जैन (निप्र) - हमेशा की तरह इस बार भी 25 मार्च को होली के त्योहार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में बाबा महाकाल को गुलाल लगाया गया था। लेकिन होली के दिन ही सुबह 5:49 बजे भस्म आरती के दौरान गुलाल फेंकने के कारण गर्भ ग्रह में अचानक आग लग गई। इस आग में पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए थे। गंभीर घायलों को तत्काल इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी को आग में 50 प्रतिशत तक झुलसे हुए गंभीर स्थिति में इलाज के लिए इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आग हादसे के लगभग 15 दिन बाद महाकाल मंदिर के सेवक सत्यनारायण सोनी ने मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मंदिर में आग लगने की घटना में 13 अन्य लोग भी घायल हुए थे जिनमें से 9 को इंदौर के अस्प...

लोकायुक्त कार्यवाही : नगर पालिका अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते धरा,बिलों के पेमेंट के एवज में मांगे थे पैसे

   भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश में रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।आए दिन लोकायुक्त टीम द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में भोपाल लोकायुक्त ने नगर निगम के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अकाउंटेंट ने ठेकेदार से बिलों का पेमेंट करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसके शिकायत लोकयुक्त में की गई थी। जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला भोपाल की बैरासिया नगर पालिका का है। यहां गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी को नगर पालिका बैरसिया द्वारा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण करने का ठेका मिला था और जब काम पूरा हुआ तो वह पेमेंट लेने के लिए गया । इस दौरान लेखापाल सचिन कठाने ने बिलों को पास कराने के लिए गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी से 10 परसेंट यानि 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और पहली किस्त के रुप में 20 हजार रुपए मांगे थे।     इसकी शिकायत कांट्रेक्टर सुनील कुमार ने भोपाल लोकायुक्त से की थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने जांच की और मामल...

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने किये पुलिस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी

 गृह विभाग के आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी क इनाम शामिल हैं वहीं एक डीएसपी का पहले किया गया तबादला निरस्त करने का भी आदेश है भोपाल (ब्यूरो) - इस समय देश के आम चुनाव की आचार संहिता प्रभावी है, निर्वाचन आयोग के पास पूरी शक्तियां निहित हैं, उन्हीं शक्तियों का उपयोग करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कुछ पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान पद स्थापना स्थल से हटाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी किये गेट तबादला आदेश में 2 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का नाम है इसके अतिरिक्त एक डीएसपी का तबादला निरस्त करने का भी जिक्र है। आदेश में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (योजना) पुलिस मुख्यालय अभिषेक दीवान को एडिशनल एसपी शहडोल पदस्थ किया है जबकि सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस मुख्यालय के एल बंजारे को एडिशनल एसपी बैहर जिला बालाघाट पदस्थ किया है। आदेश में डीएसपी कार्यवाहक डीएसपी पुलिस मुख्यालय (अअवि) भरत नोटिया को कार्यवाहक डीएसपी गुना , कार्यवाहक डीएसपी मुख्यालय (अजाक ) सीहोर को प्रवीण त्रिपाठी को कार्यवाहक एसडीओपी लहार...

बैतूल संसदीय क्षेत्र का चुनाव स्थगित, बदलेगी लोकसभा चुनाव की तारीख

 बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत,  रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन की घोषणा की बैतूल (ब्यूरो) - बैतूल संसदीय क्षेत्र का लोकसभा चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बैतूल संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। मंगलवार को बसपा के प्रत्याशी का निधन हो जाने के कारण 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त होने के बाद बैतूल संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया की आगामी कार्रवाई होगी। बैतूल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन की घोषणा कर दी है।  रिटर्निंग अधिकारी का बयान- यह है नियम  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 अंतर्गत बैतूल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन की घोषणा में कहा है कि एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि, लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अ.ज.जा.) से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनै...

शिव ज्योति अर्पणं : 5 लाख 51 हजार दीपकों से जगमगाए शिप्रा नदी के घाट, सपरिवार पहुंचे सीएम मोहन यादव

  उज्जैन (निप्र) - मध्यप्रदेश के उज्जैन में गुड़ी पड़वा पर्व पर यानि 9 अप्रैल को उज्जैन नगर का गौरव दिवस मनाया गया. साथ ही विक्रम संवत 2081 का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान यहां शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 5 लाख 51 हजार दीपकों की रोशनी से शिप्रा के घाट रोशन हुए. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रमुख गायक जुबिन नौटियाल सहित लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे. 9 अप्रैल को बाबा महाकाल की नगरी लाखों दीपकों से जगमगा उठी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव सपरिवार शामिल हुए थे. फिर दत्त अखाड़ा घाट पर सीएम ने दीप प्रज्वलित किया और नाव में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं जुबिन को सुनने व दीप प्रज्वलित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिप्रा के घाटों पर पहुंचे थे. जुबिन नौटियाल के गानों की आवाज सुनते ही वहां पर मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. जुबिन के गानों की धुन पर घाटों में मौजूद लोग थिरकने को विवश हो रहे थे. इस कार्यक्रम में मौजूद उज्जैन नगर न...

भू-जल लेवल गिरने से इंदौर समेत मध्य प्रदेश के 86 ब्लॉक में पेयजल संकट का अलर्ट

  इंदौर में भूजल का स्तर 2012 में 150 मीटर था, जो 2023 में 160 मीटर से अधिक हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि भूजल दोहन इसी गति से जारी रहा तो 2030 तक भूजल स्तर 200 मीटर से अधिक गहरा हो सकता है. भूजल स्तर में गिरावट के कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं. भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के इंदौर के शहरी क्षेत्र, धार के तिरला, राजगढ़ के नरसिंहगढ़, सीहोर के आष्टा और छिंदवाड़ा ब्लॉक का भूजल स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. इसका खुलासा केंद्रीय भूमिजल आयोग के वर्ष 2023 की रिपोर्ट में हुआ है. इसमें बताया गया है कि प्रदेश में 60 ब्लॉक ऐसे हैं, जो अभी सेमी क्रिटिकल श्रेणी में हैं. यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो यहां के हालात भयावह होंगे. वहीं 26 ब्लॉक ऐसे में हैं, जहां भूजल का अत्याधिक दोहन किया जा रहा है. हालांकि अभी भी प्रदेश के 226 ब्लॉक में भूजल का स्तर ठीक है. केंद्रीय भूमिजल आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश में भूजल का 90 प्रतिशत पुनर्भरण वर्षा के जल से होता है. यदि वर्ष 2023 की बात करें तो मानसून के बाद जितना भूजल बढ़ा, उसमें से 58.75 प्रतिशत भूजल का दोहन कर लिया गया. इसमें 90 प्रतिशत भूजल का...