लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव की तुलना में 8% कम मतदान हुआ। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता श्री अमित शाह ने भोपाल में सबको फटकार लगाई। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसी भी मंत्री के इलाके में वोट प्रतिशत कम रहा तो इसके लिए उसे जिम्मेदार माना जाएगा, और इसी के आधार पर उसके भविष्य का निर्धारण किया जाएगा। इशारा स्पष्ट था कि यदि किसी भी मंत्री के इलाके का मतदान प्रतिशत कम हुआ तो उसकी कुर्सी चली जाएगी और यदि पूरे मध्य प्रदेश का मतदान प्रतिशत कम हुआ तो डॉ मोहन यादव की कुर्सी (मुख्यमंत्री पद) चली जाएगी। कन्नोद/देवास (चक्र डेस्क) - हाल ही में हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत को लेकर भारतीय जनता पार्टी में अंदरुनी रूप से खलबली मची हुई है. राज्य में 60% से कम मतदान होने पर भाजपा ने जो गुणा भाग किया है उसको लेकर भाजपा के आलाकमान राज्य में हुए चुनाव में जातिगत मतदान प्रतिशत का अंदरुनी रूप से जो आकलन किया उसको देखते हुए अभी तक हुए लोकसभा सीटों पर भाजपा को लग रहा है कि परिणाम विप...