खरगोन (ब्यूरो) - जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आदतन अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदतन अपराधियो को पुलिस अधीक्षक खरगोन से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत 24 व्यक्तियों के विरुद्ध जिलाबदर के आदेश पारित किए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी किसी तरह की चूक न हो पाए जिससे मतदान प्रभावित हो। इसी के चलते लगातार पुराने अपराधियों पर इस तरह की कार्रवाई जिले में की जा रही है। खरगोन जिला कलेक्टर शर्मा के जारी आदेशानुसार जिले के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है।
- बागोद फाटा थाना बलवाडा निवासी रवि पिता भगवान ठाकुर,
- जबरन कालोनी नया मछली बाजार थाना बड़वाह निवासी योगेश पिता जगदीश वर्मा,
- टावर बैडी थाना बड़वाह निवासी सोनु उर्फ मायकल पिता रामेश्वर सोनगिरे,
- नागेश्वर मंदिर के पास बड़वाह थाना बड़वाह निवासी आकाश पिता देवीसिंह कदम,
- महेश्वर रोड़ जयमलपुरा थाना बड़वाह निवासी राकेश पिता फुलचंद चौहान,
- ग्राम आलीखुर्द थाना सनावद निवासी नाना उर्फ भारतसिंह पिता कमलसिंह चौहान
- तवडीपुरा थाना सनावद निवासी अमित पिता बाबुलाल बैसवार,
- सताजना थाना सनावद निवासी प्रेमलाल पिता बाबुलाल जायसवाल,
- तवडीपुरा थाना सनावद निवासी करण पिता निर्मल उर्फ निम्मु प्रजापत,
- तवडीपुरा थाना सनावद निवासी नीरज उर्फ छोटू पिता नैनसिंह
- ग्राम सगडियाव थाना सनावद निवासी मेहमूद पिता नियामत खां को
- बोरावां थाना कसरावद निवासी अरूण पिता सीताराम अडतिया,
- दोगांव थाना कसरावद निवासी संतोष उर्फ मनु पिता जोगीलाल,
- तालाब चौक थाना खरगोन निवासी नवाज पिता आशिक शेख,
- झकरिया मस्जिद के पास थाना खरगोन निवासी मोहनसीन उर्फ नाटी पिता तस्लिम,
- इस्लामपुरा थाना खरगोन निवासी सलमान पिता रसीद,
- बनीहार रोड थाना ऊन निवासी राहुल पिता रामलाल चौहान,
- संजय नगर झिरन्या थाना चैनपुर निवासी अमजद पिता पीरू,
- झिरन्या कोडिखाल थाना चैनपुर निवासी साकलराम पिता गंगाराम बंजारा,
- ढापला हा. मु. महालक्ष्मी नगर थाना महेश्वर निवासी रोशन पिता दरियाव वर्मा,
- झिरन्या थाना चैनपुर निवासी ईशाक पिता मुश्ताक,
- बादेवला थाना बलकवाड़ा निवासी जितेन्द्र पिता मुन्ना,
- कोठा बुजुर्ग थाना चैनपुरा निवासी भुरेलाल पिता बदा जाधव,
- नवलपुरा धुलकोट थाना भगवानपुरा निवासी मांगीलाल पिता नत्यु कहार,
Comments
Post a Comment